आरबीएल बैंक में खाता कैसे खोलें (RBL Bank Mein Khata Kaise Kholen) अधिकांश लोग जानना चाहते हैं, क्योंकि वर्तमान समय में आरबीएल बैंक की शाखाए देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित है, और इस बैंक के द्वारा आफलाइन और ऑनलाइन कई प्रकार के खाता खोलने की सुविधा दी जा रही है । यदि आपको आरबीएल बैंक में खाता खोलना है तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है । क्योंकि इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी मौजूद है आरबीएल बैंक में खाता कैसे खुलवाएं जा सकते हैं यानी आरबीएल बैंक में खाता कैसे खुलता है और आरबीएल बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं ।
आरबीएल बैंक में खाता कैसे खोलें (RBL Bank Mein Khata Kaise Kholen) |
आरबीएल बैंक में खाता खुलवाने के फायदे
1. आरबीएल बैंक में पैसा सुरक्षित रहता है ।
2. जमा धन पर ज्यादा ब्याज दिया जाता है ।
3. खाता के लिए डेबिट कार्ड और चेकबुक की सुविधा ।
4. नेटबैकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध ।
आरबीएल बैंक में खाता खोलने की पात्रता
1. भारतीय निवासी होना जरूरी है ।
2. 18 वर्ष की उम्र होना चाहिए ।
3. सरकार द्वारा प्रमाणित दस्तावेज होना चाहिए ।
4. बच्चें माता-पिता की मदद से खाता खोल सकता है ।
आरबीएल बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए?
1. नवीनतम पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो ।
2. चालू मोबाइल नंबर ईमेल आईडी ।
3. पेन कार्ड और न्यूनतम जमा राशि ।
4. पहचान और निवास प्रमाण (जैसे की आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा कार्ड, बिजली बिल)
आरबीएल बैंक में खाता कैसे खोलें?
आरबीएल बैंक में आफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से खाता खोल सकते हैं:-
आरबीएल बैंक में आफलाइन खाता कैसे खोलें?
1. आरबीएल बैंक के नज़दीकी शाखा में जाये ।
2. शाखा कर्मचारी से न्यू खाता ओपनिंग फाॅर्म मांगे ।
3. ओपनिंग फाॅर्म में सही-सही जानकारी भरें ।
4. फार्म के साथ अनिवार्य डॉक्यूमेंट को संग्लन करें ।
5. संग्लन फाॅर्म और न्यूनतम राशि कर्मचारी के पास जमा करें ।
6. कर्मचारी द्वारा आवेदन फाॅर्म को निरीक्षण करने के बाद खाता खोल दिया जाता है ।
आरबीएल बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?
1. सबसे पहले आरबीएल बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Open A Savings Account पर क्लिक करना होगा ।
2. बैंक में डिजिटल सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए एक नया पेज खुलकर आएगा ।
3. Open Now पर क्लिक करने पर एक पाॅप अप पेज आएगा, जिसमे मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करने के बाद बॉक्स में टिक करके GET STARTED पर क्लिक करना होगा ।
4. मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे बॉक्स में डालने के पश्चात Proceed बटन पर क्लिक करना होगा ।
5. ठिक इसी प्रकार आधार नंबर को वेरीफाई करना होगा । इसके लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए । OTP प्राप्त करने के बाद बॉक्स में डाले और फिर से आगें की प्रक्रिया के लिए Proceed बटन पर क्लिक कर दें ।
6. आगे की पेज पर आधार कार्ड में दिये गए नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो को लगाए, तथा कम्युनिकेशन और परमानेंट एड्रेस सामान होने की स्थिति में निचे टिक करें, अन्यथा दोनों पते अलग होने पर अनटिक करें । जिसके बाद कम्युनिकेशन एड्रेस अलग से भरें और Save and Continue पर क्लिक करे ।
7. नेक्स्ट पेज पर Prime Digital Savings Account के फीचर्स दिखाई देंगे जैसे की- Minimum Monthly Average Balance 5000, Titanium First Debit Card, UPI and NEFT Free Fund Transfer, SIP or RD of 2000 For ZERO Balance Account । इस पेज पर केवल Proceed पर क्लिक करना है ।
8. अब RBL बैंक अकॉउंट ओपनिंग का फॉर्म आ जायेगा । इस पेज में आधार में दी गई जानकारी जैसे की नाम स्वयं ही आ जाता है । आपको केवल अपने माता-पिता का नाम और Marital Status डालना होगा ।
9. इसके बाद Employment Type में अपने व्यवसाय की जानकारी देनी होगा जैसे की- विद्यार्थी है, नौकरी करते है या खुद का व्यवसाय करते है, या जो भी कार्य करते है, उसका चुनाव करना होगा एवं इसके अलाव Occupation Type में व्यवसाय के प्रकार बताना है, जैसे की- आप डॉक्टर, वकील, इंजीनियर या फिर अन्य जो कुछ भी है, उसे बताए ।
10. इसके बाद आय का स्त्रोत बताना होता है, और सकल वार्षिक आय भी बताए । एक eKYC का ऑप्शन भी मिलेगा जिसे भरना चाहे तो भर सकते है, अन्यथा छोड़ सकते हैं ।
11. नेक्स्ट पेज पर अपनी पसंद के अनुसार आरबीएल बैंक ब्रांच का चुनाव करना होगा, और साथ ही नॉमिनी की जानकारी बताने के लिए Yes पर क्लिक करें और Nomini Add कर लें, और फिर Save and Continue पर टिक करके आगे बढ़े ।
12. अब अगली पेज पर अपनी जरूरत के मुताबिक इंटरनेशनल डेबिट कार्ड या डोमेस्टिक डेबिट कार्ड का चुनाव करें और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
13. मोबाइल फ़ोन पर अंतिम OTP आ जायेगा, जिसे डालने के पश्चात् आरबीएल बैंक में डिजिटल सेविंग अकॉउंट खुल जाएगा, तथा खाता नंबर, IFSC Code, और Customer ID मिल जाएगी ।
FAQ
1. आरबीएल बैंक कैसा बैंक है?
आरबीएल बैंक एक कमर्शियल बैंक है, जिसके द्वारा तमाम प्रकार के बैंकिंग सेवाए दी जाती है ।
2. आरबीएल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
आरबीएल बैंक एक प्राइवेट लिमिटेड बैंक है ।
3. आरबीएल बैंक किस देश का बैंक है?
आरबीएल बैंक स्वदेशी भारतीय बैंक है ।
4. आरबीएल बैंक में खाता खोलने के लिए कितनी उम्र चाहिए?
आरबीएल बैंक में खाता खोलने के लिए 18 वर्ष की उम्र होनी चाहिए । इससे कम उम्र वाले बच्चें अपने माता-पिता के सहयोग से खाता खोल सकता है ।
5. आरबीएल बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?
आरबीएल बैंक में खाता क्रमशः 5000 रुपए से खुलता है । इसके अलावा जीरो रूपए में भी ऑनलाइन खाता खोला जा सकता है ।
6. आरबीएल बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या लगता है?
आरबीएल बैंक में खाता खोलने के लिए पासपोर्ट साईज फोटो, आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा कार्ड, पेन कार्ड, बिजली बिल, न्यूनतम जमा लगता है ।
7. आरबीएल बैंक में जीरो अकाउंट कैसे खोलें?
आरबीएल बैंक में जीरो अकाउंट इसके ऑफिशियल वेबसाइट की सहायता से खोल सकते हैं ।
8. आरबीएल बैंक में खाता खोलने में कितना समय लगता है?
आरबीएल बैंक शाखा में खाता खोलने में 1 से 2 दिनों का समय लगता है । जबकि ऑनलाइन खाता खोलने में मात्र 10 मिनट का समय लगता है ।
9. आरबीएल बैंक में कितना ब्याज मिलता है?
आरबीएल बैंक में विभिन्न बचत खाताओ में जमा धन के आधार पर प्रतिवर्ष 4% से लेकर 6% की दर से ब्याज मिलता है ।
10. क्या मैं आरबीएल बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकता हूं?
जी हाँ, आनलाईन माध्यम से आरबीएल बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं ।
ये भी जानिए:-
बंधन बैंक में खाता कैसे खोलें?
केनरा बैंक में खाता कैसे खोलें?
इंडियन बैंक में खाता कैसे खोलें?
सेंट्रल बैंक में खाता कैसे खोलें?
बड़ौदा बैंक में खाता कैसे खोलें?
यूनियन बैंक में खाता कैसे खोलें?
Post a Comment