पोस्ट ऑफिस में आरडी पर कितना ब्याज मिलता है (Post Office Main RD Par Kitna Byaj Milta Hai) इसके बारे में अधिकांश लोग जानना चाहते हैं । क्योंकि पोस्ट ऑफिस भारत सरकार द्वारा संचालित संस्था है, जहाँ पर वर्तमान समय में अन्य बैंकों के अपेक्षा रिकरिंग डिपॉजिट पर अधिक से अधिक ब्याज दिया जा रहा है । कोई भी भारतीय व्यक्ति पोस्ट ऑफिस आरडी योजना के तहत प्रत्येक महीने एक निश्चित राशि 05 वर्षो तक जमा करने के दौरान उच्च ब्याज दर अर्जित कर सकता है । अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी की ब्याज दर के बारे में जानने आये हैं तो पूरी लेख जरूर पढे, इस लेख में पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट की ब्याज दर के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खोलने की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है ।
पोस्ट ऑफिस में आरडी पर कितना ब्याज मिलता है? |
पोस्ट ऑफिस में आरडी पर कितना ब्याज मिलता है?
वर्तमान समय में पोस्ट ऑफिस में आरडी पर प्रतिवर्ष 6.5% ब्याज मिल रहा है । यह अकाउंट न्यूनतम 100 रूपए महीने से शुरू किया जा सकता है । जबकि मैच्योरिटी 05 वर्षो की होती है । मैच्योरिटी पूरी हो जाने के उपरांत खाताधारक चाहें तो फिर से एक बार 05 वर्ष के लिए बढ़ा सकता है । अर्थात अपनी मर्ज़ी से 10 वर्ष तक आरडी अकाउंट को आगे तक चलाकर ब्याज हासिल कर सकता है ।
पोस्ट ऑफिस आरडी में 1000 रूपए जमा करने पर कितना मिलेगा?
पोस्ट ऑफिस आरडी में प्रत्येक महीने 1000 रुपए जमा करने पर 5 साल के बाद कुल 70 हजार 991 रुपए मिलते हैं । उदाहरण के तौर पर कुल जमा और कुल ब्याज का हिसाब-किताब नीचे समझ सकते हैं:-
प्रत्येक महीने जमा - 1000 रूपए
05 वर्ष में कुल जमा - 60000 रूपए
कुल जमा पर 6.5% ब्याज दर - 10991 रूपए
जमा और ब्याज मिलाकर - 70991 रूपए मिलेंगे
पोस्ट ऑफिस आरडी में 2000 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा?
पोस्ट ऑफिस आरडी में प्रत्येक महीने 2000 रुपए जमा करने पर 5 साल के बाद कुल 01 लाख 41 हज़ार 982 रुपए मिलते हैं । उदाहरण के तौर पर कुल जमा और कुल ब्याज का हिसाब-किताब नीचे समझ सकते हैं:-
प्रत्येक महीने जमा - 2000 रूपए
05 वर्ष में कुल जमा - 120000 रूपए
कुल जमा पर 6.5% ब्याज दर - 21982 रूपए
कुल जमा और ब्याज मिलाकर - 141982 रूपए मिलेंगे
पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट कैसे खोलें?
पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट आफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरिको से खुलवाया जा सकता है । आफलाइन आरडी अकाउंट खोलने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ों के साथ पोस्ट ऑफिस के नजदीकी शाखा में जाना होगा, जहां पर कर्मचारी द्वारा खोल दिया जाता है । जबकि पोस्ट ऑफिस में आनलाइन आरडी अकाउंट खोलने के लिए नेटबैंकिंग की सहायता ले सकते हैं ।
FAQ
क्या पोस्ट ऑफिस की आरडी में निवेश करना सुरक्षित है?
जी हां, पोस्ट ऑफिस की आरडी में निवेश करना सुरक्षित है, क्योंकि पोस्ट ऑफिस एक सरकारी संस्था है, और यह योजना भारत सरकार द्वारा संचालित है ।
क्या पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन आरडी अकाउंट खोल सकते हैं?
जी हाँ, पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन नेटबैंकिंग के माध्यम से आरडी अकाउंट खोल सकते हैं ।
पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट खोलने के लिए न्यूनतम डिपॉजिट राशि क्या है?
पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट खोलने के लिए न्यूनतम डिपॉजिट राशि 100 रूपए है ।
पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट खोलने के लिए अधिकतम डिपॉजिट राशि क्या है?
पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट खोलने के लिए अधिकतम डिपॉजिट राशि की सीमा निर्धारित नही है ।
ये भी जानिए:-
पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें?
पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट कैसे खोलें?
पोस्ट ऑफिस की सबसे अच्छी स्कीम क्या है?
पोस्ट ऑफिस में एफडी पर कितना ब्याज मिलता है?
पोस्ट ऑफिस में चालू खाते में कितना ब्याज मिलता है?
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज मिलता है?
पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए क्या-क्या डाक्यूमेंट चाहिए
Post a Comment