नाबार्ड का फुलफॉर्म क्या है NABARD Ka Full Form Kya Hai

नाबार्ड का फुलफॉर्म क्या है NABARD Ka Full Form Kya Hai इसके बारें में बात किया जाए तो, NABARD फुलफॉर्म इन इंग्लिश National Bank For Agriculture And Rural Development है, जिसे हिंदी में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक भी कहा जाता है । देश में नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई 1982 में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक अधिनियम, 1981 के तहत हुई थी । नाबार्ड हमारें देश भारत का एक ऐसा वित्तीय शीर्ष संस्था है, जिसके द्वारा देश के कृषि क्षेत्रों, लघु उद्योगों, कुटीर एवं ग्रामोद्योगों, हस्तशिल्प, ग्रामीण शिल्प और ग्रामीण क्षेत्रों एवं अन्य प्रकार के आर्थिक गतिविधियों के संवर्धन और विकास हेतु ऋण उपलब्ध के साथ-साथ विनियमन करने का कार्य करता है । अंतत: नाबार्ड से संबंधित अधिक जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढ़े । 



नाबार्ड का फुलफॉर्म क्या है NABARD Ka Full Form Kya Hai
नाबार्ड का फुलफॉर्म क्या है NABARD Ka Full Form Kya Hai





1. नाबार्ड की स्थापना किस वर्ष हुई?


नाबार्ड की स्थापना वर्ष 1982 में हुई थी ।



2. नाबार्ड का पुरा नाम क्या है?


नाबार्ड का पुरा नाम राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक है, जो की देश का शीर्ष वित्तीय संस्था के रूप में जाना जाता है ।



3. नाबार्ड की स्थापना किस अधिनियम के तहत हुई थी?


नाबार्ड की स्थापना राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक अधिनियम, 1981 के तहत हुई थी ।



4. नाबार्ड के सबसे पहला अध्यक्ष कौन था?


नाबार्ड के प्रथम अध्यक्ष श्री एम. रामकृष्णय्या थे, जिन्होंने 1982 से 1984 के बीच सेवा प्रदान किये था ।



5. नाबार्ड की स्थापना किस समिति के सिफारिश पर की गई थी ।


नाबार्ड की स्थापना श्री बी. शिवरामन की अध्यक्षता वाली समिति के सिफारिश पर की गई थी ।




ये भी जानिए:-


नाबार्ड का मुख्यालय कहां है?

नाबार्ड के संस्थापक कौन है?

नाबार्ड के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

नाबार्ड की स्थापना किसने किया?

नाबार्ड कार्यालय की संख्या कितनी है?

नाबार्ड की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?

नाबार्ड की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में हुई?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post