यूनियन बैंक किस बैंक में मर्ज हुआ है Union bank kis bank mein merge hua Hai जानने आये हैं तो सबसे पहले बताना चाहूँगा, यूनियन बैंक हमारे देश भारत का पुराना और सार्वजनिक क्षेत्र का प्रमुख बैंक है । इस बैंक की स्थापना 11 नवंबर 1919 में निजी बैंक के रूप में की गई थी । हालांकि 19 जुलाई 1969 में भारत सरकार ने इसका राष्ट्रीयकरण करने के उपरांत अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया था । अब कुछ वर्ष पहले 01 अप्रैल, 2020 को यूनियन बैंक में आंध्रा बैंक तथा कॉर्पोरेशन बैंक को मर्ज किया गया है । जिसके बाद यह बैंक और भी अधिक शाखाओं वाला बड़ा बैंक बन चुका है ।
यूनियन बैंक किस बैंक में मर्ज हुआ है? |
FAQ
यूनियन बैंक में कौन कौन सा बैंक विलय हुआ है?
यूनियन बैंक में आंध्रा बैंक तथा कॉर्पोरेशन बैंक का विलय हुआ है ।
यूनियन बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
यूनियन बैंक का राष्ट्रीयकरण 19 जुलाई 1969 में हुआ ।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया हेल्पलाइन नंबर क्या है?
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का हेल्पलाइन नंबर 1800222244 है ।
क्या यूनियन बैंक ग्राहक सेवा 24 घंटे है?
यूनियन बैंक का कॉल सेंटर ग्राहकों को एक निरंतर 24 x 7 x 365 बैंकिंग सेवा प्रदान करता है ।
ये भी जानिए:-
यूको बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?
केनरा बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?
किस बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?
कौन सी बैंक में खाता खुलवाना बेहतर है?
इलाहाबाद बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?
बैंक ऑफ इंडिया का विलय किस बैंक में हुआ?
इंडियन ओवरसीज बैंक किस बैंक में मर्ज हुआ है?
Post a Comment