बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड कैसे बनाएं (BOB ATM Card Kaise Banwaye)

बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड कैसे बनाएं (BOB ATM Card Kaise Banwaye) इसके बारे में बात करना अत्यंत आवश्यक है । क्योंकि एटीएम कार्ड का उपयोग ऑनलाइन ख़रीदारी, मोबाइल रीचार्ज, डिटिएच रिचार्ज, हवाई टिकट, रेल टिकट, सिनेमा टिकट आदी के बिल पेमेंट के अलावा किसी भी एटीएम मशीन से नगद रूपए निकालने में इस्तेमाल किया जा सकता है । अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा का खाताधारक हैं और बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड बनाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है बैंक ऑफ बड़ौदा में एटीएम बनवाने के लिए क्या करना पड़ेगा अर्थात बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड कैसे बनता है



बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड कैसे बनाएं (BOB ATM Card Kaise Banwaye)
बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड कैसे बनाएं (BOB ATM Card Kaise Banwaye)




बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम बनवाने के लिए क्या करना पड़ेगा?


बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपका बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता होना ज़रूरी है । तभी आप बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक शाखा में जाकर या ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट या Bob World App के जरिए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।



बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड के प्रकार 


बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहको को कई प्रकार के एटीएम कार्ड बनाने के लिए ऑफर करता है । इसलिए एटीएम कार्ड बनाने से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के सभी एटीएम कार्ड के बारे में जानना भी अत्यंत आवश्यक है तभी अपने फायदे अनुसार बेहतर कार्ड का चुनाव कर सकते हैं । नीचे संक्षेप में सभी एटीएम कार्ड के कार्य और उपयोग के बारे में जानकारी दी गई है ।


1. NCMC एटीएम कार्ड


बैंक ऑफ बड़ौदा NCMC एटीएम कार्ड के द्वारा एटीएम मशीन से एक दिन में 15 हजार रुपए तक निकाला जा सकता है ।


NCMC एटीएम कार्ड का रेल, बस, टोल, आदि जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है ।



2. वीजा क्लासिक एटीएम कार्ड


वीजा क्लासिक एटीएम कार्ड का उपयोग ऑनलाइन खरीदारी, होटल, रेस्टोरेंट, यात्रा, आदि कर सकते हैं । 


वीजा क्लासिक एटीएम कार्डधारकों को विशेष प्रकार की छुट भी दी जाती है ।


वीजा क्लासिक एटीएम कार्ड के द्वारा बैंक अकाउंट से एक दिन में 25 हजार तक निकाल सकते हैं ।



3. बड़ौदा मास्टर प्लेटिनम एटीएम कार्ड


इस कार्ड के द्वारा एटीएम मशीन से एक दिन में 1 लाख रुपए तक की निकासी कर सकते हैं । 


यह एक इंटरनेशनल कार्ड है इसलिए भारत के अलावा विदेशों में यात्रा, खरीदारी एवं अन्य प्रकार के बिल पेमेंट में उपयोग कर सकते हैं । 



4. वीजा प्लेटिनम चिप एटीएम कार्ड


वीजा प्लेटिनम चिप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल देश के अलावा विदेशो में एटीएम मशीन से नगद निकासी एवं विभिन्न प्रकार के बिल पेमेंट कर सकते हैं । 


वीजा प्लेटिनम चिप कार्ड के द्वारा टाइटिन, बोरोसिल आदि पर बहुत से ऑफ़र्स का फायदा उठा सकते हैं ।


इस कार्ड के द्वारा एक दिन में 50 हजार की नगद राशि एटीएम मशीन से निकाल सकते हैं ।



5. Rupay प्लेटिनम एटीएम कार्ड


Rupay प्लेटिनम एटीएम कार्ड एक स्वदेशी कार्ड है, जिसके द्वारा ख़रीदारी पर ढेरो ऑफर मिलते हैं ।


इस कार्ड का ऑनलाइन खरीदारी, रेल, बस, हवाई यात्रा आदि बुक एवं बिल पेमेंट में इस्तेमाल कर सकते हैं ।


Rupay एटीएम कार्ड के जरिए एक दिन में 20 हजार रुपए तक एटीएम मशीन से निकाल सकते हैं । 



बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड आफलाइन कैसे बनाएं?


1. अपनी बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा में जाकर कर्मचारी से नया एटीएम कार्ड आवेदन फाॅर्म मांगे ।


2. फाॅर्म में खाता से संबंधित नाम, खाता नंबर, एड्रेस सिग्‍नेचर आदि को सही-सही भरें ।


3. फाॅर्म के साथ आधार कार्ड और पासबुक का फोटो कॉपी को संग्लन कर दें ।


4. अब संग्लन फाॅर्म को कर्मचारी के पास जमा कर दें । कर्मचारी संग्लन फाॅर्म को जांच करने के बाद एटीएम कार्ड बनाकर डाक के जरिए एड्रेस पर भेज देगा ।



बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?


1. गुगल प्लेस्टोर से Bob World App इंस्टॉल करके लाॅगिंग हो जाना है ।


2. लाॅगिंग होने पर नीचे Card के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमें Debit Card Request के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।


3. नेक्स्ट पेज में अपनी पसंद के मुताबिक Card Types के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।


4. आगे की पेज में नाम, एड्रेस की जानकारी सही सही देने के बाद Confirm के बटन पर क्लिक करें ।


5. अब Transaction Pin Box में इंटर करके Ok के विकल्प पर क्लिक कर देना है । 


6. बैंक ऑफ बड़ौदा डाक के जरिए घर के पते पर एटीएम कार्ड भेज देगी, जो कि 20 दिनों के अंदर प्राप्त हो जाएगा।




FAQ 



क्या बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं?


जी हां, आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ऑफिशियल वेबसाइट या Bob World App के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ।



बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड कितने दिनों में आ जाता है?


बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड एक सप्ताह के अंदर घर के पते पर आ जाता है । यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो 10 से 15 दिनों का समय लग सकता है ।



बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड मिल जाने के बाद क्या करना होगा?


बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड मिल जाने के बाद एटीएम पिन बनाना होगा । इसके लिए ऑनलाइन या एटीएम मशीन का सहारा ले सकते हैं ।



ये भी जानिए:-


एटीएम कार्ड काम कैसे करता है?

एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

आनलाईन एटीएम कार्ड कैसे बनवाए?

सबसे अच्छा एटीएम कार्ड कौन सा है?

एटीएम कार्ड बनाने के लिए क्या चाहिए?

नया एटीएम कार्ड कितने दिन में चालु होता है?

एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र चाहिए?

Bob एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र चाहिए?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post