यूको बैंक बैलेंस चेक नंबर (Uco Bank Balance Check Number) के द्वारा घर बैठे आसानी से खाता की जानकारी प्राप्त किया जा सकता है । जी हाँ अगर आप यूको बैंक के खाताधारक हैं, तो अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से यूको बैंक के 09278792787 पर मिस्ड कॉल देकर अपने खाते की शेष राशि के बारें में जान सकते हैं, अर्थात अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से यूको बैंक का बैलेंस चेक करने वाला नंबर 09278792787 पर मिस्ड काॅल करेंगे तो, कुछ ही सेकेंड में एक एसएमएस आएगा, जिसमें आपके अकाउंट का बैलेंस देखने को मिल जाएगा । इसके अलावा यूको बैंक का मिनी स्टेटमेंट नंबर 09213125125 पर मिस्ड काॅल करके पांच लेन-देन विवरण देख सकते हैं ।
यूको बैंक बैलेंस चेक नंबर (Uco Bank Balance Check Number) |
FAQ
1. यूको बैंक का बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है?
यूको बैंक का बैलेंस चेक करने का नंबर 09278792787 है ।
2. यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर क्या है?
यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर 09213125125 है ।
3. यूको बैंक हेल्पलाइन नंबर क्या है?
यूको बैंक हेल्पलाइन का नंबर 18001030123 है ।
ये भी जानिए:-
स्टेट बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर
बड़ौदा बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर
केनरा बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर
इंडियन बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर
पंजाब एंड सिंध बैंक बैलेंस चेक नंबर
इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक नंबर
बैंक ऑफ इंडिया बैलेंस चेक मोबाइल नंबर
Post a Comment