क्रेडिट कार्ड के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए (Credit Card Ke Liye Cibil Score Kitna Hona Chahiye) वर्तमान समय में सभी लोगो को जरूर पता होनी चाहिए । क्योंकि आज-कल देखा जाए तो, ज़्यादा क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्तियों को वित्तीय रूप से लोन/क्रेडिट बिल चुकाने में सक्षम माना जाता है । इसलिए उनकी लोन/क्रेडिट कार्ड आवेदन मंज़ूर होने की संभवना भी ज़्यादा होती है । अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने का मन बना लिया है तो, ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है । इस आर्टिकल में जानकारी मौजूद है क्रेडिट कार्ड लेने के लिए न्यूनतम क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए ।
क्रेडिट कार्ड के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए |
क्रेडिट कार्ड के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए
क्रेडिट कार्ड के लिए सिबिल स्कोर 900 के आस पास होना बेहद अच्छा माना जाता है । हालाँकि, अधिकतर बैंक लोन एवं क्रेडिट कार्ड अप्रूवल के लिए न्यूनतम 750 या इससे अधिक क्रेडिट स्कोर को बेहतर मानते हैं । अगर किसी व्यक्ति का 750 या इससे अधिक सिबिल स्कोर होता है तो उनका लोन/क्रेडिट कार्ड आवेदन को मंजूर कर लिया जाता है ।
किस क्रेडिट स्कोर का क्या अर्थ है?
क्रेडिट स्कोर कम और ज्यादा होने का अर्थ निम्नलिखित प्रकार है, जो की यह स्कोर एक्सपेरियन क्रेडिट ब्यूरो के अनुसार है ।
स्कोर अर्थ
300-579 बहुत खराब स्कोर
580-669 उचित स्कोर
670-739 अच्छा स्कोर
740-799 बहुत अच्छा स्कोर
800-850 आउटस्टैंडिंग स्कोर
विभिन्न क्रेडिट ब्यूरो की सिबिल रेंज क्या है?
हमने आपको ऊपर विभिन्न क्रेडिट इंफार्मेशन कंपनियों के बारे में जानकारी दी । नीचे विभिन्न क्रेडिट ब्यूरो की सिबिल रेंज कितनी है और ये कितने सिबिल स्कोर को अच्छा करार देते हैं । उसकी ब्योरा निम्नलिखित प्रकार है:-
क्रेडिट ब्यूरो क्रेडिट स्कोर रेंज सिबिल स्कोर
ट्रांसयूनियन 300-900 750 से अधिक
एक्सपेरियन 300-850 700 से अधिक
इक्वीफैक्स 300-850 700 से अधिक
अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें
नीचे दिए गए निम्नलिखित वेबसाइट पर जाकर सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं:-
Cibil.com
Paisabazar.com
Wishfin.com
Bajajfinserv.in
Paytm app & Website
BankBazar.com
FAQ
क्या 720 एक अच्छा सिबिल स्कोर है?
जी हाँ, 750 या उससे ज़्यादा का सिबिल स्कोर को अच्छा माना जाता है ।
क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर क्या है?
क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर 650 से लेकर औसत 750 है ।
ये भी जानिए:-
क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्तें
क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे मिलता है?
क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाये?
क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान?
क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है?
क्रेडिट कार्ड से क्या क्या खरीद सकते हैं?
SBI क्रेडिट कार्ड पर ब्याज कितना लगता है?
Post a Comment