बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता खोलें (Bob Mein Online Khata Kaise Kholen)

बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता खोलें (Bob Mein Online Khata Kaise Kholen) अधिकांश लोग जानना चाहते हैं, क्योंकि बैंक ऑफ बड़ौदा देश का प्रसिद्ध सरकारी बैंक है, और इस बैंक के द्वारा कई प्रकार के खाता खोलने की सुविधा प्रदान किया जा रहा है । अगर आपको बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलना है अर्थात बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाना है तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खुलता है और बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए



बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता खोलें (Bob Mein Online Khata Kaise Kholen)
बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता खोलें (Bob Mein Online Khata Kaise Kholen)




बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के फायदे


1. बैंक ऑफ बड़ौदा सरकारी बैंक है, इसमें पैसा डुबने की आशंका ना के बराबर है ।


2. खाते में जमा धन पर ब्याज के साथ-साथ डेबिट कार्ड और चेकबुक की सुविधा दी जाती है ।


3. खाताधारको को नेटबैकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्रदान किया जाता है ।



बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने की पात्रता


1. आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए ।


2. उम्र 18 वर्ष और इससे अधिक होनी चाहिए ।


3. सरकार द्वारा प्रमाणित दस्तावेज होनी चाहिए ।


4. नाबालिग खाता के लिए अभिभावक का दस्तावेज होना जरूरी है । 



बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए दस्तावेज


1. आवेदक का नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो ।


2. आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से कोई एक ।


3. पैन कार्ड, बिजली बिल और न्यूनतम जमा राशि


4. नाबालिग खाता के लिए बच्चें का आधार, स्कूल आईडी और अभिभावक का आधार, पैन कार्ड ।



बैंक ऑफ बड़ौदा में कितने प्रकार के खाता खोल सकते हैं? 


1. प्लेटिनम बचत खाता

2. सुपर बचत खाता

3. वेतन क्लासिक खाता

4. महिला शक्ति बचत खाता

5. शताब्दी बचत खाता

6. लाभ बचत खाता

7. बुनियादी बचत खाता

8. चैंपियन खाता

9. एसबी स्वयं सहायता समूह खाता



बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?


1. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए Bob World ऐप को इंस्टॉल करना होगा । 


2. Bob World ऐप इंस्टॉल के बाद खोलें और और सभी परमिशन को Allow कर दें ।


3. आगे की प्रक्रिया के लिए अपनी पसंद के मुताबिक भाषा का सेलेक्ट करें ।


4. Bob World ऐप के होमपेज में B3 Plus Account विकल्प के नीचे Explore Benefits विकल्प पर क्लिक करें ।


5. इसके बाद B3 Plus Account फीचर्स दिखाई देंगे । इसे पढ़कर Apply बटन पर क्लिक करें ।


6. ईमेल और मोबाइल नंबर इंटर करें और सभी डिक्लरेशन को सेलेक्ट और Next करें ।


7. ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन लिंक प्राप्त आयेगा, जिसे खोलकर वेरीफाई कर लें ।


8. अब खाता खोलने के लिए सभी Term And Condition को Accept और Next करें ।


9. पैन नंबर और आधार नंबर Enter करें, और फिर Consent को Accept एवं Next कर दें ।


10. आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, जिसे बॉक्स में भरें और Next कर दें ।


11. नेक्स्ट पेज में बैंक ऑफ बड़ौदा का ब्रांच चुने, जिस ब्रांच में खाता खुलवाना चाह रहे हैं ।


12. अब व्यक्तिगत जानकारी सही-सही भरना होगा जैसे कि पिता का नाम, माता का नाम, नॉमिनी आदि ।


13. इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, वर्चुअल डेबिट कार्ड जो भी चाहिए उसे सेलेक्ट कर लें ।


14. आगे एप्लीकेशन की पूरी जानकारी आएगा, जिसे चेक करें और Submit Application बटन को चुनें ।


15. ऑनलाइन एप्लीकेशन Submit करने के बाद Video KYC करना होगा ।


16. जिस तारीख और समय पर वीडियो Kyc करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें और Schedule video KYC बटन को चुनें ।


17. ईमेल आईडी पर वीडियो केवाईसी का लिंक आएगा, जिसे खोलकर वीडियो Kyc पूरा करना होगा ।


18. केवाईसी Complete होने के पश्चात खाता खुल जाएगा, और खाते के लिए दी जाने वाली सभी बैंकिंग सुविधाओ का लाभ उठा पाएंगे ।



FAQ 


बैंक ऑफ बड़ौदा में आफलाइन खाता कैसे खोलें?


बैंक ऑफ बड़ौदा के नज़दीकी बैंक शाखा में जाना होगा, जहां पर अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को भरकर ज़रूरी दस्तावेजों के साथ खाता खोल सकते हैं ।



क्या मैं घर बैठे बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता खोल सकता हूं?


जी हां, आप घर बैठे बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं ।



बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें ऑनलाइन


बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता इसके ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से खोल सकते हैं ।



बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए क्या-क्या लगता है?


बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और न्यूनतम जमा राशि लगता है ।



क्या मैं बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता खोल सकता हूं?


जी हां, आप बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता खोल सकते हैं ।



बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें?


नज़दीकी बैंक शाखा में जाकर या ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो खाता खोल सकते हैं ।



बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कितने रुपए से खुलता है?


बैंक ऑफ बड़ौदा में बचत खाता 500 रुपए से लेकर 1000 रुपए से खोल सकते हैं । इसके अलावे जीरो रूपए से भी खाता खुलवाया जा सकता है ।



बैंक ऑफ बड़ौदा खाता खोलने में कितना समय लगता है?


बैंक ऑफ बड़ौदा में आफलाइन खाता खोलने में कम से कम 5 से 7 दिनों का समय लगता है । जबकि ऑनलाइन 24 से 48 घंटे लगते हैं ।



ये भी जानिए:-


आधार कार्ड से खाता कैसे खोलें?

घर बैठे बैंक में खाता कैसे खोलें?

जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें?

बिना बैंक जाए खाता कैसे खोलें?

पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें?

बिना पैन कार्ड के खाता कैसे खोले?

मोबाइल से जनधन खाता कैसे खोलें?

एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोलें

मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें?

बच्चों का बैंक में अकाउंट कैसे खोलें?

बीओआई में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

पंजाब नेशनल बैंक ऑनलाइन खाता खोले

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post