एटीएम, डेबिट, क्रेडिट कार्ड क्या होता है इनके बीच क्या अंतर है इसपर हम विस्तार से बात करने जा रहे है क्योंकि दोस्तो आपको भलीभांति पता होगा भारत मे अनगिनत बैंक है ठिक उसी प्रकार कार्ड भी कई तरह के होते है जो कि दिखने मे सारे कार्ड एक जैसे होते है तथा सभी कार्ड का उपयोग लगभग एक समान ही होते है अगर सभी कार्ड के इस्तेमाल कि बात किया जाए तो कार्ड के उपयोग से एटीएम मशीन से कैस निकासी, स्वैप के जरिए पेमेंट, पैसे ट्रांसफर, ऑनलाइन किसी भी तरह के समान ख़रीदारी मे पेमेंट एवं किसी भी तरह के बिल पेमेंट के कामो को आसानी से किया जा सकता है लेकिन एक बात याद रखना जरूरी है भले ही कार्ड एक जैसे दिखते हो उपयोग एक जैसे हो मगर इन सभी कार्ड के बीच कुछ अंतर जरूर है चलिए बिना टाईम गवाए बात करते है एटीएम, डेबिट, क्रेडिट कार्ड क्या है और इनके बीच क्या अंतर है!


एटीएम, डेबिट, क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
एटीएम, डेबिट, क्रेडिट कार्ड क्या होता है?




ये भी पढे- रूपए, वीज़ा, मास्टर डेबिट कार्ड क्या है?

ये भी पढ़े- एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होता है?



एटीएम कार्ड क्या होता है?


कुछ वर्ष पहले बैंको द्वारा एक सामान्य कार्ड जारी किए जाते थे जिसका नाम एटीएम कार्ड रखा गया था क्योंकि उस कार्ड से एटीएम मशीन से पैसे निकाले जाते थे परंतु अब वह सामान्य कार्ड बंद कर दी गई है इसका मुख्य वजह ये है कि उस सामान्य कार्ड से केवल एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते थे उसके अलावा अन्य किसी प्रकार का उपयोग नही था!


डेबिट कार्ड क्या है?


डिजीटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए अब सभी बैंको द्वारा जो कार्ड जारी किए जाते है उसका नाम डेबिट कार्ड रखा गया है डेबिट कार्ड को एटीएम कार्ड भी कहा जाता है क्योंकि इस कार्ड के जरिए एटीएम मशीन से पैसे निकालने के साथ-साथ आनलाईन शापिंग मे पेमेंट, स्वैप मशीन के जरिए बिल पेमेंट, मनी ट्रांसफर एवं विभिन्न प्रकार के कामो मे डेबिट कार्ड का उपयोग से पेमेंट किया जा सकता है डेबिट कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होता है इसलिए अपने खाते का पैसा डेबिट कार्ड के यूज से खर्च किया जाता है, डेबिट कार्ड को पहचानने कि बात किया जाए तो इस कार्ड पर डेबिट के साथ-साथ रूपए, वीज़ा, मास्टर, मैस्ट्रो का Logo लगा हो सकता है तथा डेबिट कार्ड पर कार्ड होल्डर का नाम, सोलह डिजीट नंबर, कार्ड एक्सपाईरी डेट, cvv होता है, डेबिट कार्ड उन्ही लोगो को बैंक द्वारा दी जाती है जिनका बैंक मे खाता मौजूद होता है!


क्रेडिट कार्ड क्या होता है?


ये दिखने मे बिल्कुल डेबिट कार्ड कि तरह दिखता है लेकिन क्रेडिट कार्ड सभी लोगो के पास नही होता यह कार्ड व्यक्ति के इंन्कम प्रूफ के आधार पर बैंक जारी करता है क्रेडिट कार्ड को भी एटीएम कार्ड कहा जाता है क्योंकि इस कार्ड से भी डेबिट कार्ड की तरह एटीएम से कैस निकासी, स्वैप के जरिए पेमेंट तथा आनलाईन किसी भी प्रकार के पेमेंट किये जा सकते है क्रेडिट कार्ड के पहचान कि बात किया जाए तो इस कार्ड पर क्रेडिट के साथ रूपए, वीजा, मास्टर का Logo दर्ज होता है क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता को बैंक एक फिक्स राशि महीने मे उधार खर्च करने के लिए देती है उस फिक्स राशि मे से जितना भी खर्च करेंगे महीने मे बैंक की तरफ से बिल दिया जाता है उस बिल का पेमेंट समय पर क्रेडिट उपयोगकर्ता को करना होता है अन्यथा समय पर बैंक कि तरफ से मिलने वाली बिल पेमेंट नही करने पर बैंक खर्च किये गए राशि पर ब्याज जोड़कर लेती है!


डेबिट और क्रेडिट कार्ड के बीच क्या अंतर है?


  • आपके बैंक खाते मे रखे रूपए को खर्च करने के लिए बैंक की ओर से डेबिट कार्ड जारी जारी किए जाते है मगर क्रेडिट कार्ड व्यक्ति के इनकॉम प्रूफ के आधार पर जारी किये जाते है!


  • डेबिट कार्ड के उपयोग से अपने खाते मे जमा रूपए को खर्च किया जाता है मगर क्रेडिट कार्ड से खर्च बैंक से दी गई उधार रकम को किया जाता है!


  • डेबिट कार्ड से खर्च किये गये रकम पर ब्याज नही लगता क्योंकि अपने खाते मे जमा राशि को खर्च करते है मगर क्रेडिट कार्ड से खर्च किये गये रकम बैंक से उधार लि गई रकम होता है इसलिए समय पर बिल पेमेंट न करने के स्थिति मे खर्च किये गये रकम पर ब्याज देना होता है!

Post a Comment