जनधन खाता और सामान्य खाते में क्या अंतर है (Jan Dhan Khata Aur Samanya Khata Mein Kya Antar Hai) इसके बारे में जान लेन अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि वर्तमान समय में लगभग सभी बैंकों द्वारा अपने ग्राहको को कई प्रकार के सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा दिया जा रहा है, जिसमें जनधन खाता और सामान्य खाता शामिल है । अगर आप जनधन खाता और सामान्य खाता को लेकर कंफ्यूज है तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है जनधन खाता और सामान्य खाता क्या होता है और जनधन खाता और सामान्य खाता में अंतर क्या है (Difference Between Jan Dhan Account And General Account In Hindi)
जनधन खाता और सामान्य खाते में क्या अंतर है? |
जनधन खाता क्या होता है?
जनधन खाता एक प्रकार का ऐसा खाता है जो प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत खोला जाता है । जनधन योजना 2014 में लाया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य निम्न-आय वर्ग के लोगों को बैंकिंग सुविधाओ से जोड़ना है । इस योजना के तहत पात्र व्यक्ति बिना न्यूनतम राशि के बचत खाता खोल सकता है, और बैंकिंग सुविधाओ का लाभ ले सकता है ।
सामान्य खाता क्या होता है?
सामान्य खाता एक प्रकार का ऐसा खाता है, जिसे कोई भी व्यक्ति अपने वैध दस्तावेजों के जरिए खोल सकता है, और खाते पर मिलने वाले तमाम प्रकार के बैंकिंग सुविधाओ का लाभ ले सकता है । इस खाते को खोलने के लिए न्यूनतम जमा राशि लिया जाता है, और खाते में मिनिमम बैलेंस बनाये रखने की अनिवार्यता होती है ।
जनधन खाता और सामान्य खाता में क्या अंतर है?
जनधन खाता प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खुलवाया जाता है, जबकि सामान्य खाता वैध दस्तावेजों के साथ कोई भी व्यक्ति खोल सकता है ।
जनधन खाता बिना शुल्क के जीरो रूपए में खोला जा सकता है, जबकि सामान्य खाता के लिए न्यूनतम राशि लिया जाता है ।
जनधन खाता में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नही होती है, जबकि सामान्य खाता में मिनिमम बैलेंस बनाये रखना आवश्यक होता है ।
जनधन खाता में ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिल जाती है, जबकि सामान्य खाता में ऐसी सुविधा नही मिलती है ।
जनधन खाता के लिए केवल स्वदेशी एटीएम कार्ड दिया जाता है, जबकि सामान्य खाताधारको को स्वदेशी के अलावा विदेशी एटीएम कार्ड भी उपलब्ध कराया जाता है ।
जनधन खाता में जमा निकासी की सीमा निर्धारित होती है, जबकि इन मामलों में सामान्य खाता कहीं ज्यादा बेहतर है।
जनधन खाता पर कई प्रकार के सरकारी योजनाओ का लाभ मिलता है, वहीं इन मामलों में सामान्य खाता पिछे है।
जनधन खाता और सामान्य खाता दोनों बचत खाता होता है, इसलिए दोनों खातों पर लगभग एकसमान ब्याज का लाभ दिया जाता है ।
ये भी जानिए:-
बैंक में खाते कितने प्रकार के होते हैं?
चालू और बचत खाता में क्या अंतर है?
सावधि और आवर्ती खाता में क्या अंतर है?
किस प्रकार के खाता में ब्याज नही मिलता है?
Post a Comment