विश्व का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है (Vishwa Ka Sabse Bada Bank Kaun Hai) जानने आये हैं तो शायद आपको पता होगा, किसी भी बैंक के बड़े होने की गणना उसके संपत्ति की कीमत से की जाती है । इसलिए संपत्ति की कीमत के अनुसार बात किया जाए तो वर्तमान समय में विश्व का सबसे बड़ा बैंक आईसीबीसी है, जिसका पुरा नाम इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना है । इसकी स्थापना 01 जनवरी 1984 में बीजिंग, चाइना में हुई थी । इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना की शाखाए चीन के अलावा विश्व के अन्य 42 देशों में मौजूद हैं, जिसमे से इस बैंक की एक शाखा हमारे देश के वित्तीय राजधानी मुंबई में भी स्थित है ।



विश्व का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
विश्व का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?




FAQ 


1. दुनिया का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?


दुनिया का सबसे बड़ा बैंक आईसीबीसी बैंक है ।



2. आईसीबीसी बैंक की स्थापना कब हुई?


आईसीबीसी बैंक की स्थापना 01 जनवरी 1984 में हुई थी ।



3. आईसीबीसी का फुलफॉर्म क्या है?


आईसीबीसी का फुलफॉर्म इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना है ।



4. आईसीबीसी बैंक किस देश का बैंक है?


आईसीबीसी बैंक चाइना का बैंक है ।



5. आईसीबीसी बैंक का मुख्यालय कहां है?


आईसीबीसी बैंक का मुख्यालय बीजिंग, चाइना में है ।



6. आईसीबीसी की कुल संपत्ति कितनी है?


आईसीबीसी बैंक की कुल संपत्ति $5,866 बिलियन डॉलर से अधिक है ।



7. आईसीबीसी बैंक में कुल कितने कर्मचारी कार्यरत है?


2022 के मुताबिक आईसीबीसी बैंक में लगभग 4,34,798 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है ।




ये भी जानिए:-


विश्व का सबसे पहला बैंक कौन सा है?

विश्व का सबसे पुराना बैंक कौन सा है?

दुनिया का सबसे अमीर बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे छोटा बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे पहला बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे पुराना बैंक कौन सा है?

Post a Comment