मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है Mudra Loan Kaun Si Bank Deti Hai

मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है Mudra Loan Kaun Si Bank Deti Hai इसके बारे में जानना अत्यंत आवश्यक है । जी हां वर्तमान समय में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत काफ़ी कम ब्याज दर पर आसानी से लोन मिल जाता है । लेकिन अधिकांश लोगो को पता नही है मुद्रा लोन कौन सी बैंक में मिलता है । अगर आपको किसी भी प्रकार के व्यवसाय शुरू करने के लिए मुद्रा लोन चाहिए तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है । इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे, कि वर्तमान में ऐसे कौन कौन से बैंक है जहां से मुद्रा लोन मिल सकता है । तो चलिए देर किए बिना जल्दी से जान लेते है मुद्रा लोन कौन कौन से बैंक दे रही है और मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं



मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है Mudra Loan Kaun Si Bank Deti Hai
मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है Mudra Loan Kaun Si Bank Deti Hai




मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है?


वर्तमान में मुद्रा लोन सरकारी क्षेत्र के बैंक, प्राइवेट क्षेत्र के बैंक, ग्रामीण क्षेत्र के बैंक, कोआपरेटिव बैंक, स्माॅल फाइनेंस बैंक देती है । मुद्रा लोन देने वाली बैंकों के नाम लिस्ट निम्नलिखित प्रकार है:-



मुद्रा लोन देने वाली सरकारी बैंक


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

इंडियन ओवरसीज बैंक 

पंजाब नेशनल बैंक

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ बड़ौदा

केनरा बैंक

बैंक ऑफ महाराष्ट्रा

पंजाब एंड सिंद बैंक

इंडियन बैंक

यूको बैंक


मुद्रा लोन देने वाली प्राइवेट बैंक


एचडीएफसी बैंक

ऐक्सिस बैंक

बंधन बैंक

सीएसबी बैंक

यस बैंक

सिटी यूनियन बैंक

डीसीबी बैंक

धनलक्ष्मी बैंक

फेडरल बैंक

आईसीआईसीआई बैंक

आईडीबीआई बैंक

इंडसइंड बैंक

जम्मू और कश्मीर बैंक

कर्नाटक बैंक

करूर वैश्य बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक

नैनीताल बैंक

आरबीएल बैंक

साउथ इंडियन बैंक

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक


मुद्रा लोन देने वाली ग्रामीण बैंक


आर्यावर्त ग्रामीण बैंक 

आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक 

अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक

आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक

असम ग्रामीण विकास बैंक

बंगिया ग्रामीण विकास बैंक

बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक

बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक

बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक 

चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक 

इलाकाई देहाती ग्रामीण बैंक

हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक

जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक

कर्नाटक ग्रामीण बैंक

कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक

केरल ग्रामीण बैंक

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक

मध्यांचल ग्रामीण बैंक 

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक 

मणिपुर ग्रामीण बैंक

मेघालय ग्रामीण बैंक

मिजोरम ग्रामीण बैंक

नागालैंड ग्रामीण बैंक

ओडिशा ग्राम्य बैंक

पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक

प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक

पुदुवई भरथियार ग्राम बैंक

पंजाब ग्रामीण बैंक

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक

सप्तगिरी ग्रामीण बैंक

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक

सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक 

तमिलनाडु ग्राम बैंक

तेलंगाना ग्रामीण बैंक 

त्रिपुरा ग्रामीण बैंक

उत्कल ग्रामीण बैंक 

उत्तर बंगा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक 

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक 

विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक


मुद्रा लोन देने वाली कॉपरेटिव बैंक


सारस्वत सहकारी बैंक

कॉसमॉस सहकारी बैंक

शामराव विट्ठल सहकारी बैंक (एसवीसी बैंक)

अभ्युदय सहकारी बैंक लिमिटेड

भारत सहकारी बैंक

टीजेएसबी सहकारी बैंक

जनता सहकारी बैंक

कालूपुर वाणिज्यिक सहकारी बैंक



मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन चाहिए?


1. उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए

2. आवेदक किसी भी बैंक में डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए

3. आवेदक का पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो होना चाहिए

4. पहचान पत्र, निवास प्रमाण और पैन कार्ड चाहिए

5. व्यवसाय का पता और स्थापना का प्रमाण पत्र

6. पिछले तीन वर्षों की बैलेंस शीट, इनकम टैक्स रिटर्न और सेल्फ टैक्स रिटर्न


FAQ 


मुद्रा लोन कितना मिल सकता है?


मुद्रा लोन 50 हज़ार से लेकर 10 लाख रूपए तक मिल सकता है ।



मुद्रा लोन कैसे मिलेगा?


मुद्रा लोन प्रदान करने वाली बैंक शाखा में ज़रूरी डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन करने पर मुद्रा लोन मिल जाता है ।



प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कौन ले सकता है?


कोई भी भारतीय जो कारोबार कर रहा है या व्‍यापार शुरू करना चाहता है ।



मुद्रा लोन में कितने पर्सेंट ब्याज लगता है?


मुद्रा लोन ब्याज दर 10.30% से शुरु होती है, जो की अलग-अलग बैंकों के ब्याज दर भिन्न-भिन्न हो सकती है ।



प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन कैसे ले सकते हैं?


बैंक शाखा में ज़रूरी दस्तावेज के साथ आवेदन करना होगा या बैंक के ऑफिशियल बेवसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं ।



मुद्रा लोन कौन से बैंक में मिलेगा?


उपरोक्त में बताए गए बैंक से मुद्रा लोन मिलेगा ।



मुद्रा लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?


उपरोक्त में बताए गए डॉक्यूमेंट लगते हैं ।



मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है?


मुद्रा लोन एक से दो सप्ताह में मिल जाता है ।



कौन सा प्राइवेट बैंक मुद्रा लोन देता है?


एचडीएफसी, एक्सिस, आईसीआईसीआई, बंधन, आईडीबीआई आदी बैंक देता है ।



ये भी जानिए:-


यूको बैंक में लोन लेना है?

बंधन बैंक लोन कैसे देती है?

बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेना है?

भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेना है?

सिविल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा?

सिविल खराब होने पर क्या करना चाहिए?

सिविल खराब पर कौन सी बैंक लोन देती है?

सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है?

लोन के लिए बैंक मैनेजर से बात कैसे करे?

होम लोन के लिए सिबिल कितना होना चाहिए?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post