इंडसइंड बैंक में खाता कैसे खोलें (Indusind Bank Mein Khata Kaise Kholen) अधिकांश लोग जानना चाहते हैं, क्योंकि वर्तमान समय में इंडसइंड बैंक की शाखाए देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित है, और इस बैंक के द्वारा आफलाइन और ऑनलाइन कई प्रकार के खाता खोलने के साथ-साथ अन्य प्रकार के बेहतरीन बैंकिंग सेवाए दी जा रही है । यदि आपको इंडसइंड बैंक में खाता खोलना है तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है । क्योंकि इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी मौजूद है इंडसइंड बैंक में खाता कैसे खुलवाएं जा सकते हैं यानी इंडसइंड बैंक में खाता कैसे खुलता है और इंडसइंड बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं ।
इंडसइंड बैंक में खाता कैसे खोलें (Indusind Bank Mein Khata Kaise Kholen) |
इंडसइंड बैंक में खाता खोलने के फायदे
1. इंडसइंड बैंक में पैसा सुरक्षित रहता है ।
2. जमा धन पर ज्यादा ब्याज दिया जाता है ।
3. खाता के लिए डेबिट कार्ड और चेकबुक की सुविधा ।
4. नेटबैकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध ।
इंडसइंड बैंक में खाता खोलने की पात्रता
1. भारतीय निवासी होना जरूरी है ।
2. 18 वर्ष की उम्र होना चाहिए ।
3. सरकार द्वारा प्रमाणित दस्तावेज होना चाहिए ।
4. बच्चें माता-पिता की मदद से खाता खोल सकता है ।
इंडसइंड बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए?
1. नवीनतम पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो ।
2. चालू मोबाइल नंबर ईमेल आईडी ।
3. पेन कार्ड और न्यूनतम जमा राशि ।
4. पहचान और निवास प्रमाण (जैसे की आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा कार्ड, बिजली बिल)
5. पैन कार्ड ना होने पर फॉर्म 16 (Form 16)
इंडसइंड बैंक में खाता कैसे खोलें?
इंडसइंड बैंक में आफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से खाता खोल सकते हैं:-
फेडरल बैंक में आफलाइन खाता कैसे खोलें?
1. इंडसइंड बैंक के नज़दीकी शाखा में जाये ।
2. शाखा कर्मचारी से न्यू खाता ओपनिंग फाॅर्म मांगे ।
3. ओपनिंग फाॅर्म में सही-सही जानकारी भरें ।
4. फार्म के साथ अनिवार्य डॉक्यूमेंट को संग्लन करें ।
5. संग्लन फाॅर्म और न्यूनतम राशि कर्मचारी के पास जमा करें ।
6. कर्मचारी द्वारा आवेदन फाॅर्म को निरीक्षण करने के बाद खाता खोल दिया जाता है ।
इंडसइंड बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?
1. इंडसइंड बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
2. Indus Online Savings Account पर क्लिक करना होगा ।
3. Overview, Features & Benefits, Eligibility, Funding & Fees खाता से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
4. Apply Now पर क्लिक करके Open Your Account Now पर जाना होगा ।
5. अब मोबाइल नंबर इंटर करेंगे तो वह खाता नंबर बन जाएगा या दूसरा खाता नंबर भी सेलेक्ट कर सकते है, जिसके बाद Continue पर क्लिक करना होगा ।
6. मोबाइल पर एक OTP प्राप्त आयेगा जिसे Enter करके Verify करना करना होगा ।
7. इंडसइंड सेविंग अकाउंट फॉर्म ओपन होगा । जिसके पहले भाग में Personal Details से सम्बंधित जानकारी भरकर Save and Continue पर क्लिक करना होगा ।
8. नेक्स्ट पेज पर Nominee से सम्बंधित जानकारी भरकर Continue पर Click करना होगा ।
9. अगली पेज खुलने पर पसंद के मुताबिक अकाउंट का चयन करके Save and Continue पर क्लिक करें ।
10. अब डिजिटल एक्सेस सेटअप UPI ID, Username (Mobile Banking), MPIN दर्ज कर Continue पर क्लिक करना होगा ।
11. नेक्स्ट पेज में अच्छी तरह फॉर्म चेक करके Confirm पर क्लिक करना होगा ।
12. अंत में Fund Transfer करना होगा, यह सेलेक्ट किये गये अकाउंट के आधार पर निर्भर करता है ।
13. Fund Transfer होते ही एक Congratulation Message स्क्रीन पर दिखेगा । इसके अलावा Email Id पर Account से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त मिल जाएगी ।
FAQ
1. इंडसइंड बैंक कैसा बैंक है?
इंडसइंड बैंक एक कमर्शियल बैंक है, जिसके द्वारा तमाम प्रकार के बैंकिंग सेवाए दी जा रही है ।
2. इंडसइंड बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
इंडसइंड बैंक एक प्राइवेट लिमिटेड बैंक है ।
3. इंडसइंड बैंक किस देश का बैंक है?
इंडसइंड बैंक स्वदेशी भारतीय बैंक है ।
4. इंडसइंड बैंक में खाता खोलने के लिए कितनी उम्र चाहिए?
इंडसइंड बैंक में खाता खोलने के लिए 18 वर्ष की उम्र होनी चाहिए । इससे कम उम्र वाले बच्चें अपने माता-पिता के सहयोग से खाता खोल सकता है ।
5. इंडसइंड बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?
इंडसइंड बैंक में इंडस क्लासिक बचत खाता 1500 रुपए से खुलता है । इसके अलावा जीरो रूपए में भी खाता खुलवाया सकता है ।
6. इंडसइंड बैंक में खाता खोलने के लिए कौन-कौन सी डॉक्यूमेंट चाहिए?
इंडसइंड बैंक में खाता खोलने के लिए पासपोर्ट साईज फोटो, आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, बिजली बिल, न्यूनतम जमा राशि चाहिए ।
7. इंडसइंड बैंक में जीरो अकाउंट कैसे खोलें?
इंडसइंड बैंक में जीरो अकाउंट इसके ऑफिशियल वेबसाइट की सहायता से खोल सकते हैं ।
8. इंडसइंड बैंक में खाता खोलने में कितना समय लगता है?
इंडसइंड बैंक शाखा में खाता खोलने में 1 से 2 दिनों का समय लगता है । जबकि ऑनलाइन खाता खोलने में कुछ ही मिनटों का समय लगता है ।
9. इंडसइंड बैंक में कितना ब्याज मिलता है?
इंडसइंड बैंक में विभिन्न प्रकार के बचत खाताओ में जमा धन के आधार पर प्रतिवर्ष 4% से लेकर 5% की दर से ब्याज मिलता है ।
10. क्या मैं इंडसइंड बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं?
जी हाँ, इंडसइंड बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं ।
ये भी जानिए:-
बंधन बैंक में खाता कैसे खोलें?
केनरा बैंक में खाता कैसे खोलें?
इंडियन बैंक में खाता कैसे खोलें?
सेंट्रल बैंक में खाता कैसे खोलें?
बड़ौदा बैंक में खाता कैसे खोलें?
फेडरल बैंक में खाता कैसे खोलें?
यूनियन बैंक में खाता कैसे खोलें?
ग्रामीण बैंक में खाता कैसे खुलवाएं
आरबीएल बैंक में खाता कैसे खोलें?
Post a Comment