एसबीआई ग्लोबल डेबिट कार्ड क्या है (What Is SBI Global Debit Card In Hindi) जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है । दोस्तों एसबीआई अपने खाताधारकों के लिए कई तरह के डेबिट कार्ड जारी करता है, यदि एसबीआई के ग्लोबल डेबिट कार्ड की बात किया जाये तो इसके नाम से संपष्ट पता चलता है कि यह एक इंटरनेशनल डेबिट कार्ड है, जिसका उपयोग भारत के अलावा दुनिया के विभिन्न देशों में किया जा सकता है । आईंये विस्तारपूर्वक एसबीआई ग्लोबल डेबिट कार्ड की जानकारी यानि ग्लोबल कार्ड क्या होता है और इस एसबीआई ग्लोबल कार्ड के क्या-क्या फायदे है जानने की कोशिश करते है ।
एसबीआई ग्लोबल डेबिट कार्ड क्या है (What Is SBI Global Debit Card In Hindi) |
एसबीआई ग्लोबल डेबिट कार्ड क्या है (What Is SBI Global Debit Card In Hindi)
SBI ग्लोबल डेबिट कार्ड एक इंटरनेशनल डेबिट कार्ड है जो की वीज़ा और मास्टर पेमेंट नेटवर्क पर कार्य करता है । एसबीआई ग्लोबल डेबिट कार्ड में EMV चिप लगी होती है और कांटैक्टलेश कार्ड है, इसलिए यह कार्ड अतिरिक्त सुरक्षा वाला कार्ड माना जाता है । ग्लोबल डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नेशनल इंटरनेशनल साईटस पर शापिंग में, और देश के साथ-साथ विदेशों के एटीएम से कैस निकासी, होटल, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप जैसे इत्यादि जगहों पर स्वैप मशीन के जरिए बिल पेमेंट किया जा सकता है ।
एसबीआई ग्लोबल डेबिट कार्ड के फायदे Benefits Of SBI Global Debit Card)
ग्लोबल डेबिट कार्ड से मूवी टिकट बुक, किसी भी प्रकार के बिल पेमेंट, और आनलाईन शॉपिंग किया जा सकता है ।
ग्लोबल कार्ड के द्वारा देश के अलावा दुनिया के सभी एटीएम से पैसे निकाला जा सकता है।
एसबीआई ग्लोबल कार्ड एक कांटैक्टलेश कार्ड है, इसलिए उपयोगकर्ता किसी प्रकार का कांटैक्टलेश बिल का भुगतान किया जा सकता है ।
एसबीआई ग्लोबल डेबिट कार्ड ईएमवी चिप के साथ आता है, इसलिए किसी प्रकार का आनलाईन पेमेंट सुरक्षित माना जाता है ।
ग्लोबल डेबिट कार्ड से ऑनलाइन खर्च, भोजन, फ्यूल और शॉपिंग पर 200 रूपए के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते है ।
एसबीआई ग्लोबल डेबिट कार्ड के द्वारा एक महीने के अंदर 3 खरीदारी पर 200 पॉइंट दिए जाते है, और बर्थडे के दिन शॉपिंग करने पर मिलने वाला पॉइंट दोगुना दिए जाते है ।
ग्लोबल डेबिट कार्ड के द्वारा खर्च करने पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट को अलग-अलग गिफ्ट के रूप में रिडीम किया जा सकता है ।
एसबीआई ग्लोबल डेबिट कार्ड के द्वारा एटीएम मशीन से प्रतिदिन न्यूनतम 100 रूपए और अधिकतम 40000 रूपए निकाले जा सकते है ।
पॉइंट ऑफ़ सेल्स की एक दिन की अधिकतम सीमा 75000 रूपए है ।
(नोट:- ग्लोबल डेबिट कार्ड की नई अपडेटेड जानकारी के लिए एसबीआई ऑफिशियल वेबसाइट पर या टोल फ्री नंबर 1800 11 2211/1800 425 3800 पर काॅल कर सकते है)
ये भी जानिए:-
डेबिट कार्ड कितने प्रकार के होते है?
सबसे अच्छा डेबिट कार्ड कौन सा होता है?
एसबीआई डेबिट कार्ड कितने प्रकार के है?
सबसे अच्छा एसबीआई डेबिट कार्ड कौन सा है?
भारत का सबसे अच्छा प्राइवेट बैंक कौन सा है?
Post a Comment