भारत में कुल कितने कमर्शियल बैंक है Total Commercial Bank In India 2024 जानने आये हैं तो आपका स्वागत है । दोस्तों जैसा की आपको पता होगा, किसी भी देश में कई प्रकार के बैंक मौजूद होते हैं, लेकिन जो वित्तीय संस्था लाभ कमाने के उद्देश्य से जनता के पैसे जमा स्वीकार और जरूरत परने पर जनता को ऋण उपलब्ध कराने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के बैंकिंग सेवाए प्रदान करता है, वैसी वित्तीय संस्थाओ को कमर्शियल बैंक कहा जाता है । आईंये इस लेख के माध्यम से जानने की कोशिश करते हैं हमारे देश भारत में कितने कमर्शियल बैंक है और कौन-कौन से है । 



भारत में कुल कितने कमर्शियल बैंक है Total Commercial Bank In India 2024
भारत में कुल कितने कमर्शियल बैंक है Total Commercial Bank In India 2024





भारत के सभी कमर्शियल बैंकों की सूची List Of Commercial Banks Of India 2024


भारत में कुल कमर्शियल बैंकों के नाम लिस्ट निम्नलिखित प्रकार है:- 


प्राइवेट क्षेत्र के कमर्शियल बैंक


1. एक्सिस बैंक लिमिटेड

2. बंधन बैंक लिमिटेड

3. सीएसबी बैंक लिमिटेड

4. सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड

5. डीसीबी बैंक लिमिटेड

6. धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड

7. फेडरल बैंक लिमिटेड

8. एचडीएफसी बैंक लिमिटेड

9. आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड

10. इंडसइंड बैंक लिमिटेड

11. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड

12. जम्मू एंड कश्मीर बैंक लिमिटेड

13. कर्नाटक बैंक लिमिटेड

14. करूर वैश्य बैंक लिमिटेड

15. कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड

16. नैनीताल बैंक लिमिटेड

17. आरबीएल बैंक लिमिटेड

18. साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड

19. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड

20. यस बैंक लिमिटेड

21. आईडीबीआई बैंक लिमिटेड



सरकारी क्षेत्र के कमर्शियल बैंक


1. बैंक ऑफ बड़ौदा

2. बैंक ऑफ इंडिया

3. बैंक ऑफ महाराष्ट्र

4. केनरा बैंक

5. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

6. इंडियन बैंक

7. इंडियन ओवरसीज बैंक

8. पंजाब एंड सिंध बैंक

9. पंजाब नेशनल बैंक

10. भारतीय स्टेट बैंक

11. यूको बैंक

12. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया



विदेशी क्षेत्र के कमर्शियल बैंक


1. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बैंकिंग ग्रुप लिमिटेड।

2. नेशनल ऑस्ट्रेलिया बैंक

3. बैंक ऑफ बहरीन और कुवैत बीएससी

4. एबी बैंक लिमिटेड

5. सोनाली बैंक लिमिटेड %

6. बैंक ऑफ नोवा स्कोटिया

7. इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड

8. बीएनपी परिबास

9. क्रेडिट एग्रीकोल कॉरपोरेट एंड इंवेस्टमेंट बैंक #

10. सोसाइटी जेनरल

11. ड्यूश बैंक

12. एचएसबीसी लिमिटेड

13. पीटी बैंक मेबैंक इंडोनेशिया टीबीके

14. मिजुहो बैंक लिमिटेड

15. सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन

16. एमयूएफजी बैंक, लिमिटेड

17. सहकारी रैबोबैंक यू.ए.

18. दोहा बैंक

19. कतर नेशनल बैंक एसएक्यू

20. जेएससी वीटीबी बैंक

21. सर्बैंक

22. यूनाइटेड ओवरसीज बैंक लिमिटेड

23. फर्स्टरैंड बैंक लिमिटेड

24. शिन्हान बैंक

25. वूरी बैंक

26. केईबी हाना बैंक

27. औद्योगिक बैंक ऑफ कोरिया

28. बैंक ऑफ सीलोन

29. क्रेडिट सुइस ए.जी

30. सीटीबीसी बैंक कार्पोरेशन लिमिटेड

31. क्रुंग थाई बैंक पब्लिक कंपनी लिमिटेड

32. अबू धाबी कमर्शियल बैंक लिमिटेड

33. मशरेक बैंक पीएससी

34. फर्स्ट अबू धाबी बैंक पीजेएससी

35. अमीरात एनबीडी बैंक पीजेएससी

36. बार्कलेज बैंक पीएलसी।

37. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक

38. नेटवेस्ट मार्केट्स पीएलसी

39. अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कार्पोरेशन

40. बैंक ऑफ अमेरिका

41. सिटीबैंक एन.ए.

42. जे.पी. मॉर्गन चेस बैंक एन.ए.

43. बैंक ऑफ चाइना



ग्रामीण क्षेत्र के कमर्शियल बैंक


1. असम ग्रामीण विकास बैंक

2. आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक

3. आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक

4. अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक

5. आर्यावर्त बैंक

6. बंगिया ग्रामीण विकास बैंक

7. बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक

8. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

9. बड़ौदा यूपी बैंक

10. चैतन्य गोदावरी जी.बी

11. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक

12. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक

13. इलाकई देहाती बैंक

14. हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक

15. जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक

16. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक

17. कर्नाटक ग्रामीण बैंक

18. कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक

19. केरल ग्रामीण बैंक

20. मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक

21. मध्यांचल ग्रामीण बैंक

22. महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक

23. मणिपुर ग्रामीण बैंक

24. मेघालय ग्रामीण बैंक

25. मिजोरम ग्रामीण बैंक

26. नागालैंड ग्रामीण बैंक

27. ओडिशा ग्राम्य बैंक

28. पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक

29. प्रथमा उ.प्र. ग्रामीण बैंक

30. पुदुवई भारथिअर ग्राम बैंक

31. पंजाब ग्रामीण बैंक

32. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक

33. सप्तगिरी ग्रामीण बैंक

34. सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक

35. सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक

36. तमिलनाडु ग्राम बैंक

37. तेलंगाना ग्रामीण बैंक

38. त्रिपुरा ग्रामीण बैंक

39. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक

40. उत्कल ग्रामीण बैंक

41. उत्तरबंगा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

42. विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक

43. उत्तराखंड ग्रामीण बैंक



डिजीटल पेमेंट बैंक


1. एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड

2. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड

3. फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड

4. पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड

5. जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड

6. एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड



ये भी जानिए:-


बैंक कितने प्रकार के होते हैं?

बैंक में खाते कितने प्रकार के होते हैं?

बचत खाता कितने प्रकार के होते हैं?

चालू खाता कितने प्रकार के होते हैं?

बैंक चेक कितने प्रकार के होते हैं?

एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

बचत और चालु खाता में क्या अंतर है?

सावधि और आवर्ती खाता में क्या अंतर हैं?

Post a Comment