यूको बैंक होम लोन दस्तावेजों की आवश्यकता UCO Bank Home Loan Important Documents

यूको बैंक होम लोन दस्तावेजों की आवश्यकता UCO Bank Home Loan Important Documents के बारे में जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है । जी हाँ आज-कल सभी बैंकों की तरह यूको बैंक भी अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरों पर होम लोन ऑफर कर रही है । लेकिन इसके लिए यूको बैंक द्वारा कुछ नियम और शर्तें बनाई गई है । अर्थात यूको बैंक में होम लोन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है । अगर आपको घर बनाने, खरीदने या घर नवीनीकरण के लिए यूको बैंक से होम लोन चाहिए तो, इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े, इस आर्टिकल में जानकारी दी गई है यूको बैंक होम लोन के लिए पात्रता क्या है, यूको बैंक होम लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज कौन-कौन से चाहिए, यूको बैंक में होम लोन की ब्याज दर क्या है और यूको बैंक होम लोन के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं ।



यूको बैंक होम लोन दस्तावेजों की आवश्यकता UCO Bank Home Loan Important Documents
यूको बैंक होम लोन दस्तावेजों की आवश्यकता UCO Bank Home Loan Important Documents




यूको बैंक होम लोन के लिए पात्रता (UCO Bank Home Loan Eligibility)


यूको बैंक होम लोन की पात्रता शर्तें निम्नानुसार हैं:


1. न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए ।

2. अधिकतम आयु 75 वर्ष रहना चाहिए ।

3. पास में वैध दस्तावेज होना आवश्यक है ।

4. भारतीय और गैर भारतीय दोनों शामिल है ।

5. वेतनभोगी और गैर वेतनभोगी दोनों शामिल है ।



यूको बैंक होम लोन दस्तावेजों की आवश्यकता (UCO Bank Home Loan Documents)


1. विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म 

2. पासपोर्ट साइज फोटो

3. पैन कार्ड

4. केवाईसी डॉक्यूमेंट (कोई भी एक)

5. आधार कार्ड

6. ड्राइविंग लाइसेंस

7. पासपोर्ट

8. वोटर आई कार्ड

9 बैंक पासबुक

10. फोटो क्रेडिट कार्ड

11. कंपनी द्वारा स्वीकृत कोई अन्य फोटो आईडी

12. आय डॉक्यूमेंट सैलरीड व्यक्ति के लिए

13. पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप

14. फॉर्म-16 और दो साल का इनकम टैक्स रिटर्न (ITR)

15. बैंक स्‍टेटमेंट पिछले 6 महीने जिसमें सैलरी जमा की जाती है ।


गैर वेतनभोगी व्यक्ति के लिए


1. ITR और वित्तीय विवरण एक सीए द्वारा संपादित और प्रमाणित ।


2. पिछले बारह महीनों का बैंक स्टेटमेंट


3. नवीनतम पार्टनरशिप डीड पार्टनरशिप फर्म के मामले में


4. कंपनी के मामले में नवीनतम मेमोरेंडम और आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन ।


5. सीमित देयता भागीदारी के मामले में LLP एग्रीमेंट ।


6. प्रॉपर्टी डयॉक्‍यूमेंट उस प्रॉपर्टी के शीर्षक डयॉक्‍यूमेंट जिसके लिए होम लोन मांगा गया है ।



यूको बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट (UCO Bank Home Loan interest rate)


यूको बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.45% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं । यह 30 साल तक की अवधि के लिए संपत्ति की लागत के 90% तक की लोन राशि प्रदान करता है । यूको बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट में समय समय पर बदलाव होते रहती हैं । वर्तमान स्थिति को जानने के लिए यूको बैंक वेबसाइट पर जरूर जायें ।



यूको बैंक होम लोन अप्लाई कैसे करें (UCO Bank Home Loan Apply)


यूको बैंक होम लोन अप्लाई के लिए बैंक के नज़दीकी शाखा में जाकर ज़रूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं । या यूको बैंक के ऑफिशियल बेवसाइट की सहायता ले सकते है ।



FAQ


यूको बैंक होम लोन की योग्यता कैसे निर्धारित की जाती है?


होम लोन की योग्यता आय और भुगतान क्षमता के आधार पर निर्धारित की जाती है ।



यूको बैंक होम लोन लेने में कितना समय लगता है?


यूको बैंक होम लोन लेने में आमतौर पर 10 कार्य दिवस लगता है ।



यूको बैंक होम लोन के लिए न्यूनतम आयु कितनी है?


यूको बैंक होम लोन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित है ।



यूको बैंक होम लोन के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु क्या है?


यूको बैंक होम लोन के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु 75 वर्ष है ।



क्या मुझे यूको बैंक में होम लोन के लिए गारंटर की आवश्यकता है?


नहीं, जिस संपत्ति के लिए होम लोन मांगा जाता है, वह तब तक गिरवी रहता है जब तक कि लोन राशि पूरी तरह से चुकता नहीं हो जाता ।



यूको बैंक होम लोन के लिए क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए?


6.90% प्रति वर्ष की न्यूनतम ब्याज दर यूको बैंक होम लोन के लिए 750 या इससे अधिक के सिबिल स्कोर चाहिए । हालांकि, कम सिबिल स्कोर वाले लोग भी आवेदन कर सकते हैं ।



ये भी जानिए:-


यूको बैंक में लोन लेना है?

बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेना है?

भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेना है?

सिविल खराब होने पर क्या करना चाहिए?

सिविल खराब पर कौन सी बैंक लोन देती है?

सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है?

लोन के लिए बैंक मैनेजर से बात कैसे करे?

होम लोन के लिए सिबिल कितना होना चाहिए?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post