गवर्नमेंट बैंक लिस्ट Government Bank List In India 2024 जानने आये हैं तो शायद आपको अच्छी तरह पता होगा कि, गवर्नमेंट बैंकों पर सरकार का नियंत्रण होता है । आज-कल अधिकांश लोग गवर्नमेंट बैंक में खाता खुलवाना पसंद कर रहे हैं । क्योंकि लोगो का मानना है कि गवर्नमेंट बैंकों की देखरेख सरकार खूद करती है, इसलिए उनका पैसा इन बैंकों में सुरक्षित रहेगा । यदि आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं या प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी करने के लिए गवर्नमेंट बैंक का नाम जानना चाहते हैं तो पूरी आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े । इस आर्टिकल में गवर्नमेंट बैंक कौन कौन से हैं सभी गवर्नमेंट बैंकों के नाम बताया गया है ।
गवर्नमेंट बैंक लिस्ट Government Bank List In India 2024 |
गवर्नमेंट बैंक लिस्ट इन इंडिया Government Bank List In India 2024
वर्तमान भारत में 12 गवर्नमेंट बैंक है जिसका नाम लिस्ट निम्नलिखित प्रकार है-
1. यूको बैंक
2. सेंट्रल बैंक
3. बड़ौदा बैंक
4. यूनियन बैंक
5. केनरा बैंक
6. इंडियन बैंक
7. बैंक ऑफ इंडिया
8. भारतीय स्टेट बैंक
9. पंजाब नैशनल बैंक
10. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
11. पंजाब एण्ड सिंध बैंक
12. इंडियन ओवरसिज बैंक
टॉप टेन गवर्नमेंट बैंक इन इंडिया Top 10 Government Banks In India 2024
1. भारतीय स्टेट बैंक
2. पंजाब नेशनल बैंक
3. बैंक ऑफ बड़ौदा
4. यूनियन बैंक
5. केनरा बैंक
6. यूको बैंक
7. इंडियन बैंक
8. सेंट्रल बैंक
9. बैंक ऑफ इंडिया
10. इंडियन ओवरसीज बैंक
FAQ
भारत में कुल कितने गवर्नमेंट बैंक है?
भारत में कुल 12 गवर्नमेंट बैंक है ।
भारत का सबसे बड़ा गवर्नमेंट बैंक कौन सा है?
भारत स्टेट बैंक भारत का सबसे पुराना और सबसे बड़ा गवर्नमेंट बैंक है ।
गवर्नमेंट बैंक कौन कौन सी है?
यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, बड़ौदा बैंक, यूनियन बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, इंडियन ओवरसिज बैंक है ।
ये भी जानिए:-
Post a Comment