पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें (Pnb Mein Online Khata Kaise Kholen) अधिकांश लोग जानना चाहते हैं, क्योंकि पंजाब नेशनल बैंक देश का प्रसिद्ध सरकारी बैंक है, और इस बैंक के द्वारा कई प्रकार के खाता खोलने की सुविधा प्रदान किया जा रहा है । अगर आपको पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलना है अर्थात पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाना है तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खुलता है और पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या-क्या चाहिए



पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें (Pnb Mein Online Khata Kaise Kholen)
पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें (Pnb Mein Online Khata Kaise Kholen)




पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने के फायदे


1. पंजाब नेशनल बैंक सरकारी बैंक है, इसमें पैसा डुबने की आशंका ना के बराबर है ।


2. खाते में जमा धन पर ब्याज के साथ-साथ एटीएम कार्ड और चेकबुक उपलब्ध कराया जाता है ।


3. खाताधारको को नेटबैकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा दिया जाता है ।



पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने की पात्रता


1. आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए ।


2. आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए ।


3. पास में वैध डॉक्यूमेंट होना चाहिए ।


4. नाबालिग खाता के लिए अभिभावक का सहयोग होना चाहिए ।



पंजाब नेशनल बैंक खाता खोलने के दस्तावेजों


1. खाता खोलने वाले का नवीनतम फोटो ।


2. आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से कोई एक ।


3. पैन कार्ड, बिजली बिल और न्यूनतम जमा राशि


4. नाबालिग खाता के लिए बच्चे का आधार, स्कूल आईडी और अभिभावक का दस्तावेज ।



पंजाब नेशनल बैंक में कितने प्रकार के खाता खोल सकते हैं? 


1. पीएनबी जूनियर एसएफ अकाउंट

2. पीएनबी पेंशन सेविंग अकाउंट

3. पीएनबी पेंशन स्वीप स्कीम

4. न्यू सैलरी सेविंग प्रोडक्ट etc

5. पीएनबी रक्षक स्कीम

6. बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट

7. पीएनबी विद्यार्थी सेविंग फंड अकाउंट



पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?


1 पंजाब नेशनल बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर PNB Online Saving Account के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा ।


2. एक फॉर्म खुलेगा जिसमें स्टेट, सिटी, शाखा, खाता के प्रकार, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरकर सबमिट करने पर एक टीसीआरएन (TCRN) नंबर का मैसेज आएगा, जिसे वेरिफाई और सबमिट करना होगा ।


3. आगे फिर से एक फॉर्म खुलकर आएगा, इसमें पूछी गई सभी जानकारियों के साथ-साथ नॉमिनी के बारे में भी पुरी डिटेल भरने के उपरांत मैसेज द्वारा TCRN मिलेगा ।


4. अब केवाईसी कराना होगा, इसके लिए चुने गए बैंक शाखा में सभी जरूरी दस्तावेजों को जमा कर सकते हैं । या इस प्रक्रिया को घर बैठे ऑनलाइन विडियो केवाईसी करा सकते हैं । जिसके बाद आपका पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुल जाएगा ।



FAQ 


पंजाब नेशनल बैंक में आफलाइन खाता कैसे खोलें?


पंजाब नेशनल बैंक के नज़दीकी बैंक शाखा में जाना होगा, जहां पर अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को भरकर ज़रूरी दस्तावेजों के साथ खाता खोल सकते हैं ।



क्या मैं घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता खोल सकता हूं?


जी हां, घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं ।



पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलें ऑनलाइन


पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता इसके ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से खोल सकते हैं ।



पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या लगता है?


पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने के लिए फोटो, आधार, पैन कार्ड और न्यूनतम राशि लगता है ।



पंजाब नेशनल बैंक जीरो खाता कैसे खोलें?


नज़दीकी शाखा में जाकर या ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए पंजाब नेशनल बैंक जीरो खाता खोल सकते हैं ।



पंजाब नेशनल बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?


पंजाब नेशनल बैंक में खाता 500, 1000 और 2000 रुपए से खुलता है, जो कि खाता के प्रकार और बैंक शाखा के स्थान पर निर्भर है । इसके अलावे जीरो रूपए में भी खाता खुलवाया जा सकता है ।



पंजाब नेशनल बैंक खाता खोलने में कितना समय लगता है?


पंजाब नेशनल बैंक खाता खोलने में कम से कम 5 से 7 दिनों का समय लगता है ।



ये भी जानिए:-


आधार कार्ड से खाता कैसे खोलें?

घर बैठे बैंक में खाता कैसे खोलें?

जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें?

बिना बैंक जाए खाता कैसे खोलें?

पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें?

बिना पैन कार्ड के खाता कैसे खोले?

मोबाइल से जनधन खाता कैसे खोलें?

एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोलें

मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें?

बच्चों का बैंक में अकाउंट कैसे खोलें?

बीओआई में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

एसबीआई में ऑनलाइन खाता कैसे खोले

Post a Comment