बच्चों का बैंक अकाउंट कैसे खोलें (Bachcho Ka Bank Account Kaise Kholen)

बच्चों का बैंक अकाउंट कैसे खोलें (Bachcho Ka Bank Account Kaise Kholen) के बारे में बात करना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि आज-कल अधिकांश माता-पिता या बच्चें खूद जानने की कोशिश करते हैं जैसे कि- बैंक में कितने साल के बच्चों का खाता खुलता है और बैंक में छोटे बच्चे का अकाउंट कैसे खोलें । अगर आपके बच्चे का उम्र 18 वर्ष से कम है और अपने बच्चे के लिए बैंक में खाता खोलना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है छोटे बच्चे का बैंक खाता कैसे खुलता है और बच्चे का बैंक खाता खोलने के लिए कौन-कौन सी डॉक्यूमेंट चाहिए



बच्चों का बैंक अकाउंट कैसे खोलें (Bachcho Ka Bank Account Kaise Kholen)
बच्चों का बैंक अकाउंट कैसे खोलें (Bachcho Ka Bank Account Kaise Kholen)




बच्चे का बैंक खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज


1. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र 

2. बच्चे का आधार कार्ड

3. अभिभावक का आधार और पैन कार्ड

4. अभिभावक का हस्ताक्षर



बच्चे का बैंक खाता खोलने के फायदे


1. बच्चे के लिए फंड जमा करने में आसानी होती है ।


2. बच्चे में बचत करने की आदत डलवाया जा सकता है ।


3. खाते में छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन राशि एवं अन्य योजनाओ का लाभ प्राप्त किया सकता है ।


4. खाते में जमा धन पर ब्याज का लाभ उठाया जा सकता है ।


5. बैंक द्वारा मिलने वाली विभिन्न प्रकार के बैंकिंग सुविधाओ का फायदा भी लिया जा सकता है ।



बच्चों का बैंक अकाउंट कैसे खुलवाएं


अगर बच्चे की उम्र 10 या इससे अधिक है तो किसी भी बैंक में बच्चे का अकाउंट जरूरी डाक्यूमेंट के साथ खोल सकते हैं । आज-कल बच्चों के लिए एसबीआई में पहला कदम सेविंग अकाउंट और पहली उड़ान सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा मिल रही है । अर्थात 10 साल के नीचे वाले बच्चों का एसबीआई का पहला कदम खाता और 10 से लेकर 18 साल के बीच वाले बच्चे का पहली उड़ान खाता खोला जा सकता है । इनदोनो में से किसी एक खाता को खोलने के लिए एसबीआई के नज़दीकी बैंक शाखा में जाकर आवेदन करना होगा । एसबीआई के पहला कदम खाता खोलने पर अभिभावक के देखरेख में संचालित किया जाता है, जबकि पहली उड़ान खाता को बच्चे खूद अपरेट कर सकता है, और बच्चे का उम्र 18 वर्ष हो जाने पर खाते को सामान्य बचत खाता में तब्दील कर दिया जाता है । 



FAQ


क्या हम नवजात शिशु का बैंक खाता खोल सकते हैं?


जी हां, आप नवजात शिशु का बैंक खाता खोल सकते हैं ।



बैंक में खाता खोलने के लिए बच्चें का न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए


बैंक में खाता खोलने के लिए बच्चे का न्यूनतम आयु कम से कम 10 वर्ष होनी चाहिए । लेकिन भारतीय स्टेट बैंक में पहला कदम खाता 10 से निचे आयु वाले बच्चों के लिए और पहली उड़ान खाता 10 से 18 वर्ष के बीच वाले बच्चो के लिए खोला जा सकता है ।



बैंक खाता खोलने के लिए बच्चें का आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से चाहिए


बैंक खाता खोलने के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और माता या पिता का आधार कार्ड, पैन कार्ड, हस्ताक्षर चाहिए ।



बच्चों का बैंक में खाता कैसे खोलें?


बच्चों का बैंक में खाता खोलने के लिए सिधे बैंक शाखा में जाकर ज़रूरी डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन करना होगा, या बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप के जरिए ऑनलाइन खाता खोला जा सकता है ।



बच्चों के लिए बैंक खाता खोलने के लिए सबसे अच्छा बैंक कौन सा है?


बच्चो के लिए बैंक खाता किसी भी बैंक में खुलवाया जा सकता है, लेकिन सबसे अच्छा बैंक भारतीय स्टेट बैंक है ।



ये भी जानिए:-


आधार कार्ड से खाता कैसे खोलें?

घर बैठे बैंक में खाता कैसे खोलें?

जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें?

बिना बैंक जाए खाता कैसे खोलें?

पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें?

बिना पैन कार्ड के खाता कैसे खोले?

मोबाइल से जनधन खाता कैसे खोलें?

एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोलें

मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें?

भारतीय स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post