आरबीआई का औपचारिक उद्घाटन किस वर्ष हुआ था?

आरबीआई का औपचारिक उद्घाटन किस वर्ष हुआ था इसका संपष्ट उत्तर है आरबीआई का औपचारिक उद्घाटन वर्ष 01 अप्रैल 1935 को आरबीआई अधिनियम, 1934 के प्रावधान के अनुसार हुआ था । शुरूआत में आरबीआई का केंद्रीय कार्यालय कोलकाता में स्थापित किया गया था, जिसे वर्ष 1937 में स्थायी रूप से भारत के वित्तीय राजधानी मुंबई में स्थानांतरित किया गया । आरबीआई को लेकर रोचक बात ये है कि इसको स्थापित करने में हिल्टन यंग आयोग का अहम भूमिका था, क्योंकि इसी आयोग के सिफारिश पर ब्रिटिश हुकुमत द्वारा भारत में आरबीआई कि स्थापना किया गया था । आरबीआई भारत का एक सर्वोच्च केंद्रीय बैंक है, जिसके द्वारा आर्थिक और समाजिक विकास के लिए देश में बैंकिंग व्यवस्था की निगरानी के साथ-साथ भारत के करेंसी नोट जारी किये जाते हैं ।




आरबीआई का औपचारिक उद्घाटन किस वर्ष हुआ था?
आरबीआई का औपचारिक उद्घाटन किस वर्ष हुआ था?




FAQ


1. आरबीआई की स्थापना किसके सिफारिश पर हुआ?


आरबीआई की स्थापना हिल्टन यंग आयोग के सिफारिश पर हुआ था, जो की ब्रिटिश द्वारा बनाया गया संस्था था । 



2. आरबीआई के संस्थापक कौन है?


आरबीआई के संस्थापक ब्रिटिश है ।



3. आरबीआई को बैंकों का बैंक क्यों कहा जाता है?


भारत में सभी प्रकार के बैंकों के लिए दिशानिर्देश और कानून आरबीआई बनाती है, इसलिए इसे बैंकों का बैंक कहा जाता है ।



4. आरबीआई का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?


आरबीआई का राष्ट्रीयकरण 01 जनवरी 1949 में हुआ ।



5. आरबीआई का पुराना नाम क्या है?


आरबीआई का पुराना नाम आरबीआई ही था, जिसका फुलफॉर्म रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया है ।



6. आरबीआई का मुख्यालय कहां है?


आरबीआई का मुख्यालय मुबंई भारत में स्थित है ।



7. आरबीआई का मालिक कौन है?


आरबीआई का मालिक भारत सरकार है ।




ये भी जानिए:-


बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?

भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्य क्या है?

आरबीआई के पहले गवर्नर कौन थे?

भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर कौन है?

भारतीय रिज़र्व बैंक के मालिक कौन है?

भारतीय रिज़र्व बैंक के संस्थापक कौन है?

शक्तिकांत दास कितने नंबर के गवर्नर है?

रिज़र्व बैंक और व्यापारिक बैंक में क्या अंतर है?

रिज़र्व बैंक गवर्नर की नियुक्ति कौन करता है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post