किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं (Kisan Credit Card Kaise Banwaye) अधिकांश लोग जानना चाहते हैं, क्योंकि किसान क्रेडिट कार्ड योजना भारत सरकार द्वारा लाई गई एक ऐसी योजना है, जिसके तहत किसानों को सामान्य दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है । अगर आप किसान हैं तो अवश्य ही इस योजना का लाभ उठना चाह रहे होगें, यानि किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की सोच रहे होगें । आईंये इस लेख में जानने की कोशिश करते हैं किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है, किसान क्रेडिट कार्ड योजना के पात्रता कौन-कौन है और किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या लगता है ।
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं (Kisan Credit Card Kaise Banwaye) |
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की पात्रता
सीमांत किसान इस योजना के प्रथम पात्र हैं ।
आवेदक की उम्र 18 से 75 वर्ष तक होनी चाहिए ।
60 वर्ष से अधिक उम्र वालो के लिए सह-आवेदक का होना आवश्यक है ।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कम से कम आधा बीघा (1/2 बीघा) उपजाऊ जमीन होना जरूरी है ।
पट्टेदार और काश्तकार किसान भी इस योजना में शामिल हो सकते हैं ।
मत्स्य पालन करने वाले लोग भी इस योजना के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड बना सकते हैं ।
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. बैंक द्वारा प्राप्त किसान क्रेडिट आवेदन फाॅर्म ।
2. आवेदनकर्ता किसान का पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो ।
3. पहचान एवं निवास प्रमाण पत्र के लिए (आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस, इंडियन पासपोर्ट इनमें से एक) ।
4. राजस्व प्राधिकरण द्वारा सत्यापित भूमि जोत प्रमाण पत्र और बोई गई फसलों की जानकारी ।
5. तीन लाख से अधिक के लोन के लिए सुरक्षा दस्तावेज आदि की आवश्यकता ।
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?
किसान क्रेडिट कार्ड निम्नलिखित तरीको से बनवाये जा सकते हैं:-
1. आफलाइन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाये
सबसे पहले नजदीकी ग्रामीण बैंक या कृषि से संबंधित बैंक शाखा में जाकर अधिकारी से इस योजना के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी अच्छे से प्राप्त करें ।
जानकारी हासिल करने के उपरांत बैंक कर्मचारी से किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन फार्म लेकर, उसमें सही-सही जानकारी ले ।
किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन फाॅर्म को भरकर, उसके साथ सभी अनिवार्य दस्तावेजों को संलग्न करें, और बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें ।
बैंक अधिकारी आपके द्वारा दी गई दस्तावेजों को जांच करेगा । और किसान क्रेडिट कार्ड योजना के पात्र होने पर किसान क्रेडिट कार्ड बना देगा ।
2. ऑनलाइन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाये
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए सरकार द्वारा संचालित कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर जाये, और उस वेबसाइट पर लाॅगिंग और पासवर्ड बनाने के बाद जरूरी दस्तावेज को सबमिट कर दे । इस प्रक्रिया में भी पात्रता पाये जाने पर बैंक की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड बना दिया जाता है ।
ये भी जानिए:-
एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?
क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है?
क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बनकर आता है?
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलता है?
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी जमीन चाहिए
Post a Comment