किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए (Kisan Credit Card Ke Liye Kitni Jamin Honi Chahiye) जानने आये हैं तो सबसे पहले बताना चाहुंगा, सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत अगस्त 1998 में किया गया था, जिसके तहत किसानों को उनके जमीन के आधार पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है । जो की यह राशि जिला स्तरीय तकनीकी समिति द्वारा तय की जाती है । अर्थात जिला स्तरीय तकनीकी समिति द्वारा तय की गई दरों के आधार पर बैंक, नाबार्ड बैंक किसान की जमीन पर किसान क्रेडिट कार्ड ऋण की राशि निर्धारित करता है । आईंये इस लेख में विस्तारपूर्वक जानते हैं किसान क्रेडिट कार्ड कितनी जमीन चाहिए, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता कौन-कौन है और किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से है एवं इसके साथ में जानेंगे किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें ।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए |
किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कितनी जमीन चाहिए?
देश के सर्वोच्च बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक और शिर्षतम बैंक राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के मुताबिक किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसी प्रकार का न्यूनतम जमीन की सीमा निर्धारित नही है, अर्थात कम से कम जमीन वाले किसान भी इस कार्ड को बनवा सकता है । और इसके अलावे बटाई या पट्टे पर लिया हुआ जमीन पर भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाये जा सकते हैं ।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितना जमीन पर कितना लोन मिलता है?
बैंक द्वारा जिला स्तरीय तकनीकी समिति द्वारा निर्धारित आंकड़ों के अनुसार ही जमीन पर किसान क्रेडिट कार्ड लोन की राशि निर्धारित की जाती है । यानी किसान द्वारा बोई जाने वाली रबी एवं खरीफ की फसलों पर जिला स्तरीय तकनीक समिति द्वारा प्रति बीघा ऋण की राशि निर्धारित किया जाता है । जैसे की- गेहूं के लिए ₹20000 प्रति बीघा ऋण प्राप्त किया सकता है । अर्थात किसान के उपजाऊ जमीन पर किसान क्रेडिट कार्ड लोन निर्धारित होता है । अगर किसान के पास आधा बीघा (1/2) जमीन भी है, तो इस किसान क्रेडिट कार्ड ऋण ले सकता है ।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के पात्रता
सीमांत किसान इस योजना के प्रथम पात्र हैं ।
आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 75 वर्ष तक होनी चाहिए ।
60 वर्ष से अधिक उम्र वालो के लिए सह-आवेदक का होना अनिवार्य है ।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कम से कम आधा बीघा (1/2 बीघा) उपजाऊ जमीन होना आवश्यक है ।
पट्टेदार और काश्तकार किसान भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है ।
मत्स्य पालन करने वाले लोग भी इस योजना के अंतर्गत आते है, और इसका लाभ ले सकते हैं ।
किसान क्रेडिट कार्ड के दस्तावेजों की आवश्यकता
1. बैंक से प्राप्त किसान क्रेडिट आवेदन फाॅर्म ।
2. आवेदक का पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो ।
3. पहचान एवं निवास प्रमाण (आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इनमें से एक) ।
4. राजस्व प्राधिकरण द्वारा सत्यापित भूमि जोत प्रमाण पत्र और बोई गई फसलों की जानकारी ।
5. तीन लाख से अधिक के ऋण के लिए सुरक्षा दस्तावेज आदि की आवश्यकता ।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई निम्नलिखित तरीको से किया जा सकता है:-
1. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आफलाइन अप्लाई करें
नजदीकी ग्रामीण बैंक या कृषि से संबंधित बैंक शाखा में जाकर कर्मचारी से इस योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करें ।
अच्छी तरह जानकारी हासिल करने के बाद बैंक कर्मचारी से किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन फार्म लेकर, उसमें सही-सही जानकारी भरें ।
किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन फाॅर्म को भरने के पश्चात उसके साथ सभी जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करें, और बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें ।
बैंक अधिकारी आपके द्वारा दी गई आवेदन को जांच करेगा । और किसान क्रेडिट कार्ड योजना के पात्र होने पर किसान क्रेडिट कार्ड बना देगा ।
2. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है । अर्थात आनलाईन इस वेबसाइट पर लाॅगिंग और पासवर्ड बनाने और जरूरी दस्तावेज को सबमिट करना होता है । इस प्रक्रिया में भी पात्रता पाये जाने पर बैंक की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड बना दिया जाता है ।
FAQ
किसान क्रेडिट कार्ड लोन की राशि कौन निर्धारित करता है?
किसान क्रेडिट कार्ड लोन की राशि जिला स्तरीय तकनीक समिति द्वारा निर्धारित किया जाता है ।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कम से कम कितनी जमीन चाहिए?
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कम से कम आधा बीघा (1/2 बीघा) उपजाऊ जमीन होना आवश्यक है । और यदि जिन किसानों को पीएम किसान निधि योजना से अनुदान प्राप्त हो रहा है, तो उनको तुरंत किसान क्रेडिट कार्ड लोन उपलब्ध हो सकता है ।
1 एकड़ जमीन पर कितना लोन मिलता है?
किसानो को कितना जमीन पर कितना लोन मिलना चाहिए है, यह राशि जिला स्तरीय तकनीक समिति द्वारा तय की जाती है, अर्थात इस समिति द्वारा तय की गई दरों के आधार पर ही बैंक फसल विवरण को देखकर किसान को मिलने वाला लोन की जानकारी देता है ।
ये भी जानिए:-
एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?
क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है?
क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बनकर आता है?
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
Post a Comment