नाबार्ड की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी (NABARD Ki Pahli Mahila Adhyaksh Kaun Thi) जानने आयें हैं तो आपको अच्छी तरह पता होगा, नाबार्ड जिसे राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक कहा जाता है, ये हमारें देश भारत का वित्तीय शीर्ष संस्था है । नाबार्ड की स्थापना सन 1982 में हुई थी, और इसके प्रथम अध्यक्ष पद का कार्यभार श्री एम. रामकृष्णय्या दिया गया था, जबकि पहली बार नाबार्ड के महिला अध्यक्ष के रूप में रंजना कुमार को 2005 में नियुक्त किया गया था । रंजना कुमार  का जन्म 10 दिसंबर 1945 को आंध्र प्रदेश, भारत में हुआ था, और ये पहली ऐसी भारतीय महिला है, जिन्हें राष्ट्रीयकृत बैंक की प्रमुख होने के साथ-साथ भारत की शीर्ष कृषि संस्था की प्रमुख होने का गौरव भी प्राप्त है । अंतत: नाबार्ड से संबंधित अन्य जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढ़िए ।



नाबार्ड की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?
नाबार्ड की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?





1. NABARD का फुलफॉर्म क्या है?


NABARD का फुलफॉर्म National Bank For Agriculture And Rural Development जिसे हिंदी में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक भी कहा जाता है ।



2. नाबार्ड के मुख्यालय कहां स्थित है?


राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के मुख्यालय मुंबई, भारत में स्थित है ।



3. नाबार्ड की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?


नाबार्ड की प्रथम महिला अध्यक्ष रंजना कुमार थी, जिन्हें अध्यक्ष पद का कार्यभार 2005 में दिया गया था । 



4. नाबार्ड के अध्यक्ष कौन है?


नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष श्री सुचीन्द्र मिश्र है, इनसे पहले गोविंदा राजुलु चिंतला थे ।



5. नाबार्ड के ओनर कौन है?


नाबार्ड के ओनर भारत सरकार है ।




ये भी जानिए:-


नाबार्ड के प्रमुख कार्य क्या है?

नाबार्ड की स्थापना कब हुई थी?

नाबार्ड की स्थापना किसने किया?

नाबार्ड के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

नाबार्ड का मुख्यालय कहां स्थित है?

नाबार्ड कार्यालय की संख्या कितनी है?

Post a Comment