6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था? और इन 6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किसने किया? इसपर बात किया जाए तो पहली बार प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा बड़े पैमाने पर 1969 में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया ठिक इसी प्रकार दूसरी बार 15 अप्रैल 1980 में पुर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नक्से कदम पर चलते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा भी 6 बड़े निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया । अब यदि बात करें आखिर इतनी बड़ी संख्या में बैंकों का राष्ट्रीयकरण क्यों किया जा रहा था? तो इसका मुख्य कारण ये था कि आजादी प्राप्ती के बाद सरकार चाह रही थी देश के बड़े निजी बैंक कृषि, लघु व मध्यम उद्योग, छोटे व्यापारियों और आम जनों को सरल शर्तो पर ऋण उपलब्ध करें जिससे की देश का विकास रफ्तार से हो सके, लेकिन निजी क्षेत्र के बैंक केवल लाभ कमाने के उद्देश्य से खासकर धनपतियो को बैंकिंग सेवाए उपलब्ध करा रहे थे । इसलिए पहले चरण में इंदिरा गांधी द्वारा 1969 में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण और फिर दूसरी चरण में प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा 15 अप्रैल 1980 को 6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था । सरकार द्वारा बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने का मुख्य उद्देश्य ये था कि बैंकों का कमान हाथो में लेकर देश में तेजी से विकास हेतु कृषि, लघु व मध्यम उद्योग, छोटे व्यापारियों और आम जनों को सरल शर्तो पर ऋण दिया जा सके । 15 अप्रैल 1980 में कौन-कौन से बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ, आईयें 1980 में राष्ट्रीयकरण किये गए बैंकों के नाम जानतें है-



6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था?
6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था?



1980 में राष्ट्रीयकरण किये गए बैंकों के नाम - Names Of Banks Nationalized In 1980


1. आंध्रा बैंक (Andhra Bank)


2. कारपोरेशन बैंक (Corporation Bank)


3. न्यू बैंक ऑफ इंडिया (New Bank Of India)


4. ओरिएंटल बैंक (Oriental Bank)


5. विजया बैंक (Vijaya Bank)


6. पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab And Syndh Bank



ये भी जानिए:-


राष्ट्रीयकृत बैंक किसे कहते हैं?

बैंकों का राष्ट्रीयकरण क्या है?

बैंकों का निजीकरण क्या है?

बैंकों का सरकारीकरण क्या है?

भारतीय स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

बैंकों का राष्ट्रीयकरण पहली बार कब हुआ

1969 में कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ?

बैंकों का राष्ट्रीयकरण किसने किया था?

बैंकों के राष्ट्रीयकरण के लाभ और हानि

बैंकों के निजीकरण के लाभ और हानि

हरित क्रांति के बाद कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ?

Post a Comment