सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है (CIBIL Score Kitne Din Mein Update Hota Hai) जानने आये हैं तो आपको भलीभाँति पता होगा कि, बैंक या अन्य वित्तीय संस्थाओ से किसी भी प्रकार का लोन आवेदन के लिए सिबिल स्कोर का अच्छा होना अत्यंत आवश्यक है । अन्यथा कम या खराब सिबिल स्कोर के कारण लोन आवेदन को नामंजूर कर दिया जाता है । अगर आपका सिबिल कम या खराब है तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है । क्योंकि आज इस लेख में हम बताने वाले है सिबिल स्कोर कैसे सुधारे जा सकते हैं, सिबिल स्कोर अपडेट कौन करता है और सिबिल स्कोर कितना दिन में अपडेट होता है । यदि आप इन सभी सवालों का जवाब प्राप्त करना चाहते हैं तो पूरी लेख अंत तक जरूर पढ़े ।
सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है? |
सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है?
आमतौर पर, सिबिल स्कोर 30 से लेकर 45 दिनों में अपडेट होता है, क्योंकि मासिक आधार पर ये प्रक्रिया होती रहती है, पर कभी-कभी 45 दिनों के बाद और 90 दिन तक सिबिल स्कोर अपडेट होता है । अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो इसे बढ़ाने के लिए अपनी लोन का किश्त समय पर भरने की कोशिश करें । इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के बिलों का पेमेंट भी वक्त पर करें ।
सिबिल स्कोर सही करने का तरीका
1. समय पर लोन, क्रेडिट कार्ड बिल, ईएमआई का भुगतान करें ।
2. पहले से कोई बकाया लोन है तो दूसरे लोन के लिए आवेदन नही करें ।
3. सिबिल स्कोर को सही से जांचे, गलत स्कोर मिलने पर अपने बैंक या सिबिल ब्यूरो की वेबसाइट पर संपर्क करें ।
सिबिल स्कोर अपडेट कौन करता है?
सिबिल स्कोर ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड या क्रेडिट ब्यूरो अपडेट करती है । सिबिल स्कोर के लिए कहीं भी पंजीकरण करना नही पड़ता है । केवल वित्तीय गतिविधि और लोन/क्रेडिट कार्ड लेने पर आपकी एक प्रोफाइल बन जाती है ।
सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?
नीचे दिए गए निम्नलिखित वेबसाइट में किसी एक वेबसाइट पर जाकर सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं:-
1. Cibil.com
2. Paisabazar.com
3. Wishfin.com
4. Bajajfinserv.in
5. Paytm app & Website
6. BankBazar.com
FAQ
क्या सिबिल स्कोर बढ़ सकता है?
जी हाँ, समय पर लोन, क्रेडिट कार्ड बिल, ईएमआई का भुगतान करने से सिबिल स्कोर बढ़ सकता है ।
सिबिल रिपोर्ट कब अपडेट होती है?
सिबिल स्कोर 30 से लेकर 90 दिनों तक अपडेट होती है ।
ये भी जानिए:-
सिविल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा?
सिविल खराब होने पर क्या करना चाहिए?
सिविल खराब पर कौन सी बैंक लोन देती है?
सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है?
Post a Comment