Swift कोड क्या होता है Swift कोड का फुल फाॅर्म एवं Swift कोड कैसे पता करें इसपर आपके समक्ष विस्तार से चर्चा करने जा रहे है जी हां दोस्तो यदि आपका किसी बैंक में अकाउंट है तो आपके बैंक ब्रांच से संबंधित यह छोटी सी जानकारी बड़े काम का चीज है जिसके बारे में आपको अवश्य पता होनी चाहिए क्योंकि कभी ना कभी आपको Swift कोड की आवश्यकता पर सकती है और आप Swift कोड के बारे मे जानने की कोशिश करेंगे इसलिए इस कोड के विषय मे जान लेना प्रत्येक व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी है जिनका अकाउंट किसी न किसी बैंक में मौजूद है तो चलिए बिना देर किए जानते है Swift कोड क्या होता है Swift कोड के उपयोग एवं अपना बैंक का Swift कोड कैसे पता करें!


Swift Code क्या होता है कैसे पता करें?
Swift Code क्या होता है कैसे पता करें?



ये भी पढे- IFSC कोड क्या होता है?

ये भी पढे- MICR कोड क्या होता है?


Swift कोड फुल फॉर्म इंन हिंदी


SWIFT फुल फॉर्म इंन हिंदी "वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाईनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन" होता है इसके फुल फॉर्म से पता चलता है ये एक प्रकार का ऐसा नेटवर्क है जो पुरी दूनिया के वित्तीय और गैर वित्तीय संस्थानो को एक- दूसरे से जोड़ता है!


Swift कोड क्या होता है?


Swift कोड का इस्तेमाल इंटरनेशनल स्तर पर पैसे भेजने के लिए किया जाता है यह कोड क्रमश 8 से लेकर 11 Characters के होता है नीचे Swift कोड के उदाहरण समझे!


SWIFT CODE-  XXXXXXXXXXX


  • बैंक कोड- प्रथम 4 Letter शार्ट कोड में बैंक का नाम दिया गया होता है!


  • कंट्री कोड- उसके बाद 2 Letter कोड से पता चलता है ये बैंक किस देश का है!


  • लोकेशन कोड- तीसरा 2 डिजीट नंबर लोकेशन कोड होता है जो की Letter या Number मे हो सकते है इससे बैंक की हेड आफ़िस का पता चलता है!


  • ब्रांच कोड- अंत मे 3 डिजीट नंबर होता है जिससे पता चल जाता है बैंक के कौन सी ब्रांच का कोड है!



Swift कोड के उपयोग क्या है?


दोस्तो शायद आपको पता होगा भारत के अंदर किसी के बैंक अकाउंट मे पैसे भेजने के लिए Ifsc कोड की जरूरत होती है लेकिन इंटरनेशनल स्तर पर भारत से किसी दूसरे देश के बैंक अकाउंट मे या दूसरे देश से भारत के किसी बैंक ब्रांच के अकाउंट मे पैसे भेजने के लिए Swift कोड की अत्यंत आवश्यकता होती है Swift कोड के बिना इंटरनेशनल स्तर पर किसी के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना लगभग असंभव है! आजकल Swift कोड के महत्व की बात किया जाए तो इस कोड के बारे मे आनलाईन यूट्यूब चैनल और वेबसाईट पर गूगल एडसेंस का विज्ञापन चलाते है वे लोग Swift कोड के विषय मे अच्छे से परिचित है क्योंकि अपनी कमाई गूगल विज्ञापन नेटवर्क से लेने के लिए गूगल एडसेंस अकाउंट मे बैंक अकाउंट नंबर के साथ Swift कोड ऐड करना अनिवार्य होता है उसके बाद ही गूगल विज्ञापन नेटवर्क द्वारा बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर किये जाते है!


अपना बैंक ब्रांच का Swift Code कैसे पता करें?


गूगल सर्च मे कुछ वेबसाइट है जिसपर जाकर बैंक का नाम, शहर, जिला, गांव सेलेक्ट करने के उपरांत आपके बैंक ब्रांच का Swift Code मिल जाएगा लेकिन याद रखे इंटरनेट पर सभी चीजे सही नही होता ऐसे भी आज के समय मे सरकार के निर्देशानुसार कुछ बैंक एक दूसरे से मर्ज हुआ है जिसके कारण Ifsc कोड हो या Swift कोड बदल दिया गया है ऐसे में यदि आपको गूगल सर्च द्वारा पुराना कोड प्राप्त हो जाए तो समझ सकते है क्या हो सकता है इसलिए मै अपने स्तर से कहना चाहूँगा आप अपने बैंक मे जाए और बैंक के कर्मचारी से पूंछ ले आपको अपने बैंक ब्रांच का Swift कोड प्राप्त हो जाएगा!


बैंक ब्रांच में Swift Code Available नही है तो क्या करें?


शहर के बैंको का Swift कोड आसानी से प्राप्त हो जाता है लेकिन गांव एरिया के कुछ बैंको मे Swift Code Available नही होता है ऐसे मे परेशान होने की कोई जरूरत नही आपका जिस बैंक ब्रांच मे अकाउंट है वही बैंक अगर नजदीक मे है और वहां Swift Code Available है तो उस बैंक का Swift कोड उपयोग कर सकते है!

Post a Comment