सेंट्रल बैंक के कार्य (Central Bank Functions In Hindi) की बात किया जाए तो शायद आपको अच्छी तरह पता है कि सेंट्रल बैंक अर्थात केंद्रीय बैंक किसी भी देश का एकमात्र शीर्षतम सर्वोच्च बैंक होता है । सेंट्रल बैंक देश की आर्थिक और वित्तीय प्रणाली का एक अभिन्न अंग माना जाता है । सेंट्रल बैंक एक स्वतंत्र प्राधिकरण के रूप में कार्य करता है और देश की मौद्रिक, बैंकिंग व्यवस्था को नियंत्रित, विनियमित और स्थिर करने के लिए जिम्मेदार होता है । भारत में सेंट्रल बैंक का दर्जा भारतीय रिज़र्व बैंक को प्राप्त है, जिसकी स्थापना 1935 में की गई थी । इस लेख में आईये विस्तारपूर्वक जानने की कोशिश करते है सेंट्रल बैंक के कार्य क्या है ।
सेंट्रल बैंक के कार्य (Central Bank Functions In Hindi) |
सेंट्रल बैंक के कार्य क्या है (What Are The Functions Of The Central Bank In Hindi)
1. देश की मुद्रा जारी करने के कार्य
प्रत्येक देश में उस देश का अपना सेंट्रल बैंक होता है । जिसे देश की करेंसी छापने और जारी करने का अधिकार प्राप्त होता है । भारत में नोट जारी करने का कार्य रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किया जाता है ।
2. सरकार के बैंक, एजेंट, सलाहकार के रूप में कार्य
सेंट्रल बैंक सरकार के बैंक, एजेंट एवं वित्तीय परामर्शदाता के रूप में कार्य करता है । अर्थात जरूरत परने पर सरकार को ऋण उपलब्ध, प्रतिभूतियो, ट्रेजरी बिलों आदि का क्रय-विक्रय करने के अलावा आर्थिक, मौद्रिक नीति से संबंधित उपयोगी सलाह देने का कार्य करता है ।
3. बैंकों को नियंत्रण करने के कार्य
सेंट्रल बैंक को देश का सर्वोच्च बैंक का मान्यता प्राप्त होता है, इसलिए इसे बैंकों का बैंक भी कहा जाता है, क्योंकि देश में कार्यरत सभी प्रकार के बैंकों के लेखा-जोखा पर सेंट्रल बैंक द्वारा ही नज़र रखी जाती है ।
4. विदेशी मुद्रा भंडार का संरक्षण करने के कार्य
विदेशी मुद्रा का न्यूनतम संतुलन बनाए रखना सेंट्रल बैंक का महत्वपूर्ण कार्यों में से एक है । संतुलन को बनाए रखने का उद्देश्य विदेशी भंडार की अचानक या आपातकालीन आवश्यकताओं का प्रबंधन करना और भुगतान संतुलन के किसी भी प्रतिकूल घाटे को दूर करना है ।
5. अंतिम ऋणदाता का कार्य
सेंट्रल बैंक सरकार के अलावा देश में उपस्थित सभी व्यावसायिक बैंकों को कर्ज देने का भी कार्य करता है । परंतु इसके लिए सेंट्रल बैंक व्यावसायिक बैंकों से कुछ जमा लेते है ।
6. देश की आर्थिक विकास संबंधी कार्य
सेंट्रल बैंक देश के आर्थिक विकास हेतु कई तरह के विकासात्मक तथा प्रोत्साहन संबंधी कार्य करता हैं । यानि एक ओर मुद्रा तथा पूंजी बाजार का विकास करता है, वहीं दूसरी ओर देश के आर्थिक विकास हेतु व्यावसायिक बैंकों के जरिए कृषि तथा उद्योग, व्यापार क्षेत्र में उचित मूल्य पर ऋण उपलब्ध कराता है ।
FAQ
भारत का सेंट्रल बैंक कौन सा है?
भारत का सेंट्रल बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया है ।
सेंट्रल बैंक को बैंकों का बैंक क्यो कहा जाता है?
सभी प्रकार के बैंकों को सेंट्रल बैंक द्वारा नियंत्रित किया जाता है । इसलिए सेंट्रल बैंक को बैंकों का बैंक कहा जाता है ।
भारत में सेंट्रल बैंक कि स्थापना कब हुई थी?
भारत में सेंट्रल बैंक की स्थापना 01 अप्रैल 1935 में की गई थी ।
सेंट्रल बैंक का मुख्यालय कहां है?
सेंट्रल बैंक का मुख्यालय मुंबई में स्थित है ।
ये भी जानिए:-
केंद्रीय बैंक के पांच प्रमुख कार्य क्या है?
रिज़र्व बैंक और स्टेट बैंक में क्या अंतर है?
भारतीय रिज़र्व बैंक का पुराना नाम क्या है?
भारतीय रिज़र्व बैंक के संस्थापक कौन थे?
केंद्रीय बैंक और व्यापारिक बैंक में क्या अंतर है?
केंद्रीय बैंक और वाणिज्यिक बैंक में क्या अंतर है?
रिज़र्व बैंक व्यावसायिक बैंकों पर नियंत्रण कैसे रखता है?
किस बैंक को बैंकों के बैंक के रूप में जाना जाता है?
Post a Comment