HDFC सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

HDFC सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है (HDFC Savings Account Interest Rate 2023) के बारें में बात किया जाए तो एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार के बचत जमा खाता यानी सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करता है । एचडीएफसी वेबसाइट के अनुसार, एचडीएफसी बैंक द्वारा तिमाही आधार पर 50 लाख रूपए से कम सेविंग अकाउंट में जमा धन पर 3.00 फिसदी ब्याज दर, और 50 लाख रूपए या इससे अधिक रूपए वाले सेविंग अकाउंट में जमा धन पर 3.00 फिसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है, जो की यह शर्ते एचडीएफसी बैंक ने 06 अप्रैल 2022 को लागु किया है । अंतत: एसबीआई से संबंधित अधिक जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढ़े ।



HDFC सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?
HDFC सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?




1. HDFC सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?


एचडीएफसी सेविंग अकाउंट में जितना मर्जी उतना पैसा रखा जा सकता है, लेकिन एक वित्तीय वर्ष के दौरान अधिकतम 10 लाख रूपए से अधिक कैस जमा नही किया जा सकता है । अधिकतम कैश जमा-निकासी के लिए आनलाईन सहारा लेना परेगा ।



2. HDFC बैंक सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट 2023


एचडीएफसी बैंक सेविंग अकाउंट में 50 लाख रुपये से कम की शेष राशि पर 3.00 फीसदी की ब्याज दर, और 50 लाख से अधिक के सेविंग अकाउंट पर 3.50 प्रतिशत की ब्याज दर दिया जा रहा है ।



3. HDFC बैंक बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर क्या है?


एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर 18002703333 है ।




ये भी जानिए:-


बैंक अकाउंट कितने दिन में खुलता है?

HDFC बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?

HDFC बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

SBI सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

PNB सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

पोस्ट ऑफिस में खाता कितने रुपए से खुलता है?

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post