आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास किसी न किसी बैंक में अकाउंट जरूर होता है यदि आपका भी किसी बैंक में अकाउंट है तो अवश्य ही आपको IFSC, MICR, SWIFT CODE के विषय में जानना चाहिए क्योंकि यह तीनो कोड बैंको की है और इसका इस्तेमाल पैसो के लेन-देन मे किया जाता है इन कोड के बिना पैसो का आदान-प्रदान करना असंभव है इसलिए आज के डिजीटल माहौल में यदि आपका किसी बैंक में अकाउंट है और अकाउंट होने का फायदा उठाना चाहते है तो बैंकिंग से संबंधित छोटी छोटी जानकारी रखना बेहद महत्वपूर्ण है तभी आप बेहतरीन ढंग से बैंकिंग सिस्टम को समझ पाएंगे! चलिए बिना टाईम गवाए मुद्दे पर बात करते है और विस्तार से जानते है IFSC, MICR और SWIFT कोड क्या होता है इसका क्या उपयोग है!



IFSC, MICR और SWIFT कोड क्या होता है?



ये भी पढे- RTGS क्या होता है?

ये भी पढे- NEFT क्या होता है?

ये भी पढे- IMPS क्या होता है?




IFSC, MICR, SWIFT कोड क्या होता है?


बैंको की यह तीनो कोड क्या है इसका उपयोग किस काम मे किया जाता है नीचे एक एक करके इन सभी कोड के बारे मे आपके समक्ष बताने की कोशिश करते है संपूर्ण आर्टिकल को अवश्य पढे तभी इन सभी कोड के विषय मे समझ सकेंगे!



IFSC का फूल फार्म



Ifsc का फूल फार्म इंडियन फाईनेंस सिस्टम कोड होता है जिसे हिंदी मे भारतीय वित्तीय प्रणाली संहिता भी कहा जाता है यह प्रत्येक बैंक ब्रांच का यूनिक कोड होता है!



IFSC CODE क्या होता है?



प्रत्येक भारतीय बैंक अपने खाताधारको को उसके खाते पर खाता नंबर के साथ-साथ आईएफएससी कोड मुहैय्या कराता है आईएफएससी कोड की बात किया जाए तो जिस तरह से आपके घर के लोकेशन का पोस्टल कोड होता है ठिक उसी प्रकार कौन सी बैंक कहा पर स्थित है उसके लिए आईएफएससी कोड होता है!



IFSC CODE के उपयोग क्या है?



जिस तरह से कोई व्यक्ति आपके घर पर डाक द्वारा पत्र भेजता है उस क्रम मे पोस्टल कोड एड्रेस के रूप मे देना जरूरी होता है डाक विभाग जान पाता है यह पोस्टल कोड कौन से एरीया के है तभी सही जगह और सही आदमी के पास पत्र पहूचा देता है अब यदि आईएफएससी कोड की बात करे तो यह भी पोस्टल कोड की तरह ही काम करता है सुनिश्चित हो पाता है कौन से बैंक है और कौन सी जगह पर उपस्थित है आईएफएससी कोड का इस्तेमाल एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर करने के लिए उपयोग किया जाता है!



IFSC CODE कैसे पता करे



अपना बैंक का Ifsc कोड पता करने के बैंक का पासबुक चेक करे अवश्य ही कोड कार्ड पर उपस्थित मिल जाएगा यदि पासबुक पर कोड नही है तो नीचे दिये गए लिंक पर जाकर अपना बैंक का आईएफएससी कोड पता करे! Click IFSC CODE SEARCH





MICR कोड का फूल फाॅर्म हिंदी और इंग्लिश


इंग्लिश में MICR का फूल फाॅर्म "Magnetic Ink Character Recognition" होता है एवं हिंदी में एमआईसीआर का फूल फाॅर्म चुंबकीय स्याही चरित्र पहचान होता है!


MICR CODE क्या होता है?


सभी बैंक का एमआईसीआर कोड 9 नंबर का होता है यह कोड बैंक पासबुक या चेक पर देखने को मिल जाता है! एमआईसीआर 9 नंबर कोड को यदि समझा जाए तो इनमे पहले का तीन संख्या शहर को दर्शाता है जबकि अगली बीच का तीन संख्या कौन सा बैंक है उसकी जानकारी एवं अंत का तीन संख्या उस बैंक के ब्रांच के संबंध मे जानकारी उपलब्ध कराता है! चेक पर एमआईसीआर कोड विशेष मैग्नेटिक स्याही से लिखा होता है इसलिए फ्राड मामलो को तुरन्त मैग्नेटिक स्कैनर के द्वारा आसानी से पहचाना जा सकता है!


जानिए CODE कोड के उपयोग क्या है?


जैसा की आपको पता होगा जिस तरह से हमलोग किसी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे भेजने के लिए उस व्यक्ति का बैंक अकाउंट नंबर और खासकर IFSC कोड की जरूरत होती है ठिक उसी प्रकार MICR कोड भी किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए उपयोग किया जाता है मगर इस कोड को हमलोग नही बैंक कर्मचारी द्वारा उपयोग किया जाता है मतलब MICR कोड चेक पर उपस्थित होता है एवं इस कोड को स्कैनिंग के दौरान ही बैंक कर्मचारी पता लगा पाता है किस बैंक ब्रांच का चेक है सही है या गलत मतलब बैंक कर्मचारी MICR CODE के जरिए चेक का विवरण देख पाता है तभी चेक क्लियर करता है!


MICR कोड कैसे पता करे!


जी हां यदि आप अपने बैंक ब्रांच से संबंधित MICR कोड देखना चाहते है तो यह कोड आपके बैंक पासबुक पर देखने को मिल जाएगे या अपने अकाउंट के लिए चेक बुक ले रखे है तो चेक पर अवश्य ही मौजूद होता है!





Swift कोड फुल फॉर्म इंन हिंदी


SWIFT फुल फॉर्म इंन हिंदी "वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाईनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन" होता है इसके फुल फॉर्म से पता चलता है ये एक प्रकार का ऐसा नेटवर्क है जो पुरी दूनिया के वित्तीय और गैर वित्तीय संस्थानो को एक- दूसरे से जोड़ता है!


Swift कोड क्या होता है?


Swift कोड का इस्तेमाल इंटरनेशनल स्तर पर पैसे भेजने के लिए किया जाता है यह कोड क्रमश 8 से लेकर 11 Characters के होता है नीचे Swift कोड के उदाहरण समझे!


SWIFT CODE-  XXXXXXXXXXX


बैंक कोड- प्रथम 4 Letter शार्ट कोड में बैंक का नाम दिया गया होता है!


कंट्री कोड- उसके बाद 2 Letter कोड से पता चलता है ये बैंक किस देश का है!


लोकेशन कोड- तीसरा 2 डिजीट नंबर लोकेशन कोड होता है जो की Letter या Number मे हो सकते है इससे बैंक की हेड आफ़िस का पता चलता है!


ब्रांच कोड- अंत मे 3 डिजीट नंबर होता है जिससे पता चल जाता है बैंक के कौन सी ब्रांच का कोड है!



Swift कोड के उपयोग क्या है?


दोस्तो शायद आपको पता होगा भारत के अंदर किसी के बैंक अकाउंट मे पैसे भेजने के लिए Ifsc कोड की जरूरत होती है लेकिन इंटरनेशनल स्तर पर भारत से किसी दूसरे देश के बैंक अकाउंट मे या दूसरे देश से भारत के किसी बैंक ब्रांच के अकाउंट मे पैसे भेजने के लिए Swift कोड की अत्यंत आवश्यकता होती है Swift कोड के बिना इंटरनेशनल स्तर पर किसी के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना लगभग असंभव है! आजकल Swift कोड के महत्व की बात किया जाए तो इस कोड के बारे मे आनलाईन यूट्यूब चैनल और वेबसाईट पर गूगल एडसेंस का विज्ञापन चलाते है वे लोग Swift कोड के विषय मे अच्छे से परिचित है क्योंकि अपनी कमाई गूगल विज्ञापन नेटवर्क से लेने के लिए गूगल एडसेंस अकाउंट मे बैंक अकाउंट नंबर के साथ Swift कोड ऐड करना अनिवार्य होता है उसके बाद ही गूगल विज्ञापन नेटवर्क द्वारा बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर किये जाते है!


अपना बैंक ब्रांच का Swift Code कैसे पता करें?


गूगल सर्च मे कुछ वेबसाइट है जिसपर जाकर बैंक का नाम, शहर, जिला, गांव सेलेक्ट करने के उपरांत आपके बैंक ब्रांच का Swift Code मिल जाएगा लेकिन याद रखे इंटरनेट पर सभी चीजे सही नही होता ऐसे भी आज के समय मे सरकार के निर्देशानुसार कुछ बैंक एक दूसरे से मर्ज हुआ है जिसके कारण Ifsc कोड हो या Swift कोड बदल दिया गया है ऐसे में यदि आपको गूगल सर्च द्वारा पुराना कोड प्राप्त हो जाए तो समझ सकते है क्या हो सकता है इसलिए मै अपने स्तर से कहना चाहूँगा आप अपने बैंक मे जाए और बैंक के कर्मचारी से पूंछ ले आपको अपने बैंक ब्रांच का Swift कोड प्राप्त हो जाएगा!


बैंक ब्रांच में Swift Code Available नही है तो क्या करें?


शहर के बैंको का Swift कोड आसानी से प्राप्त हो जाता है लेकिन गांव एरिया के कुछ बैंको मे Swift Code Available नही होता है ऐसे मे परेशान होने की कोई जरूरत नही आपका जिस बैंक ब्रांच मे अकाउंट है वही बैंक अगर नजदीक मे है और वहां Swift Code Available है तो उस बैंक का Swift कोड उपयोग कर सकते है!

Post a Comment