यूनियन बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए (Union Bank Me Khata Kholne Ke Liye Kya Kya Chahiye) जानने आये हैं तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है । दोस्तों यूनियन बैंक हमारें देश भारत का सरकारी बैंक है, जिसमें अलग-अलग प्रकार के खाता खुलवाये जा सकते हैं । यदि आपको पहली बार यूनियन बैंक में खाता खुलवाना है तो पूरी लेख को अवश्य पढ़े, इस लेख में आपको विस्तारपूर्वक यूनियन बैंक की जानकारी अर्थात यूनियन बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है, और यूनियन बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट होनी चाहिए संपूर्ण जानकारी मिलेगी ।
यूनियन बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए? |
यूनियन बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए?
यूनियन बैंक में खाता खोलने के लिए निम्नलिखित प्रकार के दस्तावेज चाहिए-
1. आवेदक का पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो
2. आवेदक का पेन कार्ड और बिजली बिल रशीद
3. आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस (इनमें से कोई एक)
4. न्यूनतम राशि (सभी डोकोमेन्ट्स जमा करने वक्त)
5. स्कूल, कॉलेज आईडी कार्ड (नाबालिक खाता हेतू)
यूनियन बैंक में बचत खाता कितने रुपए में खुलता है?
अधिकांश लोग पहली बार किसी बैंक में सेविंग अकाउंट यानि बचत खाता ही खुलवाते हैं, इसलिए यूनियन बैंक में जनधन योजना के अंतर्गत खाता जीरो रूपए में खुलता है, लेकिन यूनियन बैंक में सामान्य बचत खाता चेकबुक के साथ और बिना चेकबुक के नीचे दिए गए निम्नलिखित रूपए में खुलता है-
ग्रामीण शाखा अर्द्ध शहरी शाखा महानगर शाखा
250 रुपए 500 रुपए 1000 रुपए
100 रुपए 250 रुपए 500 रुपए
यूनियन बैंक में नया खाता कैसे खुलता है?
यूनियन बैंक बैंक में नया खाता निम्नलिखित तरीके से खुलता हैं-
आनलाईन- आवेदनकर्ता को यूनियन बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने और खाता के प्रकार चुनने एवं मांगे गए सभी दस्तावेज को सबमिट करने के उपरांत खाता खुलवाया जा सकता है ।
आफलाइन- आवेदनकर्ता को यूनियन बैंक के शाखा में जाकर बैंक से न्यू अकाउंट ओपनिंग फाॅर्म लेने और उस फाॅर्म में अपनी पूरी जानकारी भरने एवं इसके साथ आवश्यक डोकोमेन्ट्स और न्यूनतम राशि बैंक कर्मचारी के पास जमा करने पर नया खाता खुल जाता है ।
ये भी जानिए:-
बचत खाता कितने प्रकार के होते हैं?
बचत खाता के फायदे और नुकसान क्या है?
जीरो बैलेंस खाता कौन सी बैंक में खुलता है?
स्टेट बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?
Post a Comment