भारत में सरकारी बैंक कौन कौन से हैं- इस विषय पर आपके समक्ष चर्चा करना जरूरी बन गया है अधिकांश लोगो को शुरुआत में खाता खुलवाते समय पता नही होता वो प्राइवेट या सरकारी बैंक में खाता ओपेन करवा रहा है! जब से हमारे देश भारत में डिजीटल लेन-देन को सरकार द्वारा बढ़ावा दिया गया तब से लोग जागरूक होने लगे और अब जानने की कोशिश करते है उनका खाता प्राइवेट या सरकारी बैंक में है! खास बात ये है कि सर्वे के अनुसार लोग सरकारी बैंको में अपना पैसा रखना सुरक्षित मानते है इसलिए लोगो को सबसे ज्यादा भरोषा केवल सरकारी बैंक पर ही है! इसलिए इस आर्टिकल में हम केवल सरकारी बैंक के विषय पर ही बात करेंगे! दोस्तो यदि बात किया जाए भारत में सरकारी बैंक कितने है तो कुछ समय पूर्व सरकारी बैंक की संख्या लगभग 20 थी मगर वर्तमान समय में भारतीय सरकार द्वारा कुछ बैंको को एक-दूसरे में विलय करने का निर्णय लिया गया जिसके उपरांत अब सरकारी बैंको की संख्या 12 हो चुकी है! आईये विस्तार से जानते है भारत में कुल कितने सरकारी बैंक है!



भारत में सरकारी बैंक कौन-कौन से है?
भारत में सरकारी बैंक कौन-कौन से है?



ये भी पढे- HDFC का फुल फाॅर्म क्या है?

ये भी पढे- ICICI का फुल फाॅर्म क्या है?




भारत के सभी सरकारी बैंको के नाम लिस्ट


  • आंध्रा बैंक- (राष्ट्रीयकरण)-1980


  • इलाहाबाद बैंक-(राष्ट्रीयकरण)-1969


  • बैंक ऑफ बड़ौदा-(राष्ट्रीयकरण)-1969


  • बैंक ऑफ इंडिया-(राष्ट्रीयकरण)-1969


  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र-(राष्ट्रीयकरण)-1969


  • केनरा बैंक-(राष्ट्रीयकरण)-1969


  • कॉर्पोरेशन बैंक-(राष्ट्रीयकरण)-1980


  • देना बैंक-(राष्ट्रीयकरण)-1969


  • इंडियन बैंक-(राष्ट्रीयकरण)-1969


  • विजया बैंक-(राष्ट्रीयकरण)-1969


  • इंडियन ओवरसीज बैंक-(राष्ट्रीयकरण)-1969


  • ओरिएंटल बैंक-(राष्ट्रीयकरण)-1980


  • पंजाब एंड सिंध बैंक-(राष्ट्रीयकरण)-1969


  • पंजाब नेशनल बैंक-(राष्ट्रीयकरण)-1969


  • भारतीय स्टेट बैंक-(राष्ट्रीयकरण)-1956


  • सिंडीकेट बैंक-(राष्ट्रीयकरण)-1969


  • यूको बैंक-(राष्ट्रीयकरण)-1969


  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया-(राष्ट्रीयकरण)-1969


  • यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इण्डिया-(राष्ट्रीयकरण)-1969


  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया-(राष्ट्रीयकरण)-1969




विलय हुए सभी बैंको के सूची (List)


  • देना बैंक 


  • विजया बैंक 


  • यूनाइटेड बैंक 


  • ओरिएंटल बैंक 


  • सिंडिकेट बैंक 


  • आंध्रा बैंक 


  • कार्पोरेशन बैंक


  • इलाहाबाद बैंक




विलय के बाद सरकारी बैंक नाम लिस्ट 2024


  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया


  • सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया


  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया


  • इंडियन ओवरसीज बैंक


  • पंजाब नेशनल बैंक


  • बैंक ऑफ इंडिया


  • बैंक ऑफ बड़ौदा


  • केनरा बैंक


  • बैंक ऑफ महाराष्ट्रा 


  • पंजाब एंड सिंद बैंक


  • इंडियन बैंक


  • यूको बैंक



भारत का कौन सा बैंक किस बैंक में मर्ज हुआ है?


अनेक लोग है जिनका खाता किसी न किसी बैंक में अवश्य है और वह अपने बैंक के बारे मे जानना चाहते है उनका बैंक किस बैंक से मर्ज हुआ है! इस संबंध में नीचे कुछ प्रमुख उत्तर दिये गए है आप जान सकते है! 



इलाहाबाद बैंक का विलय किस बैंक में हुआ है?


इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में हुआ है। विलय होने के बाद इलाहाबाद बैंक अब इंडियन बैंक के नाम से जाना जाएगा! अब इलाहाबाद बैंक खाताधारको को इंडियन बैंक के माध्यम से सेवाए दी जाएगी!


देना बैंक का विलय किस बैंक में हुआ है?


देना बैंक को बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय कर दिया गया है! अब जितने भी देना बैंक के खाताधारक थे वो बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारक कहलाएंगे!


यूनाइटेड बैंक का विलय किस बैंक में हुआ है?


इस बैंक का विलय पंजाब नेशनल बैंक में किया गया है! यूनाइटेड बैंक के द्वारा जो भी सर्विस दी जा रही थी विलय होने के बाद पंजाब नेशनल बैंक की ओर से मिलने वाली सर्विस दिये जाएगे!


आंध्रा बैंक का विलय किस बैंक में हुआ है?


इस बैंक का विलय भी किया गया है आंध्रा बैंक को यूनियन बैंक के साथ जोड़ा गया है! अब आंध्रा बैंक के खाताधारको को यूनियन बैंक की तरफ से सर्विस दिये जाएगें!


कार्पोरेशन बैंक का विलय किस बैंक में हुआ है?


कार्पोरेशन बैंक एक राष्ट्रीयकृत बैंक था जिसको सरकारी बैंक में ही जोड़ा गया है! आंध्रा के साथ साथ कार्पोरेशन बैंक को भी यूनियन बैंक में विलय किया गया है! 


सिंडिकेट बैंक का विलय किस बैंक में हुआ है?


सिंडिकेट बैंक भी सरकारी बैंक के श्रेणी में था इस बैंक का भी विलय किया गया है! सिंडिकेट बैंक को केनरा बैंक से जोड़ा गया है! अब यह बैंक केनरा बैंक के नाम से जाना जाएगा!


ऑरीएंटल बैंक का विलय किस बैंक में हुआ है?


अप्रैल 2020 में ऑरीएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को पंजाब नेशनल बैंक के साथ जोड़ दिया गया था! अब पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा ही इनके कार्यभार संभाला जाता है!


विजया बैंक का विलय किस बैंक में हुआ है?


देना बैंक और विजया दोनो बैंको का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में किया गया है! अब देना और विजया बैंक के ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से मिलने वाले सर्विस का फायदा उठा पाएगे!

Post a Comment