शक्तिकांत दास कौन से नंबर के गवर्नर है (Shaktikanta Das Kaun Se Number Ke Governor Hai) इसका संपष्ट उत्तर है, शक्तिकांत दास हमारें देश के सर्वोच्च बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक के 25वें नंबर के गवर्नर है, इन्होंने इस पद का कार्यभार तीन वर्षो के लिए 12 दिसंबर 2018 को संभाला था, जो की 12 दिसंबर 2021 को इनका कार्यकाल पुरी हो जाने के उपरांत भारत सरकार द्वारा शक्तिकांत दास को फिर से आगे तीन वर्षो के लिए कार्यभार दिया गया है । शक्तिकांत दास जी का जन्म 26 फरवरी 1957 को भुवनेश्वर, ओडिशा में हुआ था, और ये तमिलनाडु सरकारों के लिए विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके है, और भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान, वह सीधे तौर पर 8 केंद्रीय बजट तैयार करने में जुड़े रहे । श्री शक्तिकांत दास विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक (एडीबी), न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) और एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (एआईआईबी) में भारत के वैकल्पिक गवर्नर के रूप में भी कार्य किया है । उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मंचों जैसे आईएमएफ, जी20, ब्रिक्स, शार्क, आदि में भारत का प्रतिनिधित्व किया है ।
शक्तिकांत दास कौन से नंबर के गवर्नर है? |
1. भारतीय रिज़र्व बैंक का हेड ऑफिस कहां है?
भारतीय रिज़र्व बैंक का हेड ऑफिस मुबंई, महाराष्ट्र में है ।
2. सर्वप्रथम भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना कहां की गई थी?
सर्वप्रथम भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना 01 अप्रैल 1935 को कलकत्ता में की गई थी, और 1937 में इसका मुख्यालय स्थानांतरित करके मुम्बई में कर दिया गया ।
3. आरबीआई गवर्नर पद का कार्यकाल कितने वर्षो की होती है?
आरबीआई गवर्नर पद का कार्यकाल तीन वर्षो की होती है, हालांकि कुछ परिस्थितियों में आरबीआई अधिनियम, 1934 के तहत भारत सरकार अवधि को बढ़ा सकती है ।
4. आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति कौन करता है?
आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति केंद्र सरकार करती है ।
5. भारतीय रिजर्व बैंक के सबसे पहला गवर्नर कौन थे?
भारतीय रिज़र्व बैंक के सबसे पहला गवर्नर 'ओसबोर्न स्मिथ' थे, ये 01 अप्रेल 1935 से लेकर 30 जून 1937 तक इस पद पर तैनात थे ।
6. शक्तिकांत दास कितने नंबर के गवर्नर है?
शक्तिकांत दास 25वें नंबर के गवर्नर हैं, इन्होंने गवर्नर पद का कार्यभार 12 दिसंबर 2018 को संभाला था ।
ये भी जानिए:-
भारतीय रिज़र्व बैंक गवर्नर की सूची
भारतीय रिज़र्व बैंक के मालिक कौन है?
भारतीय रिज़र्व बैंक के संस्थापक कौन है?
भारतीय रिज़र्व बैंक के मुख्य कार्य क्या है?
भारत में केंद्रीय बैंक की स्थापना कब हुई?
भारतीय रिज़र्व बैंक के पहले गवर्नर कौन थे?
सर्वप्रथम राष्ट्रीय बैंक की स्थापना कहां हुई थी?
Post a Comment