डीसीबी बैंक में खाता कैसे खोलें (CSB Bank Mein Khata Kaise Kholen) अधिकांश लोग जानना चाहते हैं, क्योंकि वर्तमान समय में डीसीबी बैंक की शाखाए देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित है, और इस बैंक के द्वारा आफलाइन और ऑनलाइन कई प्रकार के खाता खोलने की सुविधाएं दी जा रही है । यदि आपको डीसीबी बैंक में खाता खोलना है तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है । क्योंकि इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी मौजूद है डीसीबी बैंक में खाता कैसे खुलवाएं जा सकते हैं यानी डीसीबी बैंक में खाता कैसे खुलता है और डीसीबी बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए




डीसीबी बैंक में खाता कैसे खोलें (DCB Bank Mein Khata Kaise Kholen)
डीसीबी बैंक में खाता कैसे खोलें (DCB Bank Mein Khata Kaise Kholen)




डीसीबी बैंक में खाता खोलने के फायदे


1. खाते में जमा धन पर उच्च दर ब्याज मिलता है ।

2. खाता के लिए एटीएम और चेकबुक की सुविधा ।

3. नेटबैकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध ।



डीसीबी बैंक में खाता खोलने की पात्रता


1. आवेदक भारतीय नागरिक होना जरूरी है । 

2. आवेदक की उम्र 18 वर्ष की होनी चाहिए ।

3. सरकार द्वारा प्रमाणित दस्तावेज होना चाहिए ।

4. बच्चें माता-पिता के सहयोग से खाता खोल सकता है ।



डीसीबी बैंक में खाता खोलने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़


1. पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो ।

2. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ।

3. पेन कार्ड और न्यूनतम जमा राशि ।

4. पहचान प्रमाण और निवास प्रमाण ।



डीसीबी बैंक में खाता कैसे खोलें?


डीसीबी बैंक में आफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से खाता खोल सकते हैं:-


डीसीबी बैंक में आफलाइन खाता कैसे खोलें?


1. डीसीबी बैंक के नज़दीकी शाखा में जाना होगा ।


2. बैंक कर्मचारी से न्यू खाता ओपनिंग फाॅर्म मांगना होगा ।


3. ओपनिंग फाॅर्म में सही-सही जानकारी भरना होगा ।


4. फार्म के साथ अनिवार्य डॉक्यूमेंट संग्लन करना होगा ।


5. संग्लन फाॅर्म और न्यूनतम राशि कर्मचारी के पास जमा करना पड़ेगा ।


6. कर्मचारी आवेदन फाॅर्म को जांच करने के बाद खाता खोल देगा । 



डीसीबी बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?


1. डीसीबी बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।


2. DCB Saving Account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।


3. सेविंग अकाउंट की लिस्ट आयेगा, जिसमें Elite Saving Account खोलने के लिए Open Your Account पर क्लिक करना होगा ।


4. नेक्स्ट पेज में Resident Individual पर क्लिक करना होगा ।


5. फार्म खुलकर आएगा, जिसमें नाम, मोबाइल नंबर, इ-मेल आईडी दर्ज करके Next पर क्लिक करना पड़ेगा ।


6. नेक्स्ट पेज में सेलेक्ट अकाउंट, ब्रांच नेम, डेबिट कार्ड, फादर नेम, डेट ऑफ बर्थ आदी जानकारी देने के पश्चात Next पर क्लिक करना होगा ।


7. अब नॉमिनी से संबंधित जानकारी दर्ज करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा ।


8. सबसे लास्ट में टर्म एंड कंडीशन को Accept करके Confirm पर क्लिक करना होगा ।


9. अब दिये गए सभी डाटा फॉर्म में दिखाई देखा । यहाँ Click Here पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकालना होगा ।


10. अब फॉर्म पर सिग्नेचर और थम्ब इम्प्रेशन और फोटो लगाकर ब्रांच जाकर फॉर्म को जमा करना होगा ।


11. फॉर्म जमा करनें के लगभग 6 से लेकर 7 दिनों में डाक के माध्यम से पासबुक, एटीएम आदि पंहुच जायेंगे ।




FAQ 


1. डीसीबी बैंक कैसा बैंक है?


डीसीबी बैंक एक कमर्शियल बैंक है, जिसके द्वारा तमाम प्रकार के बैंकिंग सुविधाए दी जा रही है । 



2. डीसीबी बैंक का पुरा नाम क्या है?


डीसीबी बैंक का पुरा नाम Development Credit Bank हैं जिसे हिंदी में विकास क्रेडिट बैंक कहा जाता है ।



3. डीसीबी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


डीसीबी बैंक एक प्राइवेट लिमिटेड बैंक है ।



4. डीसीबी बैंक किस देश का बैंक है?


डीसीबी बैंक स्वदेशी भारतीय बैंक है ।



5. डीसीबी बैंक में खाता खोलने के लिए कितनी उम्र चाहिए?


डीसीबी बैंक में खाता खोलने के लिए 18 वर्ष की उम्र होनी चाहिए । इससे कम उम्र वाले बच्चें अपने माता-पिता के सहयोग से खाता खोल सकता है ।



6. डीसीबी बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?


डीसीबी बैंक में क्लासिक बचत खाता 2500 और 5000 रुपए से खुलता है, जो की ग्रामीण/अर्ध-शहरी एवं मैट्रो/शहरी शाखा के आधार पर निर्धारित है । इसके अलावे जीरो रूपए में भी खाता खुलवाये जा सकता है ।



7. डीसीबी बैंक में खाता खोलने के लिए कौन-कौन सी डॉक्यूमेंट चाहिए?


डीसीबी बैंक में खाता खोलने के लिए फोटो, आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, बिजली बिल, न्यूनतम जमा राशि चाहिए ।



8. डीसीबी बैंक में जीरो अकाउंट कैसे खोलें?


डीसीबी बैंक में जीरो अकाउंट इसके ऑफिशियल वेबसाइट की सहायता से खोल सकते हैं ।



9. डीसीबी में खाता खोलने में कितना समय लगता है?


डीसीबी बैंक शाखा में खाता खोलने में 1 से 2 दिनों का समय लगता है । जबकि ऑनलाइन खाता खोलने में कुछ ही मिनटों का समय लगता है ।



10. डीसीबी बैंक में कितना ब्याज मिलता है?


डीसीबी बैंक में सेविंग अकाउंट पर 2% से लेकर 5% तक की ब्याज मिलता है । जो की प्रत्येक बचत खाते में जमा धन के आधार पर ब्याज दर निर्धारित है ।



11. क्या मैं डीसीबी बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं?


जी हाँ, डीसीबी बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं ।



ये भी जानिए:-


फेडरल बैंक में खाता कैसे खोलें?

यूनियन बैंक में खाता कैसे खोलें?

ग्रामीण बैंक में खाता कैसे खुलवाएं

आरबीएल बैंक में खाता कैसे खोलें?

इंडसइंड बैंक में खाता कैसे खोले

धनलक्ष्मी बैंक में खाता कैसे खोलें?

आईडीबीआई में खाता कैसे खोलें?

सीएसबी बैंक में खाता कैसे खोलें?

आईडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोलें?

Post a Comment