आईडीबीआई बैंक में खाता कैसे खोलें (IDBI Bank Mein Khata Kaise Kholen) अधिकांश लोग जानना चाहते हैं, क्योंकि वर्तमान समय में आईडीबीआई बैंक की शाखाए देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित है, और इस बैंक के द्वारा आफलाइन और ऑनलाइन कई प्रकार के खाता खोलने के साथ-साथ अन्य प्रकार के बैंकिंग सुविधाए दी जा रही है । यदि आपको आईडीबीआई बैंक में खाता खोलना है तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है । क्योंकि इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी मौजूद है आईडीबीआई बैंक में खाता कैसे खुलवाएं जा सकते हैं यानी आईडीबीआई बैंक में खाता कैसे खुलता है और आईडीबीआई बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं



आईडीबीआई बैंक में खाता कैसे खोलें (IDBI Bank Mein Khata Kaise Kholen)
आईडीबीआई बैंक में खाता कैसे खोलें (IDBI Bank Mein Khata Kaise Kholen)




आईडीबीआई बैंक में खाता खोलने के फायदे


1. आईडीबीआई क में पैसा सुरक्षित रहता है ।

2. जमा धन पर ज्यादा ब्याज दिया जाता है ।

3. खाता के लिए डेबिट कार्ड और चेकबुक की सुविधा ।

4. नेटबैकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध ।



आईडीबीआई बैंक में खाता खोलने की पात्रता


1. भारतीय निवासी होना जरूरी है । 

2. 18 वर्ष की उम्र होना चाहिए ।

3. सरकार द्वारा प्रमाणित दस्तावेज होना चाहिए ।

4. बच्चें माता-पिता की मदद से खाता खोल सकता है ।



आईडीबीआई बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए?


1. पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो ।

2. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ।

3. पेन कार्ड और न्यूनतम जमा राशि ।

4. पहचान और निवास प्रमाण (जैसे की आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा कार्ड, बिजली बिल)



आईडीबीआई बैंक में खाता कैसे खोलें?


आईडीबीआई बैंक में आफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से खाता खोल सकते हैं:-


आईडीबीआई बैंक में आफलाइन खाता कैसे खोलें?


1. आईडीबीआई बैंक के नज़दीकी शाखा में जाये ।


2. शाखा कर्मचारी से न्यू खाता ओपनिंग फाॅर्म मांगे ।


3. ओपनिंग फाॅर्म में सही-सही जानकारी भरें ।


4. फार्म के साथ अनिवार्य डॉक्यूमेंट को संग्लन करें ।


5. संग्लन फाॅर्म और न्यूनतम राशि कर्मचारी के पास जमा करें ।


6. कर्मचारी आवेदन फाॅर्म को जांच करने के उपरांत खाता खोल देगा । 



आईडीबीआई बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?


1. गुगल प्लेस्टोर से आईडीबीआई बैंक ऐप इंस्टॉल करना होगा ।


2. ऐप ओपेन करने के क्रम में मोबाइल नंबर और पेन कार्ड नंबर डालकर वैरीफाई करना होगा ।


3. नेक्स्ट पेज में Get Started पर क्लिक करके आधार नंबर डालकर और एड्रेस को वैरीफाई करना होगा ।


4. अगला पेज में Customer Confirmation सेलेक्ट यानि DBT ऑप्शन पर Yes और अन्य No टिक लगातार आगे बढ़ना होगा ।


5. नेक्स्ट पेज में अपनी सुविधा के मुताबिक नज़दीकी आईडीबीआई के ब्रांच का चुनाव करें ।


6. अब इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, डेबिट कार्ड और एसएमएस अलर्ट सेवाए पाने के लिए टर्म एंड कंडीशन को Accept करके Continue पर क्लिक कर दें । 


7. अगली पेज में नॉमिनी की जानकारी भरना होगा या Skip भी कर सकते हैं ।


8. आगे की पेज में समुदाय, जाती, व्यवसाय, ईमेल आईडी एवं माता का नाम भरकर Continue बटन पर क्लिक करें ।


9. नेक्स्ट पेज में Congratulation का मैसेज मिल जाएगा । अर्थात खाता ओपेन हो जाएगा, जिसमें 1 लाख रूपए तक जमा रख सकते हैं । इससे अधिक जमा रखने के लिए बैंक शाखा में फुल Kyc कराना होगा ।


10. बैंक खाता से सम्बंधित डिटेल लेने के लिए Get Know पर क्लिक करना होगा, जिसमें अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी मिल जाएगी । एवं पोस्ट के द्वारा डेबिट कार्ड एड्रेस पर भेज दिया जाएगा, जिसके बाद आईडीबीआई बैंक के इंटरनेट बैंकिंग उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Active कर सकते हैं । और इसके साथ ही मोबाइल बैंकिंग भी आईडीबीआई के ऐप के जरिए चालु कर सकते हैं ।



FAQ 


1. आईडीबीआई बैंक कैसा बैंक है?


आईडीबीआई बैंक एक कमर्शियल बैंक है, जिसके द्वारा तमाम प्रकार के बैंकिंग सुविधाए दी जा रही है । 



2. आईडीबीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


आईडीबीआई बैंक एक प्राइवेट लिमिटेड बैंक है ।



3. आईडीबीआई बैंक किस देश का बैंक है?


आईडीबीआई बैंक स्वदेशी भारतीय बैंक है ।



4. आईडीबीआई बैंक में खाता खोलने के लिए कितनी उम्र चाहिए?


आईडीबीआई बैंक में खाता खोलने के लिए 18 वर्ष की उम्र होनी चाहिए । इससे कम उम्र वाले बच्चें अपने माता-पिता के सहयोग से खाता खोल सकता है ।



5. आईडीबीआई बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?


आईडीबीआई बैंक में बचत खाता 500 से खुलता है । इसके अलावा जीरो बैलेंस अकाउंट भी खुलवाये जा सकता है ।



6. आईडीबीआई बैंक में खाता खोलने के लिए कौन-कौन सी डॉक्यूमेंट चाहिए?


आईडीबीआई बैंक में खाता खोलने के लिए फोटो, आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, बिजली बिल, न्यूनतम जमा राशि चाहिए ।



7. आईडीबीआई बैंक में जीरो अकाउंट कैसे खोलें?


आईडीबीआई बैंक में जीरो अकाउंट इसके ऑफिशियल वेबसाइट की सहायता से खोल सकते हैं ।



8. आईडीबीआई बैंक में खाता खोलने में कितना समय लगता है?


आईडीबीआई बैंक शाखा में खाता खोलने में 1 से 2 दिनों का समय लगता है । जबकि ऑनलाइन खाता खोलने में कुछ ही मिनटों का समय लगता है ।



9. आईडीबीआई बैंक में कितना ब्याज मिलता है?


आईडीबीआई बैंक में विभिन्न प्रकार के बचत खाताओ में जमा धन पर प्रतिवर्ष 3% से लेकर 4% की दर से ब्याज मिलता है ।



10. क्या मैं आईडीबीआई बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं?


जी हाँ, आईडीबीआई बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं ।




ये भी जानिए:-


यस बैंक में खाता कैसे खोलें?

बंधन बैंक में खाता कैसे खोलें?

केनरा बैंक में खाता कैसे खोलें?

इंडियन बैंक में खाता कैसे खोलें?

सेंट्रल बैंक में खाता कैसे खोलें?

बड़ौदा बैंक में खाता कैसे खोलें?

फेडरल बैंक में खाता कैसे खोलें?

यूनियन बैंक में खाता कैसे खोलें?

ग्रामीण बैंक में खाता कैसे खुलवाएं

आरबीएल बैंक में खाता कैसे खोलें?

इंडसइंड बैंक में खाता कैसे खोले

Post a Comment