फेडरल बैंक में खाता कैसे खोलें (Federal Bank Mein Khata Kaise Kholen) अधिकांश लोग जानना चाहते हैं, क्योंकि वर्तमान समय में फेडरल बैंक की शाखाए देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित है, और इस बैंक के द्वारा आफलाइन और ऑनलाइन कई प्रकार के खाता खोलने की सुविधा दी जा रही है । यदि आपको फेडरल बैंक में खाता खोलना है तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है । क्योंकि इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी मौजूद है फेडरल बैंक में खाता कैसे खुलवाएं जा सकते हैं यानी फेडरल बैंक में खाता कैसे खुलता है और फेडरल बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं



फेडरल बैंक में खाता कैसे खोलें (Federal Bank Mein Khata Kaise Kholen)
फेडरल बैंक में खाता कैसे खोलें (Federal Bank Mein Khata Kaise Kholen)




फेडरल बैंक में खाता खुलवाने के फायदे


1. फेडरल बैंक में पैसा सुरक्षित रहता है ।

2. जमा धन पर ज्यादा ब्याज दिया जाता है ।

3. खाता के लिए डेबिट कार्ड और चेकबुक की सुविधा ।

4. नेटबैकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध ।



फेडरल बैंक में खाता खोलने की पात्रता


1. भारतीय निवासी होना जरूरी है । 

2. 18 वर्ष की उम्र होना चाहिए ।

3. सरकार द्वारा प्रमाणित दस्तावेज होना चाहिए ।

4. बच्चें माता-पिता की मदद से खाता खोल सकता है ।



फेडरल बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए?


1. नवीनतम पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो ।

2. चालू मोबाइल नंबर ईमेल आईडी ।

3. पेन कार्ड और न्यूनतम जमा राशि ।

4. पहचान और निवास प्रमाण (जैसे की आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा कार्ड, बिजली बिल)



फेडरल बैंक में खाता कैसे खोलें?


फेडरल बैंक में आफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से खाता खोल सकते हैं:-


फेडरल बैंक में आफलाइन खाता कैसे खोलें?


1. फेडरल बैंक के नज़दीकी शाखा में जाये ।


2. शाखा कर्मचारी से न्यू खाता ओपनिंग फाॅर्म मांगे ।


3. ओपनिंग फाॅर्म में सही-सही जानकारी भरें ।


4. फार्म के साथ अनिवार्य डॉक्यूमेंट को संग्लन करें ।


5. संग्लन फाॅर्म और न्यूनतम राशि कर्मचारी के पास जमा करें ।


6. कर्मचारी द्वारा आवेदन फाॅर्म को निरीक्षण करने के बाद खाता खोल दिया जाता है ।



फेडरल बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?


1. फेडरल बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।


2. Open an Account क्लिक करने के उपरांत Know More पर क्लिक करना होगा ।


3. अगली पेज पर Open Your Zero Balance Selfie Account In Smart Way जीरो अकाउंट से सम्बंधित जानकारी पढ़कर समझ सकते हैं ।


4. खाता खोलने के लिए Download The App पर क्लिक करके Federal Bank FedBook Selfie ऐप को इनस्टॉल करना होगा ।


5. इनस्टॉल करने के पश्चात ऐप को खोलें और सबसे ऊपर मोबाइल नंबर इंटर करके Proceed पर क्लिक करना होगा ।


6. आगे पेज पर Register Now का एक पॉप अप शो होगा, जिसके नीचे Open A New Account और Federal Bank Customer का ऑप्शन दिखेंगा, जिसमें से Open A New Account पर क्लिक करना होगा ।


7. नेक्स्ट पेज पर प्रवेश करने के उपरांत मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे सबमिट करने के बाद Proceed पर क्लिक करना होगा ।


8. अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें E-KYC Account और Selfie Account का ऑप्शन मिलेंगा । ऑनलाइन खाता खोलने के लिए E-KYC Account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा  ।


9. नेक्स्ट पेज पर e-KYC Account के कुछ फीचर और शर्ते देखने के बाद Term & Condition के बॉक्स में टिक कर proceed पर क्लिक करना होगा ।


10. अगला पेज में Choose Your Branch का पेज खुलने पर अपनी सुविधा के मुताबिक बैंक ब्रांच को सेलेक्ट, मंथली इनकम और ईमेल आईडी इंटर करने के पश्चात Proceed पर क्लिक करना होगा ।


11. एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार कार्ड नंबर भरना होगा । यदि आधार कार्ड नहीं है और हाल ही में आधार कार्ड के लिए आवेदन किया है तो VID नंबर दर्ज कर submit पर क्लिक करें ।


12. आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे बॉक्स में डालकर Proceed पर क्लिक करना होगा ।


13. आगे की प्रक्रिया जारी रखने के लिए नेक्स्ट पेज पर पेन कार्ड का फोटो खींच कर सबमिट करना होगा ।


14. एक ऐप्लिकेशन खुलेगा जिसमें नाम, जन्मतिथि, एड्रेस, आधार नंबर की जानकारी मौजूद मिलेगी, इसे चेक करके Proceed पर क्लिक करना होगा ।


15. अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें अपने माता-पिता का नाम लिखकर अपनी वैवाहिक स्थिति बतानी होगी ।


16. अगली पेज में नॉमिनी के नाम, उम्र, पता से सम्बंधित जानकारी दर्ज करने के बाद Next पर क्लिक करें ।


17. नेक्स्ट पेज में कम्युनिकेशन एड्रेस और परमानेंट एड्रेस से सम्बंधित जानकरी देनी होगी । यदि कम्युनिकेशन एड्रेस और परमानेंट एड्रेस एक समान है तो यहाँ पर पूरा कम्युनिकेशन एड्रेस लिखकर Next पर क्लिक करें ।


18. Other Info का खुलेगा, जिसमें धर्म, केटेगरी, शैक्षिक योग्यता, व्यसाय से सम्बंधित जानकारी दर्ज करके Submit पर क्लिक करें ।


19. सबमिट पर क्लिक करते ही जीरो बैलेंस अकाउंट खुल जायेगा, जिसके बाद मेल आईडी पर अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, वर्चुअल डेबिट कार्ड सहित समस्त जानकारी मिल जाएगी । इसके साथ ही लगभग एक सप्ताह के अंदर चेकबुक, पासबुक और डेबिट कार्ड आपके पते पर मिल जायेगी । 




FAQ 


1. फेडरल बैंक कैसा बैंक है?


फेडरल बैंक एक कमर्शियल बैंक है, जिसके द्वारा तमाम प्रकार के बैंकिंग सेवाए दी जाती है । 



2. फेडरल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


फेडरल बैंक एक प्राइवेट लिमिटेड बैंक है ।



3. फेडरल बैंक किस देश का बैंक है?


फेडरल बैंक स्वदेशी भारतीय बैंक है ।



4. फेडरल बैंक में खाता खोलने के लिए कितनी उम्र चाहिए?


फेडरल बैंक में खाता खोलने के लिए 18 वर्ष की उम्र होनी चाहिए । इससे कम उम्र वाले बच्चें अपने माता-पिता की मदद से खाता खोल सकता है ।



5. फेडरल बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?


फेडरल बैंक में फ्रीडम बचत खाता 1000 रुपए से खुलता है । इसके अलावा जीरो रूपए में भी खाता खुलवाया सकता है ।



6. फेडरल बैंक में खाता खोलने के लिए कौन-कौन सी डॉक्यूमेंट चाहिए?


फेडरल बैंक में खाता खोलने के लिए पासपोर्ट साईज फोटो, आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, बिजली बिल, न्यूनतम जमा राशि चाहिए ।



7. फेडरल बैंक में जीरो अकाउंट कैसे खोलें?


फेडरल बैंक में जीरो अकाउंट इसके ऑफिशियल वेबसाइट की सहायता से खोल सकते हैं ।



8. फेडरल बैंक में खाता खोलने में कितना समय लगता है?


फेडरल बैंक शाखा में खाता खोलने में 1 से 2 दिनों का समय लगता है । जबकि ऑनलाइन खाता खोलने में मात्र 10 मिनट का समय लगता है ।



9. फेडरल बैंक में कितना ब्याज मिलता है?


फेडरल बैंक में विभिन्न प्रकार के बचत खाताओ में जमा धन के आधार पर प्रतिवर्ष 4% से लेकर 5% की दर से ब्याज मिलता है ।



10. क्या मैं फेडरल बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं?


जी हाँ, फेडरल बैंक में बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट खोल सकते हैं, जो की जीरी बैलेंस अकाउंट है ।



ये भी जानिए:-


यस बैंक में खाता कैसे खोलें?

बंधन बैंक में खाता कैसे खोलें?

केनरा बैंक में खाता कैसे खोलें?

इंडियन बैंक में खाता कैसे खोलें?

सेंट्रल बैंक में खाता कैसे खोलें?

बड़ौदा बैंक में खाता कैसे खोलें?

यूनियन बैंक में खाता कैसे खोलें?

ग्रामीण बैंक में खाता कैसे खुलवाएं

आरबीएल बैंक में खाता कैसे खोलें?

आईसीआईसीआई में खाता कैसे खोले?

Post a Comment