देश की 10 प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंकों के नाम (Names Of 10 Major Nationalized Banks Of The Country)

देश की 10 प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंकों के नाम (Names Of 10 Major Nationalized Banks Of The Country) - भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक महाराष्ट्र है, लेकिन कुछ वर्ष पहले तक भारत में कुल राष्ट्रीयकृत बैंक 21 थे, परंतु भारतीय सरकार ने हाल ही में राष्ट्रीयकृत बैंकों को एक दूसरे बैंक में विलय कर दिया है जिसके बाद वर्तमान समय में भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या 12 हो चुकी है । सरकार ने राष्ट्रीयकृत बैंकों को एक दूसरे बैंक के साथ मर्ज क्यों किया इसपर चर्चा की जाये तो सरकार का कहना था एक राष्ट्रीयकृत बैंक को दूसरे राष्ट्रीयकृत बैंक के साथ मर्ज करने से राष्ट्रीयकृत बैंकों को मज़बूती मिलेगी और देश के आर्थिक विकास में आएगी ।



देश की 10 प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंकों के नाम (Names Of 10 Major Nationalized Banks Of The Country)
देश की 10 प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंकों के नाम (Names Of 10 Major Nationalized Banks Of The Country)




विलय से पुर्व भारत में कुल राष्ट्रीयकृत बैंकों के नाम - Names Of Total Nationalized Banks In India


1. भारतीय स्टेट बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1955


2. बैंक ऑफ इंडिया- राष्ट्रीयकरण- 1969


3. पंजाब नेशनल बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


4. बैंक ऑफ बड़ौदा- राष्ट्रीयकरण- 1969


5. देना बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


6. यूको बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


7. केनरा बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


8. यूनाइटेड बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


9. सिंडिकेट बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


10. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- राष्ट्रीयकरण- 1969


11. इलाहाबाद बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


12. इंडियन बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


13. इंडियन ओवरसीज बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1969


14. बैंक ऑफ महाराष्ट्र- राष्ट्रीयकरण- 1969


15. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया- राष्ट्रीयकरण- 1969


16. आंध्रा बैंक - राष्ट्रीयकरण- 1980


17. कारपोरेशन बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1980


18. न्यू बैंक ऑफ इंडिया- राष्ट्रीयकरण- 1980


19. ओरिएंटल बैंक ऑफ इंडिया- राष्ट्रीयकरण- 1980


20. पंजाब एंड सिंध बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1980


21. विजया बैंक- राष्ट्रीयकरण- 1980



वर्तमान में भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या - Presently Number Of Nationalized Banks In India


1. भारतीय स्टेट बैंक - State Bank Of India


2. पंजाब नेशनल बैंक - Punjab National Bank


3. बैंक ऑफ बड़ौदा - Bank Of Baroda


4. केनरा बैंक - Canara Bank 


5. यूनियन बैंक - Union Bank 


6. इंडियन बैंक - Indian Bank 


7. बैंक ऑफ इंडिया - Bank Of India 


8. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - Central Bank 


9. इंडियन ओवरसीज बैंक - Indian Overseas


10. पंजाब एंड सिंध बैंक - Punjab Syndh Bank 


11. बैंक ऑफ महाराष्ट्र - Bank Of Maharashtra


12. यूको बैंक - Uco Bank 



ये भी जानिए:-


भारत में कुल कितने प्राइवेट बैंक है?

भारत में कुल कितने सरकारी बैंक है?

भारत में कुल कितने विदेशी बैंक है?

भारत में कुल कितने व्यापारिक बैंक है?

भारत में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post