बैंक ऑफ बड़ौदा खाता की जानकारी Bank of baroda khata ki jankari

बैंक ऑफ बड़ौदा खाता की जानकारी Bank of baroda khata ki jankari प्राप्त करना बहुत ही आसान है । अगर आपका बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता है तो घर बैठे अपने खाते की पुरी बैलेंस पता कर सकते है । जी हाँ, बैंक ऑफ बड़ौदा अपने खाताधारकों को 8468001111 नंबर पर मिस्ड कॉल करने की सुविधा दे रहा है । यदि आपको अपना बैंक ऑफ बड़ौदा खाता चेक करना है तो अपने खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8468001111 पर मिस्ड कॉल देकर बैंक ऑफ बड़ौदा खाता की जानकारी देख सकते है । बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक करने वाला नंबर 8468001111 है जिसपर मिस्ड काॅल करने पर एक मैसेज आती है, जिसमें खाते की पुरी बैलेंस जान सकते है ।



बैंक ऑफ बड़ौदा खाता की जानकारी Bank of baroda khata ki jankari
बैंक ऑफ बड़ौदा खाता की जानकारी Bank of baroda khata ki jankari




बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक कैसे करे?


1. बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक करने के लिए अपने खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8468001111 डायल करें ।


2. जैसे ही डायल करेंगे रिंग होने के बाद कॉल ऑटोमैटिक कट हो जायेगा और एक मैसेज आएगा, जिसमें खाते की बैलेंस देख सकते हैं ।



FAQ


बैंक ऑफ बड़ौदा मिस कॉल नंबर क्या है?


बैंक ऑफ बड़ौदा का मिस कॉल नंबर 8468001111 है जिसपर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल देकर खाते की जानकारी पता किया जा सकता है ।



बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट नंबर क्या है?


बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट नंबर 8468001122 है, जिसपर मिस्ड कॉल करके पांच लेन-देन का पता लगाया जा सकता है ।



ये भी जानिए:-


यूको बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर

स्टेट बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर

केनरा बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर

इंडियन बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर

पंजाब एंड सिंध बैंक बैलेंस चेक नंबर

यूनियन बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैलेंस चेक नंबर

इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक नंबर

बैंक ऑफ इंडिया बैलेंस चेक मोबाइल नंबर

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post