नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं NABARD Ke Vartman Adhyaksh 2024 के बारे में बात किया जाए तो नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष श्री शाजी के वी है । श्री शाजी के वी ने नाबार्ड अध्यक्ष का कार्यभार 07 दिसंबर 2022 को संभाला है । इससे पूर्व, श्री शाजी के वी 21 मई 2020 से नाबार्ड के उप प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत थे । अंतत भारत के शिर्ष बैंक राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) से संबंधित अन्य जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को अवश्य पढ़े ।
नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं NABARD Ke Vartman Adhyaksh 2024 |
1. नाबार्ड का फुलफॉर्म क्या है?
नाबार्ड का फुलफॉर्म 'नेशनल बैंक फाॅर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट' है, जिसे हिंदी में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक भी कहा जाता है ।
2. नाबार्ड की स्थापना कब हुई?
नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई 1982 में हुई थी ।
3. नाबार्ड के मुख्यालय कहां है?
नाबार्ड के मुख्यालय मुंबई, भारत में स्थित है ।
4. नाबार्ड के अध्यक्ष कौन हैं?
नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष श्री शाजी के वी है ।
5. नाबार्ड के ओनर कौन है?
नाबार्ड के ओनर भारत सरकार है ।
ये भी जानिए:-
नाबार्ड के प्रमुख कार्य क्या है?
नाबार्ड की स्थापना किसने किया?
Post a Comment