BOI सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

BOI सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है (BOI Saving Account Me Kitna Byaj Milta Hai) के बारें में बात किया जाए तो बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को कई प्रकार के बचत खाता यानि सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करता है । बैंक के वेबसाइट के अनुसार BOI बैंक द्वारा वर्तमान समय में सेविंग अकाउंट में 1 लाख रूपए से कम रहने पर 2.75 फीसदी, और 1 लाख रूपए से अधिक वाले खाताधारकों को 2.90 फीसदी की दर से सालाना ब्याॅज दिया जा रहा है । बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दर की यह नई शर्ते 01 मई, 2022 से लागू किया है । अंतत: बैंक ऑफ इंडिया से संबंधित अन्य जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को पढ़े ।




BOI सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?
BOI सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?





1. BOI सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?


BOI के सेविंग अकाउंट में पैसे जमा रखने की कोई लिमिटेशन नही है, परंतू एक वित्तीय वर्ष में नगद जमा 10 लाख तक कर सकते है । इससे अधिक जमा आनलाईन किया जा सकता है ।



2. BOI सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट 2023


Boi सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट 2023 में 1 लाख रूपए से कम पर 2.75 फीसदी, और 1 लाख रूपए से अधिक पर 2.90 फीसदी है ।



3. BOI कस्टमर केयर नंबर क्या है?


Boi कस्टमर केयरनंबर +91-1800-103-1906 है ।




ये भी जानिए:-


SBI सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

PNB सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

HDFC सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

पोस्ट ऑफिस में खाता कितने रुपए से खुलता है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post