निजी बैंक किसे कहते हैं Niji bank kise kahate hain जानने आये हैं तो आपका स्वागत हैं । दोस्तों निजी बैंक वे वित्तीय संस्थान होते हैं जिसे प्राइवेट कंपनियों या व्यक्तियों द्वारा संचालित किये जाते हैं । वर्तमान भारत में कई निजी बैंक है जिसपर निजी व्यक्तियों या प्राइवेट कंपनियों का स्वामित्व है । निजी बैंक मुख्यतौर पर लाभ कमाने के उद्देश्य से ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं प्रदान करते हैं । आज-कल भारत में कई ऐसे निजी बैंक है, जिसका इतिहास काफ़ी पुराना है और सरकारी बैंकों की तुलना में बेहतरीन बैंकिंग सेवाएँ देने की कोशिश में लगे रहते हैं । आईंये जानते हैं भारत में निजी बैंक कौन कौन से हैं ।
निजी बैंक किसे कहते हैं Niji bank kise kahate hain |
निजी बैंकों के नाम Names of private banks
1. यस बैंक
2. बंधन बैंक
3. ऐक्सिस बैंक
4. सीएसबी बैंक
5. डीसीबी बैंक
6. धनलक्ष्मी बैंक
7. फेडरल बैंक
8. इंडसइंड बैंक
9. कर्नाटक बैंक
10. नैनीताल बैंक
11. आरबीएल बैंक
12. करूर वैश्य बैंक
13. एचडीएफसी बैंक
14. कोटक महिंद्रा बैंक
15. साउथ इंडियन बैंक
16. आईडीबीआई बैंक
17. सिटी यूनियन बैंक
18. जम्मू और कश्मीर बैंक
19. आईसीआईसीआई बैंक
20. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक
21. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
FAQ
निजी बैंक किसे कहते हैं?
निजी बैंक वे वित्तीय संस्थान होते हैं जिसपर निजी व्यक्तियों या प्राइवेट कंपनियों का स्वामित्व है । और इनके द्वारा ही संचालित किए जाते हैं ।
भारत का सबसे बड़ा निजी बैंक कौन है?
संपत्ति, एटीएम, शाखाओं, कर्मचारी, ग्राहक आदि के मामले में एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है ।
भारत का प्रथम निजी बैंक कौन सा है?
सिटी यूनियन बैंक भारत का प्रथम निजी बैंक है, जिसकी स्थापना वर्ष 1904 में हुई है ।
निजी बैंक क्या है in Hindi?
निजी बैंक वे वित्तीय संस्थान होते हैं जिसपर निजी व्यक्तियों या निजी कंपनियों का स्वामित्व है । और इनके द्वारा ही संचालित किए जाते हैं।
ये भी जानिए:-
बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?
राष्ट्रीयकृत बैंक किसे कहते हैं?
Post a Comment