प्राइवेट बैंकों के नाम Private Bankon Ke Naam 2024 की बात किया जाए तो भारत में कुल 21 प्राइवेट क्षेत्र के बैंक है । प्राइवेट बैंक वे वित्तीय संस्थान होते हैं, जिसको प्राइवेट कंपनियों या व्यक्तियों द्वारा संचालित किए जाते हैं । हमारे देश भारत में स्थित सभी प्राइवेट बैंकों का इतिहास बहुत पुराना है और अभी वर्तमान समय में प्राइवेट बैंकों द्वारा बेहतरीन बैंकिंग सेवाएँ प्रदान किया जा रहा है । यदि आप एक भारतीय हैं या किसी प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है । इस आर्टिकल में भारत का प्राइवेट बैंक कौन कौन सा है सभी प्राइवेट बैंकों के नाम जानने को मिलेगा । 



प्राइवेट बैंकों के नाम Private Bankon Ke Naam 2024
प्राइवेट बैंकों के नाम Private Bankon Ke Naam 2024




प्राइवेट बैंकों के नाम Private Bankon Ke Naam 2024


1. यस बैंक

2. बंधन बैंक

3. डीसीबी बैंक

4. धनलक्ष्मी बैंक 

5. फेडरल बैंक

6. इंडसइंड बैंक

7. कर्नाटक बैंक

8. नैनीताल बैंक 

9. सीएसबी बैंक

10. ऐक्सिस बैंक 

11. आरबीएल बैंक

12. करूर वैश्य बैंक

13. एचडीएफसी बैंक 

14. कोटक महिंद्रा बैंक

15. साउथ इंडियन बैंक

16. आईडीबीआई बैंक

17. सिटी यूनियन बैंक

18. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

19. आईसीआईसीआई बैंक

20. जम्मू और कश्मीर बैंक

21. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक



FAQ


भारत में कितने प्राइवेट क्षेत्र के बैंक हैं?


भारत में कुल 21 प्राइवेट क्षेत्र के बैंक है ।



भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट क्षेत्र का बैंक कौन सा है?


एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है ।



भारत का सबसे सुरक्षित प्राइवेट बैंक कौन सा है?


भारत का सबसे सुरक्षित प्राइवेट बैंक एचडीएफसी है ।



टॉप टेन प्राइवेट बैंक इन इंडिया कौन कौन सा है?


टॉप टेन प्राइवेट बैंक इन इंडिया एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बंधन बैंक, डीसीबी बैंक, धनलक्ष्मी बैंक, फेडरल बैंक, इंडसइंड बैंक, सीएसबी बैंक है ।



खाता खोलने के लिए भारत में सबसे अच्छा प्राइवेट बैंक कौन सा है?


खाता खोलने के लिए भारत में सबसे अच्छा प्राइवेट बैंक कोटक महिंद्रा बैंक है ।



ये भी जानिए:-


भारत में कुल कितने केंद्रीय बैंक है?

भारत में कुल कितने सरकारी बैंक है?

भारत में कुल कितने विदेशी बैंक है?

भारत में कुल कितने ग्रामीण बैंक है?

भारत में कितने स्माॅल फाइनेंस बैंक है?

Post a Comment