सरकारी और प्राइवेट बैंकों के नाम Names Of Government And Private Banks

आजकल हमारे भारत में सरकारी और प्राइवेट बैंक लोगो को बेहतर बैंकिंग सेवाए प्रदान करा रही है! कुछ लोग अपना पैसा सरकारी बैंक मे जमा करना पसंद करते है क्योंकि वे समझते है सरकारी बैंक में पैसा सुरक्षित रहता है और कुछ लोग प्राइवेट बैंक में जमा करना चाहते है क्योंकि उन्हे अपना जमा पैसे पर बैंक द्वारा ज्यादा से ज्यादा ब्याॅज चाहिए होता है! यदि आप भी ऐसा सोच रहे है तो सबसे कंफ्यूजन दूर करना चाहुंगा आज के टाईम में सरकारी हो या प्राइवेट सभी बैंक में पैसे सुरक्षित रहता है! सभी बैंक लगभग एक समान ही सर्विस प्रदान कराता है बस फर्क की बात किया जाए तो सरकारी बैंक में जमा पैसे पर थोड़ा कम ब्याज दिया जाता है और प्राइवेट बैंक वाले जमा पैसे पर कुछ ज्यादा ब्याॅज देते है! आईये जानते है हमारे देश भारत का सरकारी और प्राइवेट बैंको के नाम क्या है?



सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक के नाम (List)
सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक के नाम (List)



ये भी पढे- एचडीएफसी का फुल फाॅर्म क्या होता है?

ये भी पढे- आईसीआईसीआई का फुल फाॅर्म क्या है?



सरकारी बैंक नाम लिस्ट इन इंडिया


ध्यान रहें कुछ समय पहले कि बात है भारतीय सरकार द्वारा भारत का अर्थ-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कुछ राष्ट्रीयकृत बैंको को एक दूसरे बैंक में विलय कर दिया गया है! इसलिए वर्तमान समय में कौन कौन से सरकारी बैंक है नीचे उसका नाम जान सकते है!


सरकारी बैंक नाम लिस्ट 2024


  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- (राष्ट्रीयकरण)- 1956


  • सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया- (राष्ट्रीयकरण)- 1969


  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- (राष्ट्रीयकरण)- 1969


  • इंडियन ओवरसीज बैंक- (राष्ट्रीयकरण)- 1969


  • पंजाब नेशनल बैंक- (राष्ट्रीयकरण)- 1969


  • बैंक ऑफ इंडिया- (राष्ट्रीयकरण)- 1969


  • बैंक ऑफ बड़ौदा- (राष्ट्रीयकरण)- 1969


  • केनरा बैंक- (राष्ट्रीयकरण)- 1969


  • बैंक ऑफ महाराष्ट्रा- (राष्ट्रीयकरण)- 1969


  • पंजाब एंड सिंद बैंक- (राष्ट्रीयकरण)- 1969


  • इंडियन बैंक- (राष्ट्रीयकरण)- 1969


  • यूको बैंक- (राष्ट्रीयकरण)- 1969



प्राइवेट बैंक नाम लिस्ट 2024


  • ऐक्सिस बैंक


  • बंधन बैंक 


  • कैथोलिक सीरियन बैंक 


  • सिटी यूनियन बैंक


  • डीसीबी बैंक 


  • धनलक्ष्मी  बैंक 


  • फेडरल बैंक


  • एचडीएफसी बैंक 


  • आईसीआईसीआई बैंक 


  • इंदुसिंद बैंक


  • आईडीएफसी बैंक


  • जम्मू एंड कश्मीर बैंक


  • कर्नाटका बैंक


  • करूर वैश्य बैंक


  • कोटक महिंद्रा बैंक


  • लक्ष्मी विलास बैंक


  • नैनीताल बैंक


  • आरबीएल बैंक


  • साऊथ इंडियन बैंक


  • तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक


  • यस बैंक 


  • आईडीबीआई बैंक

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post