करूर वैश्य बैंक में खाता कैसे खोलें (Karur Vysya Bank Mein Khata Kaise Kholen) अधिकांश लोग जानना चाहते हैं, क्योंकि वर्तमान समय में करूर वैश्य बैंक के द्वारा आफलाइन और ऑनलाइन कई प्रकार के खाता खोलने की सुविधाएं दी जा रही है । यदि आपको करूर वैश्य बैंक में खाता खोलना है तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है । क्योंकि इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी मौजूद है करूर वैश्य बैंक में खाता कैसे खुलवाएं जा सकते हैं यानी करूर वैश्य बैंक में खाता कैसे खुलता है और करूर वैश्य बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए



करूर वैश्य बैंक में खाता कैसे खोलें (Karur Vysya Bank Mein Khata Kaise Kholen)
करूर वैश्य बैंक में खाता कैसे खोलें (Karur Vysya Bank Mein Khata Kaise Kholen)




करूर वैश्य बैंक में खाता खोलने के फायदे


1. जमा धन पर उच्च दर ब्याज का लाभ दिया जाता है ।

2. खाता के लिए डेबिट कार्ड और चेकबुक की सुविधा ।

3. नेटबैकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध ।



करूर वैश्य बैंक में खाता खोलने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़


1. खाता खुलवाने वाले व्यक्ति का पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो ।


2. पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इनमें से कोई एक ।


3. निवास प्रमाण के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल इनमें से कोई एक ।


4. मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और न्यूनतम जमा राशि ।



करूर वैश्य बैंक में खाता कैसे खोलें?


करूर वैश्य बैंक में आफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से खाता खोल सकते हैं:-


करूर वैश्य बैंक में आफलाइन खाता कैसे खोलें?


1. करूर वैश्य बैंक के नज़दीकी शाखा में जायें ।


2. बैंक कर्मचारी से न्यू खाता ओपनिंग फाॅर्म मांगे ।


3. ओपनिंग फाॅर्म में सही-सही जानकारी भरें ।


4. फार्म के साथ अनिवार्य डॉक्यूमेंट संग्लन करें ।


5. संग्लन फाॅर्म और न्यूनतम राशि को शाखा कर्मचारी के पास जमा करें ।


6. बैंक कर्मचारी संग्लन फाॅर्म को जांच करने के बाद खाता खोल देगा । 



करूर वैश्य बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?


1. करूर वैश्य बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।


2. राईट साइ में Open Account Online पर क्लिक करें ।


3. नेक्स्ट पेज में Welcome A Delight Saving Account पर क्लिक करें ।


4. खाता खोलने के लिए सहमती हेतु टिक का निशान लगाकर Proceed पर क्लिक करें | ।


5. अब मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस  दर्ज करके Next पर क्लिक करें ।


6. मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे बॉक्स में भरकर Next पर क्लिक करें ।


7. अब एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आधार नंबर, पेन नंबर सिटिज़न आदी की जानकारी देने के पश्चात Next पर क्लिक करना होगा ।


8. नया पेज खुलेगा, जिसमें Open A Delight Saving Account पर क्लिक करना होगा ।


9. नेक्स्ट पेज में कुछ नियम व शर्ते पढनें के बाद सहमत हूँ पर टिक लगाकर Proceed पर क्लिक करें ।


10. एक फॉर्म खुलेगा, जिसमे सभी जानकारी जैसे की- नाम, पता, मोबाइल आदि दर्ज करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा ।


11. अगले स्टेप में नॉमिनी से सम्बंधित जानकारी दर्ज करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें ।


12. खाता खुल जाएगा, परंतु अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ बैंक ब्रांच में जाना होगा ।


13. बैंक शाखा में डॉक्यूमेंट को वेरीफाई कर दिया जायेगा, और आपको पासबुक, एटीएम कार्ड आदी दे दी जाएगी । 



FAQ 


1. करूर वैश्य बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?


करूर वैश्य बैंक का कस्टमर केयर नंबर 18602581916 है ।



2. करूर वैश्य बैंक किस प्रकार का बैंक है?


करूर वैश्य बैंक एक कमर्शियल बैंक है, जिसके द्वारा ग्राहको को कई प्रकार के खाता खोलने की सुविधा दिया जाता है ।  इसके अलावे विभिन्न प्रकार के बैंकिंग सेवाएं भी प्रदान करता है ।



3. करूर वैश्य बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


करूर वैश्य बैंक एक प्राइवेट लिमिटेड बैंक है ।



4. करूर वैश्य बैंक किस देश का बैंक है?


करूर वैश्य बैंक स्वदेशी भारतीय बैंक है ।



5. करूर वैश्य बैंक में खाता खोलने के लिए कितनी उम्र चाहिए?


करूर वैश्य बैंक में खाता खोलने के लिए 18 वर्ष की उम्र होनी चाहिए । इससे कम आयु वाले बच्चें अपने माता-पिता की मदद से खाता खोल सकता है ।



6. करूर वैश्य बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?


करूर वैश्य बैंक में खाता 1000 रूपए से खुलता है । इसके अलावे जीरो रूपए में भी खाता खुलता है ।



7. करूर वैश्य में खाता खोलने के लिए क्या-क्या लगता है?


करूर वैश्य बैंक में खाता खोलने के लिए फोटो, पहचान प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र लगता है ।



8. करूर वैश्य बैंक में जीरो अकाउंट कैसे खोलें?


करूर वैश्य बैंक में जीरो अकाउंट इसके ऑफिशियल वेबसाइट की सहायता से खोल सकते हैं ।



9. करूर वैश्य में खाता खोलने में कितना समय लगता है?


करूर वैश्य बैंक शाखा में खाता खोलने में 1 से 2 दिनों का समय लगता है । जबकि ऑनलाइन खाता खोलने में कुछ ही मिनटों/घंटो का समय लगता है ।



10. करूर वैश्य बैंक में कितना ब्याज मिलता है?


करूर वैश्य बैंक में विभिन्न प्रकार के बचत खाताओ में जमा धन के आधार पर प्रतिवर्ष 2% से लेकर 4% ब्याज मिलता है । 



11. क्या मैं करूर वैश्य बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं?


जी हाँ, करूर वैश्य बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं ।



ये भी जानिए:-


फेडरल बैंक में खाता कैसे खोलें?

डीसीबी बैंक में खाता कैसे खोलें?

आरबीएल बैंक में खाता कैसे खोलें?

इंडसइंड बैंक में खाता कैसे खोले

कर्नाटक बैंक में खाता कैसे खोलें?

धनलक्ष्मी बैंक में खाता कैसे खोलें?

आईडीबीआई में खाता कैसे खोलें?

सीएसबी बैंक में खाता कैसे खोलें?

नैनीताल बैंक में खाता कैसे खोलें?

जम्मू-कश्मीर बैंक खाता कैसे खोलें?

साउथ इंडियन बैंक में खाता कैसे खोलें

Post a Comment