भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण पहली बार कब किया गया? इसपर बात किया जाए तों भारत में वर्तमान समय तक बैंकों का राष्ट्रीयकरण चार चरणों में किया गया है, भारत में सबसे पहला चरण में आजादी के उपरांत एकमात्र भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण 1 जनवरी 1949 में और द्वितीय चरण में भारतीय स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकरण 1 जुलाई 1955 में किया गया था, एवं तीसरी चरण में हरित क्रांति के बाद इंदिरा गांधी द्वारा बड़े पैमाने पर 14 बडें निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण 19 जुलाई 1969 को और इसी तरह फिर से एक बार राजीव गांधी द्वारा चौथी चरण में 6 बड़े निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण 15 अप्रैल 1980 में किया गया । आईयें अब जानने की कोशिश करतें है 1969 और 1980 में कौन-कौन सी बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ एवं सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के नाम क्या था?
भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण पहली बार कब किया गया? |
19 जुलाई 1969 में राष्ट्रीयकरण कियें गए सभी बैंकों के नाम-
1. सेंट्रल बैंक (Central Bank)
2. बड़ौदा बैंक (Baroda Bank)
3. देना बैंक (Dena Bank)
4. यूको बैंक (Uco Bank)
5. केनरा बैंक (Canara Bank)
6. यूनाइटेड बैंक (United Bank)
7. सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank)
8. यूनियन बैंक (Union Bank)
9. इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank)
10. इंडियन बैंक (Indian Bank)
11. बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India)
12. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
13. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra)
14. इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
15 अप्रैल 1980 में राष्ट्रीयकरण कियें गए बैंकों के नाम-
1. आंध्रा बैंक (Andhra Bank)
2. कारपोरेशन बैंक (Corporation Bank)
3. न्यू बैंक ऑफ इंडिया (New Bank Of India)
4. ओरिएंटल बैंक (Oriental Bank)
5. विजया बैंक (Vijaya Bank)
6. पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab And Syndh Bank)
वर्तमान में भारत में कुल राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या-
कुछ वर्ष पूर्व तक भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या 21 थी परंतु हाल ही में भारतीय सरकार राष्ट्रीयकृत बैंकों को मजबूती प्रदान एवं भारतीय अर्थ-व्यवस्था में गति लाने हेतु एक दूसरे में विलय भी किया गया है, इसलिए वर्तमान में राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या 12 हो चुकी है जिसका नाम निम्नलिखित प्रकार है-
1. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India)
2. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
3. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda)
4. केनरा बैंक (Canara Bank)
5. यूनियन बैंक (Union Bank)
6. इंडियन बैंक (Indian Bank)
7. यूको बैंक (Uco Bank)
8. बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India)
9. सेंट्रल बैंक (Central Bank)
10. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra)
11. इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
12. पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab And Syndh Bank)
ये भी जानिए:-
भारत में कुल कितने प्राइवेट बैंक है?
भारत में कुल कितने सरकारी बैंक है?
Post a Comment