नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं 2024

नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं NABARD Ke Vartman Adhyaksh 2024 के बारे में बात किया जाए तो नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष श्री शाजी के वी है । श्री शाजी के वी ने नाबार्ड अध्यक्ष का कार्यभार 07 दिसंबर 2022 को संभाला है । इससे पूर्व, श्री शाजी के वी 21 मई 2020 से नाबार्ड के उप प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत थे । अंतत भारत के शिर्ष बैंक राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) से संबंधित अन्य जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को अवश्य पढ़े ।



नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं NABARD Ke Vartman Adhyaksh 2024
नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं NABARD Ke Vartman Adhyaksh 2024





1. नाबार्ड का फुलफॉर्म क्या है?


नाबार्ड का फुलफॉर्म 'नेशनल बैंक फाॅर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट' है, जिसे हिंदी में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक भी कहा जाता है ।



2. नाबार्ड की स्थापना कब हुई?


नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई 1982 में हुई थी ।



3. नाबार्ड के मुख्यालय कहां है?


नाबार्ड के मुख्यालय मुंबई, भारत में स्थित है ।



4. नाबार्ड के अध्यक्ष कौन हैं?


नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष श्री शाजी के वी है ।



5. नाबार्ड के ओनर कौन है?


नाबार्ड के ओनर भारत सरकार है ।




ये भी जानिए:-


नाबार्ड बैंक क्या है?

नाबार्ड के प्रमुख कार्य क्या है?

नाबार्ड की शुरुआत कब हुई थी?

नाबार्ड की स्थापना किसने किया?

नाबार्ड का मुख्यालय कहां स्थित है?

नाबार्ड कार्यालय की संख्या कितनी है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post