क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलता है (Credit Card Par Kitna Loan Milta Hai) अधिकांश लोग जानना चाहते हैं, क्योंकि वर्तमान समय में लगभग सभी बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने की सुविधा दिया जा रहा है । जी हां, आज-कल क्रेडिट कार्ड पर विभिन्न प्रकार के लोन प्राप्त करके उस राशि का उपयोग इमरजेंसी के दौरान आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है । यदि आप क्रेडिट कार्ड पर लोन की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है क्रेडिट कार्ड पर लोन कैसे मिलता है और क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है ।
क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलता है (Credit Card Par Kitna Loan Milta Hai) |
क्रेडिट कार्ड पर लोन कितना मिलता है?
क्रेडिट कार्ड पर लोन 50 हज़ार रूपए से लेकर 5 लाख रूपए तक मिलता है, जो की पूरी तरह बैंक पर निर्भर होता है । उदाहरण के लिए अगर क्रेडिट कार्ड की लिमिट 1 लाख 50 हज़ार है, और 50 हज़ार रूपए खर्च हो चुके हैं तो क्रेडिट कार्ड पर केवल 1 लाख रूपए तक लोन मिल सकता है । वहीं क्रेडिट की लिमिट 3 लाख रूपए है और एक भी रूपए खर्च नही किया गया है तो 3 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है ।
यदि क्रेडिट कार्ड का नियमित रूप से इस्तेमाल हो रहा है और क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है तो बड़े ही आसानी से क्रेडिट कार्ड पर लोन मिल जाता है । एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर 10 लाख तक, वहीं ICICI क्रेडिट कार्ड पर 20 लाख रूपए तक लोन मिल सकता है । और इस लोन की राशि को 12 महीने से लेकर 60 महीने की EMI में चुकाया जा सकता है । इसके लिए ज्यादा डाक्यूमेंशन वर्क की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है ।
क्रेडिट कार्ड पर लोन कैसे मिलता है?
अगर क्रेडिट कार्ड का इतिहास अच्छा है अर्थात क्रेडिट बिल का भुगतान सही वक्त पर किया जाए तो बैंक स्वयं क्रेडिट कार्ड पर लोन के लिए ऑफर करता है । इसके अलावा क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने के लिए कार्ड धारक खूद बैंक से अनुरोध कर सकता है । बैंक की नज़र में योग्य होने पर क्रेडिट कार्ड पर तुरंत लोन मिल जाता है ।
FAQ
क्या मैं अपने क्रेडिट कार्ड पर लोन ले सकता हूं?
जी हाँ आप अपने क्रेडिट कार्ड पर लोन ले सकते हैं?
क्रेडिट कार्ड पर कितना पैसा मिल सकता है?
क्रेडिट कार्ड पर 50 हज़ार से लेकर 5 लाख रूपए तक मिल सकता है ।
क्या क्रेडिट कार्ड से लोन लेना सही है?
जी हाँ, क्रेडिट कार्ड से लिया गया लोन की किस्ते सही समय पर चुकाने के लिए तैयार हैं तो लोन लेना सही है ।
क्रेडिट कार्ड से लोन लेना सुरक्षित है?
जी हां क्रेडिट कार्ड से लोन लेना पूरी तरह सुरक्षित है ।
क्रेडिट कार्ड से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?
क्रेडिट कार्ड से लोन लेने पर सालाना लगभग 10 से 12 फिसद ब्याज लगता है ।
क्रेडिट कार्ड का लोन न चुकाने पर क्या होता है?
क्रेडिट कार्ड का लोन सही वक्त पर नहीं चुकाने पर बकाया राशि बढ़ती चली जाती है और उस बकाया राशि पर ब्याज लगते रहता है । जो की भारी-भरकम रकम का नुकसान उठाना पड़ सकता है ।
ये भी जानिए:-
क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्तें
क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाये?
क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान?
क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है?
क्रेडिट कार्ड से क्या क्या खरीद सकते हैं?
Post a Comment