भारत में कुल कितने वित्तीय संस्थाएं है Total Financial Institutions 2024 के बारें में जानने आये हैं तो आपको अवश्य पता होगा, हमारें देश भारत में घरेलू क्षेत्र की बचत को बढ़ावा देने और उसे जरूरी क्षेत्रों में निवेश करके देश में निवेश की गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों को वित्त प्रदान कराने के लिए भारत में अनगिनत वित्तीय संस्थाएं मौजूद है । आईंये इस लेख के माध्यम से जानने की कोशिश करते है हमारें देश भारत में कुल कितने वित्तीय संस्थाएं मौजूद है यानि देश में उपस्थित सभी वित्तीय संस्थाओ के नाम जायेगें ।
भारत में कुल कितने वित्तीय संस्थाएं है Total Financial Institutions 2024 |
भारत के वित्तीय संस्थाओ की सूची List Of Financial Institutions Of India 2024
भारत के वित्तीय संस्थाओ के नाम लिस्ट निम्नलिखित प्रकार है-
1. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI)
2. भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (IFCI)
3. निर्यात - भारतीय आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक)
4. भारतीय औद्योगिक निवेश बैंक (IRBI)
5. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)
6. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी)
7. राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी)
8. यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (UTI)
9. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी)
10. भारतीय सामान्य बीमा निगम (जीआईसी)
11. रिस्क कैपिटल एंड टेक्नोलॉजी फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RCTC)
12. टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एंड इंफॉर्मेशन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (टीडीआईसीआई)
13. भारतीय पर्यटन वित्त निगम लिमिटेड (टीएफसीआई)
14. शिपिंग क्रेडिट एंड इंवेस्टमेंट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SCICI)
15. डिस्काउंट एंड फाइनेंस हाउस ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफएचआई)
16. भारतीय प्रतिभूति व्यापार निगम लिमिटेड (STCI)
17. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
18. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड।
19. भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड।
20. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड
21. आवास और शहरी विकास निगम लिमिटेड (हुडको)
22. भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA)
ये भी जानिए:-
भारत में कुल कितने पेमेंट बैंक है?
भारत में कुल कितने प्राइवेट बैंक है?
भारत में कुल कितने सरकारी बैंक है?
भारत में कुल कितने विदेशी बैंक है?
भारत में कुल कितने ग्रामीण बैंक है?
भारत में कितने स्माॅल फाइनेंस बैंक है?
Post a Comment