Debit Card कितने प्रकार के होते है यदि आप जानना चाहते है हमारे साथ बने रहे दोस्तो जैसा की आपको पता होगा भारत मे अनेक बैंक है बैंको का अलग अलग नाम भी है ठिक इसी प्रकार डेबिट भी कई तरह के होते है तथा अलग अलग डेबिट कार्ड के नाम होते है मगर बहुत लोग इस विषय मे ज्यादा नही जानते कोई भी डेबिट कार्ड बैंक दे देती है और वह व्यक्ति उस कार्ड का उपयोग करने लगता है यदि आप भी कंफ्यूज है डेबिट कार्ड कितने टाईप का होता है तो आपको डेबिट कार्ड के विषय मे अवश्य जानना चाहिए तभी आप अपने फायदे अनुसार बैंक से सही कार्ड ले सकेंगे और उपयोग कर सकेंगे चलिए अब बिना टाईम गंवाये डेबिट के बारे मे विस्तार से आपके समक्ष बताने की कोशिश करते है!


डेबिट कार्ड कितने प्रकार के होते है?
डेबिट कार्ड कितने प्रकार के होते है?


ये भी पढे- एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते है?
ये भी पढे- रूपए, वीज़ा, मास्टर डेबिट कार्ड क्या है?


डेबिट कार्ड क्या होता है?


सबसे पहले बता देना चाहता हूं डेबिट कार्ड को एटीएम भी कहा जाता है बहुत लोग एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड को अलग अलग समझते है ऐसा बिल्कुल नही है दोनो एक ही कार्ड होता है अब बात करे डेबिट कार्ड क्या होता है तो यह एक प्लास्टिक कार्ड होता है जिसपर कार्ड धारक का नाम के साथ 16 डिजीट नंबर, एक्सपाईरी डेट और CVV नंबर तथा कार्ड पर डेबिट कार्ड लिखा होता है!


डेबिट कार्ड का उपयोग क्या है?


मोबाईल रीचार्ज, डिटिएच रीचार्ज, टिकट बुक अन्य प्रकार के ऑनलाइन ख़रीदारी मे पेमेंट के साथ-साथ एटीएम मशीन से पैसे निकालने मे और स्वैप मशीन के जरिए बिल पेमेंट डेबिट कार्ड के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है!


डेबिट कार्ड कैसे बनता है?


डेबिट कार्ड प्राप्त और यूज करने के लिए आपको भारत मे सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक मे किसी भी बैंक मे अपना खाता ओपेन कराना होता है उसके बाद आप अपने खाते के लिए डेबिट का अप्लाई कर सकते है बैंक मे डेबिट कार्ड अप्लाई करने के बाद आपका बैंक डाक द्वारा आपके एड्रेस पर भेज देता है जो की पंद्रह बीस दिन मे आपके घर पर मिल जाता है, डेबिट कार्ड प्राप्त हो जाने के बाद आप अपने अकाउंट मे रखे रूपए को डेबिट कार्ड के जरिए खर्च कर सकते है क्योंकि डेबिट कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है!


Debit Card कितने प्रकार के होता है?



रूपए डेबिट कार्ड क्या होता है?


जिस कार्ड पर डेबिट के साथ-साथ रूपए लिखा होता है वह कार्ड रूपए डेबिट कार्ड होता है, रूपए कार्ड भारतीय कंपनी द्वारा जारी किया जाता है इसलिए यह कार्ड मामूली सालाना चार्ज पर बैंक के माध्यम से खाताधारको को मिल जाता है इस कार्ड के जरिए भारत मे कही भी कोई भी एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है स्वैप मशीन के जरिए पेमेंट तथा ऑनलाइन भारतीय साईट पर ख़रीदारी और अन्य प्रकार के बिल पेमेंट कर सकते है!


वीज़ा डेबिट कार्ड क्या होता है?


जिस कार्ड पर वीज़ा के साथ-साथ डेबिट लिखा होता है उस कार्ड को वीज़ा डेबिट कार्ड कहा जाता है, यह कार्ड अमेरिकन कंपनी द्वारा संचालित किया जाता है जो की भारतीय बैंक द्वारा प्राप्त कर सकते है यह कार्ड इंटरनेशनल कार्ड होता है क्योंकि विदेशी कंपनी द्वारा संचालित होता है इस कार्ड के जरिए देश विदेश कही भी एटीएम से पैसे निकालने स्वैप मशीन के जरिए पेमेंट तथा आनलाईन नेशनल इंटरनेशनल साईटस पर पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते है लेकिन रूपए कार्ड से कुछ ज्यादा ही वीज़ा कार्ड धारको से सर्विस चार्ज बैंक वसूल करता है!


मास्टर डेबिट कार्ड क्या होता है?


जिस कार्ड पर मास्टर के साथ साथ डेबिट कार्ड लिखा होता है यह मास्टर डेबिट कार्ड होता है इस कार्ड का इस्तेमाल वीज़ा डेबिट कार्ड की तरह ही कर सकते है क्योंकि इस कार्ड का भी संचालन कर्ता विदेशी कंपनी है तथा यह कार्ड भी एक इंटरनेशनल कार्ड होता होता है नेशनल इंटरनेशनल कई देशो मे इस कार्ड का यूज किया जा सकता है!


मैस्ट्रो डेबिट कार्ड क्या होता है?


अब आप समझ गये होगे कार्ड को किस तरह पहचान सकते है जिस कार्ड पर मैस्ट्रो के साथ डेबिट लिखा होता है वह मैस्ट्रो डेबिट कार्ड होता है मैस्ट्रो डेबिट कार्ड अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा चलाई गई सेवा है वीज़ा, मास्टर कार्ड की तरह ही नेशनल इंटरनेशनल स्तर पर मैस्ट्रो डेबिट कार्ड का यूज कर सकते है!


कौन-सी डेबिट कार्ड लेना फायदेमंद है?


यह निर्णय आपके उपर है कौन सी डेबिट कार्ड यूज करना चाहते है फिर भी संक्षेप मे बता देना चाहता हूँ यदि आप सिर्फ भारत मे रहते है विदेश नही जाते तथा भारतीय साईट पर ख़रीदारी पेमेंट करना पसंद करते है तो आपको भारतीय रूपय डेबिट कार्ड लेना फायदेमंद है क्योंकि बैंक द्वारा मामूली चार्ज पर रूपए डेबिट कार्ड मिल जाता है और यदि आप देश विदेश जाते है या नेशनल इंटरनेशनल साईटस पर ख़रीदारी करना चाहते है तो आपको वीजा, मास्टर, मैस्ट्रो डेबिट कार्ड मे से किसी एक कार्ड का चुनाव अवश्य करना चाहिए लेकिन याद रखे किसी भी कार्ड के लिए बैंक मे अप्लाई करने से पहले उस कार्ड के बारे मे अच्छी तरह उस बैंक के वेबसाइट पर या बैंक स्टाफ से जान ले तभी अप्लाई करे क्योंकि हमेशा बैंक कि तरफ से कार्ड के नियम कानून मे बदलाव होते रहते है!

2 Comments

Post a Comment