भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेना है (Bhartiya State Bank Se Loan Lena Hai)

भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेना है (Bhartiya State Bank Se Loan Lena Hai) तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है । जी हां वर्तमान समय में देखा जाए तो भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे प्रसिद्ध और सबसे बड़ा बैंक है जिसके द्वारा कई प्रकार के लोन न्यूनतम ब्याज दरों पर ऑफर किया जा रहा है । अगर आपको अपने किसी कार्य को पुरा करने के लिए पैसों की शक्त ज़रूरत है तो आपके लिए भारतीय स्टेट बैंक एक अच्छा विकल्प है । तो चलिए देर किए बिना भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है यानी भारतीय स्टेट बैंक से लोन कैसे मिलेगा जल्दी से जान लेते हैं ।



भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेना है (Bhartiya State Bank Se Loan Lena Hai)
भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेना है (Bhartiya State Bank Se Loan Lena Hai)




भारतीय स्टेट बैंक कितने प्रकार के लोन देती है?


भारतीय स्टेट बैंक आवेदकों की आवश्यकता अनुसार कई प्रकार के लोन देती है, जिसमें पर्सनल लोन, होम लोन, क्रेडिट कार्ड पर लोन, व्यवसाय या स्वरोजगार मुद्रा लोन आदि शामिल है ।


स्टेट बैंक लोन स्कीम के प्रकार


1. गृह लोन

2. पर्सनल लोन

3. शिक्षा पर लोन

4. क्रेडिट कार्ड लोन

5. बिज़नेस लोन

6. Loan against Security

7. Online Pre Approved Personal Loan

8. Car Loan, आदि ।



स्टेट बैंक लोन स्कीम की ब्याज दरें


स्टेट बैंक लोन स्कीम के प्रकार और उसकी ब्याज़ दरे (प्रति वर्ष) निम्नलिखित प्रकार है:-


1. एक्सप्रेस एलीट स्कीम पर्सनल लोन - 9.60% से शुरु


2. पेंशन लोन (प्री-एप्रूव्ड पेंशन लोन सहित) - 9.75% से शुरु


3. एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन - 10.60% से शुरु


4. एक्सप्रेस पावर पर्सनल लोन - 10.70% से शुरु


5. एक्सप्रेस क्रेडिट इंस्टा टॉप-अप पर्सनल लोन - 11.50% से शुरु


6. एक्सप्रेस क्रेडिट गैर-स्थायी कर्मचारी पर्सनल लोन - 12.60% से शुरु


7. प्री-एप्रूव्ड पर्सनल लोन (PAPL) - 15.65% से शुरु


8. क्लीन ओवरड्राफ्ट पर्सनल लोन - 10.85% से शुरु


(नोट:- स्टेट बैंक समय-समय पर ब्याज दरों में बदलाव करते रहता है, इसलिए वर्तमान ब्याज दर जानने के लिए ऑफिशियल बेवसाइट जरूर जाये)



भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेने की पात्रता


1. भारत के मूल नागरिक होना आवश्यक है ।


2. न्यूनतम आयु 18 साल की होनी चाहिए । 


3. पास में वैध दस्तावेज होना चाहिए ।


4. खुद का आय का एक स्त्रोत होना चाहिए ।


5. मासिक आय कम से कम 15 हजार होनी चाहिए ।


6. पेंशन लोन के लिए 76 साल से अधिक आयु नही होनी चाहिए ।



स्टेट बैंक से लोन लेने के लिए क्या क्या प्रूफ चाहिए?


1. भारतीय स्टेट बैंक में एक खाता होना चाहिए ।

 

2. पहचान हेतु आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस आदी में से कोई एक चाहिए ।


3. पता प्रमाण हेतु बिजली बिल या गैस बिल और पैन कार्ड चाहिए ।


4. आय का स्त्रोत और आयकर रिटर्न की फाइल इतियादी चाहिए ।



भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेने के फायदे क्या हैं?


1. कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है । 


2. कम ब्याज दरों पर लोन मिल जाता है । 


3. काफ़ी जल्दी प्रोसेस होती है और लोन राशि खाते में भेज दी जाती है ।



भारतीय स्टेट बैंक से लोन कैसे लें?


भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेने के लिए इसके नज़दीकी बैंक शाखा में ज़रूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा । या एसबीआई Yono App के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।



ये भी जानिए:-


बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेना है?

सिविल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा?

सिविल खराब होने पर क्या करना चाहिए?

सिविल खराब पर कौन सी बैंक लोन देती है?

सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है?

होम लोन के लिए सिबिल कितना होना चाहिए?

आधार पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post