क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाये (Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye) अधिकांश क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता जानना चाहते है । क्योंकि कई बार ऐसी चीज़े पसंद आ जाती है, जिसकी किमत क्रेडिट लिमिट से अधिक होता है । ऐसे वक्त में क्रेडिट कार्ड धारक अपनी कार्ड की लिमिट को बढ़ाने की सोचने लगते हैं । अगर आप अपनी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है अंत तक जरूर पढ़ें, इस आर्टिकल में क्रेडिट लिमिट क्या होती है? क्रेडिट लिमिट कैसे निर्धारित की जाती है और क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए A To Z विस्तारपूर्वक जानकारी मिल जाएगी ।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाये (Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye) |
क्रेडिट लिमिट क्या होता है?
क्रेडिट लिमिट या क्रेडिट सीमा, बैंकों या कंपनियो द्वारा निर्धारित वह अधिकतम धन राशि होती है जिसे बिना पेनल्टी या अतिरिक्त शुल्क के खर्च किया जा सकता है । अर्थात क्रेडिट कार्ड में निर्धारित धनराशि को खर्च करने पर किसी भी प्रकार की पेनल्टी या शुल्क देना नही पड़ता है ।
क्रेडिट लिमिट कैसे निर्धारित की जाती है?
क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के क्रम में बैंक या क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले कंपनियों द्वारा कई बिंदुओं के आधार पर क्रेडिट लिमिट निर्धारित किया जाता है जैसे कि- व्यक्ति के जाॅब, वार्षिक आय, उम्र, वर्तमान कर्ज, क्रेडिट स्कोर आदी को नजर में रखते हुए क्रेडिट लिमिट तय होता है । कोई भी व्यक्ति पहली बार क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करता है तो क्रेडिट लिमिट कम होती है, क्योंकि बैंक पूरी तरह सुनिश्चित नही होता है जो पैसा क्रेडिट कार्ड की सीमा के तौर पर दिया जा रहा है उसे ग्राहक चुका पायेगा की नहीं । परंतु क्रेडिट लिमिट कम मिलने के वाबजूद भी क्रेडिट बिल का भुगतान सही समय पर चुकाया जाये तो बैंक या क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले कंपनी की ओर से क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का विकल्प दिया जाता है ।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाये?
क्रेडिट कार्ड की लिमिट निम्नलिखित तरिको से बढ़ाये जा सकते हैं:-
1. क्रेडिट कार्ड के नियमित उपयोग से
क्रेडिट कार्ड का नियमित उपयोग और बकाया राशि का समय पर भुगतान करने पर क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का विकल्प मिल सकता है । परंतु याद रखने की जरूरत है कि शुरुआत में क्रेडिट लिमिट की 30% से अधिक राशि खर्च नही करना चाहिए वरना क्रेडिट लिमिट नहीं बढ़ेगी ।
2. कमाई की स्टेटमेंट को बैंक में अपडेट करें
क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते समय सैलरी कम होने के कारण उसके आधार पर क्रेडिट लिमिट कम मिलती है । लेकिन कुछ वक्त बाद सैलरी में इजाफ़ा है तो इनकम की स्टेटमेंट को बैंक में सबमिट करके क्रेडिट लिमिट बढ़ाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं ।
3. क्रेडिट लिमिट बढ़ाने की रिक्वेस्ट बैंक से करें
बहुत कम लोग बैंक या क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता कंपनी से क्रेडिट लिमिट बढ़ाने की रिक्वेस्ट करता है । इसलिए अगर आप अपने क्रेडिट लिमिट बढ़ाना चाहते हैं तो सीधे बैंक से या नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी रिक्वेस्ट कर सकते हैं ।
4. नए क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें
अगर आपके पास पहले से कम लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड मौजूद है और सही समय पर बिल का भुगतान कर रहें हैं तो इसके आधार पर नये क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने पर ज्यादा लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं ।
5. बकाया राशि को समय पर चुकाएं
क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का सबसे बेहतर और सही तरीका बकाया राशि को समय पर चुकाना है । वक्त पर बकाया राशि चुकता करने की क्षमता को बैंक जांच पाएगा और विश्वास भी बढ़ता जाएगा, जिसके बाद पहले की तुलना में ज्यादा क्रेडिट लिमिट का कार्ड ऑफर किया जा सकता है ।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाएं?
1. मेल के जरिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकते हैं ।
2. ग्राहक SMS के जरिये एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाई जा सकती है ।
3. नेटबैकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई जा सकती है ।
4. प्री-अप्रूव्ड ऑफर के जरिए भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बकाया जा सकता है ।
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाए?
1. अपने इंक्रीमेंट जानकारी बैंक को देकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढा सकते हैं ।
2. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल बैंकिंग के जरिए लिमिट बढ़ाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
3. नए क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करके भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाया जा सकता है ।
4. क्रेडिट लिमिट का 30% से कम खर्च और वक्त पर बिल का भुगतान करके भी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकते हैं ।
एक्सिस क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाएं?
1. प्री अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड बनवाने के ऑफर को स्वीकार करके लिमिट बढ़ायें ।
2. बैंक से संपर्क करके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की रिक्वेस्ट करें ।
3. मोबाइल बैंकिंग या नेटबैकिंग के उपयोग से क्रेडिट लिमिट बढ़ा सकते हैं ।
FAQ
क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है?
क्रेडिट कार्ड की लिमिट न्यूनतम 10000 रूपए से लेकर लाखो रूपए तक होती है, जो यह लिमिट व्यक्ति के आय, उम्र, क्रेडिट स्कोर आदी को देखकर निर्धारित की जाती है ।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे चेक करें?
क्रेडिट कार्ड की लिमिट मोबाइल बैंकिंग या नेटबैकिंग के उपयोग से चेक कर सकते हैं ।
क्रेडिट कार्ड बन जाने के कितने समय बाद लिमिट बढ़ाने के लिए अप्लाई किया जा सकता है?
क्रेडिट कार्ड बन जाने के 6 महीने बाद क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं । इसके बीच सही समय पर क्रेडिट बिल का भुगतान करना होगा ।
क्रेडिट लिमिट बढ़ाने में कितना समय लगता है?
क्रेडिट लिमिट बढ़ाने में लगभग 7 से लेकर 15 दिनों का समय लगता है ।
ये भी जानिए:-
क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्तें
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है?
क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?
क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान?
बड़ौदा बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं?
क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है?
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है?
क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है?
क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी चाहिए?
क्रेडिट कार्ड से क्या क्या खरीद सकते हैं?
एसबीआई क्रेडिट पर कितना ब्याज लगता है?
Post a Comment