एलआईसी का पुराना नाम क्या है LIC Ka Purana Naam Kya Hai जानने के लिए आयें है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों जैसा की आपको पता होगा, अभी वर्तमान समय में एलआईसी यानि लाईफ इंश्‍योरेंस कार्पोरेशन ऑफ इंडिया हमारें देश भारत का सबसे बड़ा बीमा और निवेशक कंपनी है, और इसकी स्थापना भारतीय सरकार द्वारा 01 सितंबर 1956 में की गई थी, परंतु इससे पहले एलआईसी को हिंदुस्तान इंश्योरेंस सोसाइटी के नाम से जाना जाता था, यानि संपष्ट रूप में बात किया जाए तो एलआईसी की शुरुआत सुरेंद्रनाथ टैगोर ने हिंदुस्तान इंश्योरेंस सोसाइटी के नाम से स्थापित किया था, और 01 सितंबर 1956 को भारत सरकार ने इसका नाम बदलकर लाईफ इंश्‍योरेंस कार्पोरेशन ऑफ इंडिया कर दिया ।



एलआईसी का पुराना नाम क्या है?
एलआईसी का पुराना नाम क्या है?




1. एलआईसी का फुलफॉर्म क्या है?


एलआईसी का फुलफॉर्म 'लाईफ इंश्‍योरेंस कार्पोरेशन ऑफ इंडिया' है, जिसे हिंदी में भारतीय जीवन बीमा निगम भी कहा जाता है ।



2. एलआईसी की स्थापना कब हुई?


एलआईसी की स्थापना 01 सितंबर 1956 को हुई थी ।



3. एलआईसी का मुख्यालय कहां है?


एलआईसी का मुख्यालय मुबंई, भारत में स्थित है ।



4. एलआईसी के संस्थापक कौन है?


एलआईसी के संस्थापक भारत सरकार है ।



5. एलआईसी की कुल संपत्ति कितनी है?


2022 के मुताबिक एलआईसी की कुल संपत्ति 42.54 लाख करोड़ रूपए से अधिक है ।




ये भी जानिए:-


एलआईसी का अध्यक्ष कौन है?

एलआईसी का मालिक कौन है?

एलआईसी सरकारी है या प्राइवेट?

बीमा क्षेत्र का नियमन कौन करता है?

एलआईसी का प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

एलआईसी का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

भारत में बीमा की शुरुआत कब हुई थी?

देश का सबसे बड़ा बीमा कंपनी कौन है?

भारत का सबसे पहला बीमा कंपनी कौन है?

Post a Comment